डिफरेंट हेयर कट से बनाये अपनी अलग पहचान - जाने कैसे

आज के समय में अपनी पर्सनालिटी को बेहतर बनाने के लिए अच्छा दिखने के साथ-साथ गुड लुकिंग हेयर स्टाइल भी बहुत जरुरी है, क्योंकि आपके बाल आपके व्यक्तित्व में चार चाँद लगाते है। जरा सोचिये, अगर आपने अच्छे कपडे पहने है, परफ्यूम भी लगाया है और एक मस्त सी बाइक पर सवार होकर कही जा रहे है।

इन् सब चीजों से आपका इम्प्रैशन हर किसी पर बहुत अच्छा पड़ेगा। लेकिन इन् सब के साथ आप सिंपल से हेयर बनाकर घूमेंगे तो लोग भी यही कहेंगे कि इतना अच्छा लुक लेकिन इसके बाल तो देखो।

वैसे पुराने समय में मर्दो के लिए सिर्फ लंबे बालो का फ़ैशन था, लेकिन आजकल तो कई तरह के हेयर स्टाइल आ गए है। जिन्हें अपनाकर आप अपने लुक को दुसरो से अलग और बेहतर बना सकते है।

आप अपनी हेयर स्टाइल हर सीजन के अनुसार भी चेंज कर सकते है। लेकिन बहुत से लड़के कंफ्यूज रहते है कि किस तरह की हेयर स्टाइल रखे। कई लोग बड़े बाल रखना पसंद करते है, तो कुछ लोग छोटे बाल रखना पसंद करते है। हम तो आपको यही राय देंगे कि किसी भी हेयर स्टाइल को रखने से पहले अपनी पर्सनालिटी पर नज़र डालना चाहिए क्योंकि अगर आप कोई हेयर कट लेते है और वो आप सूट नहीं हुआ तो, इसलिए आज हम आपको बता रहे है Best Haircuts for Men in Hindi.

 

Best Haircuts for Men in Hindi:

 

 

Short Hairstyle - छोटे बालों वाला लुक

आजकल छोटे बालो का क्रेज़ भी बहुत ज्यादा बड़ गया है। लोगो का मानना है कि छोटे बाल हर फेस पर सूट करते है। दूसरी ओर यह भी कह सकते है कि ये स्टाइल हमे आर्मी ने दी है। जी हां हमारी आर्मी में जवान छोटे बाल ही रखते है। लेकिन अब छोटे बालों में भी कई तरह के डिफरेंट लुक्स सामने आने लगे है। जो आज बहुत अधिक ट्रेड में है। इस हेयर स्टाइल का फायदा यह है कि आपकी हाइट छोटी हो या लंबी यह सभी पर बहुत सूट करती है।

 

Long Hairstyle - लंबे बालों का चलन

लम्बे बालों का फैशन मार्केट में कई समय से छाया हुआ है। ये हेयर कट अधिक से अधिक लोगों को पसंद आ रहा है। फिर चाहे वो आम आदमी हो या सेलेब्रेटी, क्योंकि आपने देखा होगा की सेलेब्रेटी भी अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते है। जैसे जॉन इब्राहिम ने अपने लंबे बालो से लोगो का दिल जीत लिया था, बात करे महिंद्रा सिंह धोनी की तो उन्होंने भी अपने शुरवाती करियर में लंबे बाल रखे थे। पब्लिक भी अपने चहिते स्टार को फॉलो करना पसंद करते है।

हम आपको बता दें कि लंबे बाल वाली हेयर स्टाइल हर किसी चेहरे  पर अच्छी नहीं लगती है। आइये जाने Hairstyles for Long Hair किस तरह के फेस पर सूट करता है।

  • इस हेयर-स्टाइल के लिए आपकी हाइट अच्छी होनी चाहिए।
  • ये स्टाइल लंबे चेहरे वालो पर ज्यादा सूट करती है।
  • आप इस हेयर स्टाइल के साथ शेरवानी और कोट में ज्यादा अच्छे लगेंगे।
  • आप इस हेयर-स्टाइल पर पोनी भी बना सकते है।

 

Hairstyle for Parties - इवेंट्स में दिखें जरा हटके

अगर आप किसी फंक्शन में जा रहे है तो आपके पास हेयर स्टाइल की कई चोइसेस है, लेकिन यह डिपेंड करता है कि आप किस तरह के इवेंट में जा रहे है। आइये जाने Hairstyle for Parties.

  • अगर आप फ्रेंड्स पार्टी में जा रहे है तो आप फंकी हेयर लुक अपना सकते है। जो आपको दूसरों से अलग और खास बनाएगा।
  • आप अगर फॅमिली फंक्शन, शादी या किसी खास इवेंट को ज्वाइन कर रहे है तो आप जेल टॉप हेयर स्टाइल को अपनाएं। यह लुक इस तरह के इवेंट्स के लिए परफेक्ट माना जाता है। जेल के इस्तेमाल से आपके बाल ओर भी ज्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लगने लगेंगे।
  • इन् सबसे अलग और कुछ नया करना चाहते है तो आप डीप साइड हेअरकट को अपनाएं। आजकल यह स्टाइल बहुत ज्यादा ट्रेंड हैं। सेलिब्रिटीज से लेकर आम आदमी तक हर कोई इस हेयर स्टाइल का दीवाना है।
 

आप यह भी पढ़ सकते है:- शादी की पार्टियो में इन हेयर स्टाइल्स से पाइए आकर्षक लुक

 

इंटरव्यू के लिए प्रोफेशनल हेयरकट

आज का समय ऐसा है कि आपको स्टाइल के साथ-साथ सिंपल लुक भी रखना पड़ता है, क्योंकि स्कूल कॉलेज तक तो ये स्टाइल ठीक लगती है। लेकिन जब आप इंटरव्यू के लिए जाते है तो आपको प्रोफेशनल लुक में जाना पड़ता है। आप सिंपल पेंट-शर्ट पहन कर जाते है। आपका हेयर कट भी उस समय प्रोफेशनल होना चाहिए। क्योंकि इंटरव्यू में इन चीज़ों पर बहुत ध्यान दिया जाता है।

हम आपको बताते है कि आप कैसा हेयर-कट इंटरव्यू के लिए रख सकते है। आपके बाल छोटे और सही शेप में होना चाहिए और आप साइड की मांग निकल कर अपने बल सेट कर सकते है। ये एक प्रोफेशनल लुक भी लगता है और सभी के फेस पर सूट भी हो जाता है।

 

आज आपने जाना Best Haircuts for Men. यहां हमने आपको कई तरह के हेयर स्टाइल के बारे में बताया हैं। जिन्हें अपनाकर आप खुद को स्टाइलिश बना सकते है और किसी फंक्शन तथा इंटरव्यू में अपना जलवा बिखेर सकते है।