चेहरे को सुंदर और कोमल बनाने के लिए करें फेस ब्लीचिंग
यदि हम कहे की आजकल हर कोई सुन्दर दिखना चाहता है तो यह बात गलत होगी| बहुत पुराने समय से ही लोग अच्छा दिखने की चाहत रखते है| फर्क बस इतना है की पहले लोग घरेलु तरीको को अपनाते थे लेकिन आजकल लोग कॉस्मेटिक चीज़ो का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे है|
क्योकि आज के समय में किसी के पास इतना वक्त नहीं है की वे घरेलु चीज़ो का इस्तेमाल करे और उसके परिणामो का इन्तेजार करे|
जब सुन्दर दिखने की बात करते है तो सबसे पहले दिमाग में दाग-धब्बे रहित, बेदाग चमकता हुआ चेहरा सामने आता है। लेकिन चेहरे पर आने वाले अनचाहे बालों की वजह से चेहरा काला दिखाई देता है| आज की लाइफस्टाइल फ़ास्ट है| इसलिए सबको तुरंत असर दिखाने वाले प्रोडक्ट्स चाहिए| तो ब्लीचिंग इससे निजात पाने का एक अच्छा तरीका है।
ब्लीचिंग से चेहरे के अनचाहे बालों से तो छुटकारा मिलता ही है, साथ ही चेहरे का आकर्षण भी बढ़ जाता है। ब्लीचिंग करने का ट्रेंड अभी अभी नहीं आया है बल्कि कर्इ जमाने पहले से चला आ रहा है। तो आइये जानते है Bleaching Tips in Hindi.
Bleaching Tips in Hindi: जानिए ब्लीच करने का तरीका और इसका फायदा
ब्लीचिंग करना बेहद आसान है और इससे चेहरे का रंग काफी हद तक साफ भी हो जाता है वो भी मिनटों में| इसके अतिरिक्त यह एक ऐसा तरीका है, जिससे बिना खींचतान और चेहरे को नुकसान पहुचाए अनचाहे बालों को छुपाया जा सकता है। तो आइये जानते है इसे हम कैसे कर सकते है|
चेहरे पर ब्लीच करने के तरीके:-
अपने फेस पर ब्लीच करने के लिए पहले सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से धो ले। इसके पश्चात किसी अच्छी कंपनी के ब्लीच क्रीम में एक्टिवेटर पाउडर मिलाएं। यदि आपको और भी कोई शेषे मिला हो तो उसे भी मिलाये| इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर ऊपर से नीचे की ओर लगाएं। इसे लगाने पर थोड़ी जलन होना सामान्य है|
आपको इस Face Bleach को अपने चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक लगाकर रखना है। जब क्रीम अच्छी से सूख जाए तो डायरेक्ट धोने के बजाय चेहरे को अच्छी तरह गीली रुई की सहायता से साफ करें। अब आप सादे पानी से चेहरा धो ले|
चेहरे को पोंछने के बाद कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करे| इससे आपको किसी भी तरह की ड्राईनेस महसूस नहीं होगी। एक बात का ख्याल रखे की ब्लीच करने के तुरंत बाद चेहरे को साबुन से न धोएं। इससे ब्लीच का असर कम हो जाता है।
आप यह भी पढ़ सकते है:- ग्लोइंग स्किन टिप्स – निखरी और दमकती त्वचा के लिए
ब्लीच करते वक्त बरती जाने वाली सावधानियाँ
आपकी त्वचा का ख्याल रखने के लिए ब्लीच करते वक्त कुछ सावधानियों को रखना जरुरी है:-
- हो सकता है की ब्लीच आपकी त्वचा को सूट ना करे और आपकी त्वचा ख़राब हो जाये इसलिए ब्लीच को अपनी हथेलियो पर टेस्ट करने के बाद ही चेहरे पर लगाएं।
- थ्रेडिंग वेक्सिंग या भाप देने के बाद ब्लीच कभी नहीं करनी चाहिए।
- बहुत खुष्क त्वचा पर या फिर अधिक उम्र होने के बाद ब्लीचिंग नहीं करनी चाहिए|
- यदि ब्लीच करने पर आपको जलन होती है तो ठंडे पानी से मुँह धो ले और बर्फ को चेहरे पर लगाकर इसे थपथपा दें।
- कटी-फटी त्वचा पर ब्लीच करने से बचे| इससे आपको जलन होगी और हो भी सकता है आपकी त्वचा पूरी लाल पड़ जाये|
- ब्लीचिंग को लंबे समय के लिए करने से बचे| यदि आप बार बार ब्लीचिंग करेंगे, तो ये भी अन्य किसी चीज की तरह खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए महीने में एक बार ही ब्लीच करे| क्या आप जानते है की ब्लीचिंग करने के लाभ भी है|
Benefits of Bleaching: जाने इससे होने वाले फायदे
- ब्लीचिंग करने से मृत कोशिकाएं हट जाती है|
- इसे करने से सन टेन कम होता है|
- त्वचा में निखार लाने मै भी यह फायदेमंद है|
- इससे त्वचा के रोम छिद्र खुलते है|
- ब्लीच करने से चेहरे पर ग्लो दीखता है.
कौनसा ब्लीच आपके लिए सही है?
आज कल बाजार में कई तरह ब्लीचिंग क्रीम और पाउडर उपलब्ध हैं| यदि आपको समझ ना आये कौनसा बेहतर है तो जाने यहाँ| ब्लीच दो प्रकार के होते हैं, पाउड़र ब्लीच और क्रीम ब्लीच| यदि आप त्वचा को चमकदार बनाना चाहती है तो क्रीम ब्लीच का इस्तेमाल करें| वही यदि आप दाग धब्बे कम करना चाहती है तो पाउड़र ब्लीच का इस्तेमाल करे|
ऊपर आपने जाना Bleaching Tips in Hindi. यदि आप भी सुन्दर चेहरा पाना चाहते है तो ब्लीचिंग कर सकते है| इसे करने से चेहरे का आकर्षण बना रहता है और चेहरे की त्वचा पर निखार आता है। लेकिन एक बात का ख्याल रहे चेहरे पर मुहांसे हों या चोट लगी हो तो ब्लीच नहीं करना चाहिए। इसके अतिरिक्त आंखों के ज्यादा पास भी ब्लीच क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।