आँखों को खूबसूरत बनाने के लिए आईलाइनर लगाने के स्टाइलिश तरीके
आँखें हमारे शरीर का अहम हिस्सा है, इसी के जरिये हम इस दुनिया को देख सकते है और कोई भी कार्य कर सकते है| हम कह सकते है की आँखे है तो सब कुछ है| लेकिन क्या आप जानते है हमारे व्यक्तित्व को निखारने में भी आँखों का खूब योगदान होता है| यदि आपकी आँखे खूबसूरत है तो यह आपके लुक को बदल देती है और आपको कॉंफिडेंट बना देती है|
आँखों को खूबसूरत दिखाने में आईमेकअप का बहुत योगदान होता है| आँखों में काजल तो हर लड़की लगाती है लेकिन क्या आप जानते है की काजल के साथ अगर आईलाइनर से आँखों को टचअप दे दिया जाए तो चेहरे का लुक पूरी तरह से बदल जाता है|
आँखों पर आईलाइनर लगाना भी एक कला है| यदि आप इसे ठीक से नहीं लगाते है तो यह आपके लुक को संवारने के बजाय उल्टा ख़राब कर देती है| इसके पीछे का कारण यह है की अधिकतर लड़कियों को यह नहीं पता होता है कि आंखों में लाइनर, आँखों के आकार और अपने व्यक्तित्व के अनुरूप लगाना चाहिए|
आज हम आपको बता रहे है How to Apply Eyeliner in Hindi, इसकी मदद से आप सही तरह से आईलाइनर लगाकर आपकी आँखों का लुक बदल सकती है|
How to Apply Eyeliner in Hindi: जानिए आईलाइनर लगाने का आसान तरीका
आईलाइनर लगाने के लिए ऊपर वाली पलक के एक कार्नर से लाइनर लगाना शुरु करें और ब्रश को धीरे-धीरे आँखों के कॉर्नर तक ले जाएं। लगाने की शुरुआत पतली लाइन से करे और कोने पर लेजाते वक्त इसे चौड़ा करते जाये। पलक की लाइन और आई लाइनर से बनाई लाइन को अच्छी तरह भर लें। बस आपका आईलाइनर लग गया है|पर क्या आप जानते है की आजकल इसे लगाने के भी बहुत सारे स्टाइलिश तरीके हैं| इसे अलग अलग तरीकों से लगाकर आप आपकी आंखों को और भी अधिक खूबसूरत और आकर्षक बना सकते हैं। यहाँ जानिए कुछ बेहतरीन आइलाइनर ट्रेंड्स जिससे आप अपनी आंखों को अट्रेक्टिव बना सकते है|
ऑफिस के लिए सिंगल स्ट्रोक
ऑफिस में भी आपको तैयार होकर जाना पड़ता है, लेकिन ऑफिस के लिए आपको इस तरह की तैयारी करनी होती है जिससे आपको फॉर्मल लुक मिले| ऐसे में आईलाइनर का सिंगल स्ट्रोक अच्छा विकल्प है| यह हमेशा से ही ट्रेंड में है और रहेगा| यदि आपकी आँखे बड़ी है तो थोड़ा पतला लाइनर लगाए वही यदि आपकी आँखे छोटी है लाइनर को थोड़ा मोटा लगाएं और किनारों तक फैलाएं।सेक्सी लुक के लिए स्मज्ड जेल आईज़
यदि आपको सेक्सी लुक चाहिए तो आँखों पर स्मजिंग बेस्ट चॉइस होगी| इसमें जेल आईलाइनर का इस्तेमाल किया जाता है| सबसे पहले Eyeliner Application जेल की मदद से ऊपर की पलकों पर पतली लाइन बनाएं और फिर स्मजिंग टूल की मदद से इसे थोड़ा फैलाएं।इसके अतरिक्त ऊपर और नीचे की पलकों पर मस्कारा लगाना ना भूले। इससे आपको सेक्सी और शानदार लुक मिलेगा|