होम मेड फेस पैक की मदद से त्वचा की सुंदरता बढ़ाये
हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है| खूबसूरत दिखने के लिए चेहरे की रौनक को बनाये रखना बहुत ज़रूरी होता है। लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल में ना ही हम अपने खाने पिने का ध्यान रखते है और ऊपर से कई तरह की लापरवाही बरतते है| जिससे हमारा चेहरा धीरे धीरे रौनक खो देता है|
चेहरे की रौनक चले जाने के पीछे कई कारण होते है| कभी कबार चेहरे की त्वचा अपनी नमी खो देती है जिसके चलते वह निस्तेज लगने लगती है। इसके अतिरिक्त त्वचा के सूर्य के किरणों के संपर्क में आने के कारण भी दाग-धब्बे पड़ने लगते है। और चेहरा सांवला लगने लगता है|
चेहरे का कालापन, दाग धब्बे हमारी पूरी खूबसूरती छीन लेते है| आपके नैन नक्से कितने भी अच्छे क्यों न हो इन सभी कारणों से आपका चेहरा फीका दिखाई देता है|
त्वचा को सुन्दर बनाने के लिए बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद है| लेकिन ये कॉस्मेटिक्स आपके चेहरे पर बस कुछ दिन के लिए चमक ला सकते है, हमेशा के लिए नहीं। चेहरे की आंतरिक खूबसूरती तो अंदर से ही आती है| जिसके लिए सबसे जरुरी है त्वचा को तंदुरुस्त रखना| आइये जानते है कुछ Homemade Face Pack in Hindi जिसकी मदद से त्वचा में निखार आ सकता है|
Homemade Face Pack in Hindi: त्वचा की खूबसूरती के लिए होम मेड फेस पैक
त्वचा की खूबसूरती कॉस्मेटिक्स से नहीं बल्कि कुदरती उपायों से आती है। कॉस्मेटिक्स के बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से त्वचा और उल्टा बीमार हो जाती है। इससे चेहरे पर मुहांसे, झाइयां, कील, काले दाग आदि हो जाते हैं। लेकिन घरेलू प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से चेहरे पर सुंदरता आती है और त्वचा सेहतमंद बनती है। तो आइये जानते है कुछ प्रभावशाली फेस पैक के बारे में|शहद और दूध से बना फेसपैक
शहद और दूध से बना फेसपैक लगाने से त्वचा में कुदरती रूप से चमक आती है। दरहसल दूध त्वचा के लिए क्लींजिंग एजेंट का काम करता है जिससे त्वचा अन्दर तक साफ़ होती है| वही शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है, तो त्वचा को नमी देता है और कील और मुहांसे को दूर करने में भी मददगार है|इसका प्रयोग करने के लिए थोड़ा सा शहद लेकर उसे एक कटोरी दूध में मिला लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं। लेप लगाने के बाद दो मिनट तक चेहरे की मसाज करें। लेप को 15 मिनट तक छोड़ दें और फिर चेहरे को पानी से धो लें।
नींबू और मुल्तानी मिट्टी
कुछ लोगो की त्वचा तैलीय होती है| इस वजह से उनकी त्वचा पर मुँहासे होने लगते है और त्वचा अच्छी नहीं दिखाई देती है| नींबू और Multani Mitti Face Pack तैलीय त्वचा के लिये काफी अच्छा होता है। इस पैक को प्रयोग में लाने के लिए 2 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 बड़ा चम्मच निंबू का रस मिला लें। इसके बाद इस फेस पैक को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाए। 15 मिनट तक इंतज़ार करें फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।हल्दी और बेसन
हल्दी और बेसन का फेस पैक त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है| इससे चेहरे का रंग भी निखरता है| हल्दी में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं। यह त्वचा की गंदगी को साफ करके बाहर निकाल देते है और त्वचा की मृत कोशिकाओं को खत्म कर त्वचा में निखार और चमक लाता है|इसे बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन ले और उसमे थोड़ी सी हल्दी और एक चम्मच दूध मिलाएं। इस पैक को चेहरे पर लगाकर रखे। सूखने तक छोड़ दे और सूखने के बाद चेहरे को पानी से धो लें। यह एक बेहतरीन Face Pack for Glowing Skin है|
आप यह भी पढ़ सकते है:- बालों का बेजान और रूखापन दूर करने के लिए कुछ घरेलु नुस्खें
पपीते और शहद
शहद और पपीते का पैक त्वचा को ख़ूबसूरत बनाने के लिए लाभप्रद है| दरहसल पपीता त्वचा को जवां बनाए रखने में मददगार है। इसमें पाए जाने वाले विटामिन ए, सी और ई त्वचा को नर्म और मुलायम बनाने में मददगार है। यह त्वचा को इंफेक्शन से भी बचाता हैइसके अतिरिक्त पपीते के जूस में शहद मिला कर लगाने से त्वचा पर एजिंग के निशान खत्म होते हैं। पपीते से बने फेस पैक को लगाने के लिए उसे अच्छी तरीके से मैश करके उसका पेस्ट बना लें। अब इसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए। 20 मिनट रखे और फिर चेहरे को साफ़ पानी से धो लें।