एंटी एजिंग फेस पैक - रखे चेहरे के निखार को बरकरार
बढ़ती उम्र को लेकर अक्सर महिलायें थोड़ी नर्वस होने लगती है, क्योंकि उन्हें लगता है कि उम्र के साथ साथ उनकी सुंदरता भी धीरे धीरे कम होती चली जाएगी और सबसे बड़ी मुश्किल उनके सामने यह रहती है कि वो चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों को लेकर ज्यादा चिंतित रहने लगती हैं।
आमतौर पर देखा गया है कि महिलाएं प्रायः बाजार जाकर चेहरे से शिकन और झुर्रियों को दूर करने की केमिकल- क्रीम्स ले आती हैं। परन्तु, उनमे से सारी क्रीम्स प्रभावी नहीं होती हैं और कभी कभी छोटे या हल्के ब्रांड की क्रीम्स लगने से चेहरे में नुकसान और दुप्रभाव भी हो जाते हैं। इनमे से कुछ ही ऐसे क्रीम्स होती है, जो कि इसके इलाज के लिए सही होती हैं।
इसलिए चेहरे में निखार को बनाए रखने का सबसे अच्छा तरीका होता है कि घरेलू या घर में बने एंटी फेस-पैक का इस्तेमाल किया जाये, जिससे चेहरे में हानि या कोई दुष्प्रभाव होने की कोई संभावना ना रहे। इतना ही नहीं, घरेलु फेस-पैक को चेहरे पर लगाने से चेहरे की त्वचा और साथ ही साथ आपकी सेहत पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा। अगर आप घरेलू फेस-पैक को बनाने के तरीके जानना चाहते हैं, तो जाने Anti Aging Face Pack in Hindi.
Anti Aging Face Pack in Hindi - साफ़ और चमकती त्वचा के लिए
छाछ, दलिया और तेल का फेस-पैक
- एक कप छाछ में 2 चम्मच दलिया मिलाये।
- इसे कुछ समय तक गरम करें, जब तक ली दलिया नरम न हो जाये।
- अब इस इसमें 2 चम्मच बादाम का तेल और 2 चम्मच जैतून का तेल मिलाये और ठंडा होने दे।
- अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाए और 20 मिनिट तक ऐसे ही रहने दें।
- 20 मिनिट बाद ठन्डे पानी से चेहरा धो लें और सूखने दें।
केले का फेस पैक
केला हमारे शरीर में कोलेजन के उत्पादन को बहुत बढ़ा देता है और इसी वजह से केला त्वचा के उपचार के लिए सबसे अधिक लाभकारी फल माना जाता है। जाने इसे प्रयोग में लाने का तरीका:-- केले से Homemade Anti Aging Face Pack बनाने के लिए एक पका हुआ केला, 4 चम्मच दही और 2 चम्मच शहद लें।
- अब इन्हे अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
- इस पेस्ट को कुछ मिनिट तक गरम करें।
- अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए और 15 मिनिट तक ऐसे ही रहने दें।
- 15 मिनिट बाद अपने चेहरे को गरम पानी से धो लें।
सेब का फेस पैक
- एक सेब ले और इसे पानी में पूरी तरह से उबाल ले।
- ठंडा होने पर सेब से बीज निकाल के अलग कर दें।
- अब सेब को अच्छे से मैश करके एक पेस्ट तैयार कर लें।
- इस पेस्ट में एक चम्मच शहद और एक चम्मच दूध का पाउडर मिल ले।
- अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर मास्क की तरह लगा लें और 15 मिनिट तक ऐसे ही रहने दें।
- 15 मिनिट बाद चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें।
दही और नींबू का फेस-पैक
दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो कि प्राकृतिक रूप से त्वचा को साफ़ कर देता है। Skin Care के लिए जाने इसे प्रयोग में लाने का तरीका:- आधा कप दही ले और उसे नींबू के रस में मिलाये।
- अब इसमें 4 चम्मच जैतून का तेल भी अच्छे से मिला कर एक पेस्ट तैयार कर लें।
- इस पेस्ट को चेहरे पर मास्क की तरह लगा ले और 20 मिनिट तक ऐसे ही रहने दें।
- 20 मिनिट बाद इस मास्क को गुलाब जल से स्पंज की सहायता से साफ़ कर ले।
- त्वचा को पोषण देने के लिए 1 घंटे तक इस पर पानी न लगाए।
आप यह भी पढ़ सकते है:- होम मेड फेस पैक की मदद से त्वचा की सुंदरता बढ़ाये
दही और हल्दी का फेस पैक
- आधा कप दही ले और 2 चम्मच हल्दी का पाउडर इसमें मिला दे।
- इसे अच्छी तरह से मिलाये और पेस्ट तैयार कर ले।
- अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए और 15 मिनिट तक ऐसे ही रहने दे।
- 15 मिनिट के बाद चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें।
जैतून का तेल और नींबू के रस का फेस पैक
- जैतून के तेल और नींबू के रस की बराबर मात्रा ले और दोनों को अच्छे से एक कटोरे में मिलाएं।
- कुछ मिनिट तक इसे गरम करें।
- अब इस पेस्ट को चेहरे पर मास्क की तरह लगाएं और 15 मिनिट तक ऐसे ही रहने दें।
- 15 मिनिट के बाद चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें।
नींबू का रस और दूध की क्रीम का फेस पैक
- एक कप दूध की क्रीम और 4 चम्मच नींबू का रस ले।
- दोनों को अच्छे से मिला कर पेस्ट तैयार कर लें।
- अब इस पेस्ट को चेहरे पर मास्क की तरह लगा लें और सूखने दें।
- सूखने के बाद चेहरे को ठन्डे पानी से धो ले और इसके बाद चेहरे पर मॉश्चराइजर लगा लें।
शहद और चाय के पेड़ का तेल का फेस पैक
- एक चम्मच शहद और 4-5 बूंदे चाय के पेड़ का तेल लें।
- अब इसे अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
- इस पेस्ट को रोज़ाना चेहरे पर मास्क की तरह लगाने से अच्छे परिणाम मिलते हैं।