रूठों को मानाने के लिए अपनाएं ये नए प्रभावशील तरीके
पुरे विश्व में हर इंसान का किसी दूसरे इंसान के साथ कोई न कोई रिश्ता जरूर होता है। आप कह सकते है कि वो रिश्ता दोस्ती का, प्यार का, इंसानियत का या फिर नफरत का भी हो सकता है। एक इंसान कई रिश्ते एक साथ निभाता है और उन रिश्तों को निभाते हुए कई बार ऐसा समय भी आ जाता है जब इसमें दरार पैदा होने लगती है।
रिश्तों में दरार आने का सबसे मुख्य कारण होता है गुस्सा, क्योंकि इस पर किसी का काबू नहीं रहता है। अगर आप गुस्से में है और उस समय आपका कोई प्रिय इसका शिकार हो जाये। तो उस रिलेशन में टकराव की संभावनाएं बड़ जाती है। जिसका पछतावा आपको बाद में जरूर होता है, परन्तु आपके प्रिय आपसे नाराज हो जाते है। इस सिचुएशन को हैंडल करने के लिए आप उनसे माफ़ी मांग कर रिश्ते की कड़वाहट को मिटा सकते है।
लेकिन कभी-कभी सॉरी बोलने से काम नहीं चलता, क्योंकि आपने जिस व्यक्ति का दिल दुखाया है, उस पर ये निर्भर करता है। जैसे अगर वो आपके माता-पिता हो, आपके बच्चे हो या आपकी बीवी हो या फिर आपका मित्र हो। जब भी ये आपसे नाराज हो जाये तो इनको मनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको इस विषय पर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दे वाले है। आइये जानते है How to Say Sorry in Hindi.
How to Say Sorry in Hindi: अपनाएं नए तरीके
माफी मांगने के आसान उपाय
- आप अपने साथी को सीधे जा कर सॉरी बोल सकते है।
- आप उसे फ़ोन लगाकर सॉरी बोल सकते है।
- आप उस व्यक्ति को सामने बुलाकर अपनी बात समझा सकते है।
- आप सामने वाले के गुस्से को कम करने के लिए, अपनी गलती मान सकते है और बता सकते है कि अपने जो भी किया वो आवेश में आकर किया। जिसके लिए आप माफ़ी मांग कर सब ठीक कर सकते है।
लिखकर कहें सॉरी
वैसे तो सॉरी बोलना आजकल बहुत आम हो गया है। हम अपनी हर छोटी-बड़ी गलती पर आसानी से माफ़ी मांग लेते है। लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे होते है जिनसे माफ़ी मांगने के लिए हमे कई तरीके आजमाने पड़ते है। अगर आप अपने रिश्ते को लंबे समय तक बनाये रखना चाहते है तो आइये जाने Ways to Say Sorry.
- आप मार्किट से सॉरी वाला कार्ड खरीद कर और उस पर अपनी फीलिंग्स लिखकर उस व्यक्ति को भेज सकते है।
- आप लेटर के जरिये उनसे माफ़ी मांग सकते है।
- अगर व्यक्ति आप से ज्यादा नाराज है, तो फिर आप उसे बुके के साथ सॉरी वाला स्टीकर भी भेज सकते है।
- आप उसे सॉरी वाले शब्द भेज कर भी मना सकते है।
सामने जाकर मांगे माफ़ी
- उस इंसान के साथ शांति से बैठ कर बात करके पूरा मामला समझ सकते है और माफ़ी मांग सकते है।
- गाना सुना कर उनसे सॉरी बोल सकते है।
- सामने जाकर कान पकड़ कर सॉरी बोल सकते है।
- ज्यादा नाराज हो तो उस इंसान के पैर पकड़ कर भी माफ़ी मांगी जा सकती है।
चॉकलेट्स का इस्तेमाल भी करें
समय के साथ-साथ माफ़ी मांगने के तरीको में भी बदलाव आया है। अगर आप महिला से सॉरी बोलना चाहते है तो चॉकलेट भी एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि महिलाओ को चॉकलेट्स बहुत पसंद होती है। इसे देख कोई भी महिला अपने आप को रोक नहीं सकती और अगर आप सॉरी वाली चॉकलेट उन्हें देते है, तो उससे आपकी बात जरूर बन जाएगी। मार्किट में आजकल ऐसी टॉफीज़ आ गयी है जिसका शेप सॉरी वर्ड में होता है।
केक के ज़रिए मांगे माफ़ी
- आजकल मार्केट में कई वेराइटीज के केक आ गए। आप उस पर सॉरी लिख कर उन्हें भेज सकते है।
- आप सॉरी वाले शेप में केक भी बनवा सकते है और अपनी गलती की माफ़ी मांग सकते है।
- कप-केक पर आप सॉरी का टैग लगा कर भी दे सकते है।
बलून भी है बेस्ट ऑप्शन
मार्केट में आजकल ऐसे बहुत सारे गुब्बारे आ गए है। जिनके जरिये आप माफ़ी मांग सकते है। कई गुब्बारे तो ऐसे रहते है, जिनके ऊपर सॉरी लिखा हुआ रहता है। आप इनका इस्तेमाल भी कर सकते है।
अगर वो व्यक्ति आपका कोई खास है जिसे आप सॉरी बोलना चाहते है तो आप उन्हें हार्ट शेप के गुब्बारें सॉरी लिखकर भी दे सकते है। इस हार्ट शेप वाले गुब्बारे का कुछ खास महत्व है, क्योंकी इसका मतलब है की आप उन्हें दिल से उसे सॉरी बोल रहे है।
आप यह भी पढ़ सकते है:- रिलेशनशिप एडवाइस – बनाएं रिश्तों को गहरा और मजबूत
सोशल मीडिया भी है बेस्ट ऑप्शन
- आप उस इंसान को फेसबुक पर पोस्ट करके सॉरी बोल सकते है।
- ट्वीटर पर सॉरी बोल सकते है।
- इंस्टाग्राम पर सॉरी वाला पोज़ करके फोटो सेंड कर सकते है।
- यू ट्यूब के जरिये सॉरी वाला वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर सेंड कर सकते है।
- ऑडियो रिकॉर्ड कर भी आप सामने वाले से माफ़ी मांग सकते है।
टेक्नोलॉजी का करें उपयोग
- अगर आप फेस टू फेस सॉरी नहीं बोल पा रहे है तो आप फ़ोन करके भी उनसे माफ़ी मांग सकते है।
- मेसेज करके सॉरी बोल सकते है।
- अपनी फ़ीलिंग को मेल करके भी जाता सकते है।
- व्हाट्सएप के जरिये सॉरी बोल सकते है।
- वि-चैट या अन्य एप्प्स के जरिये भी आप माफ़ी का मेसेज भेज सकते है।
आप हमने How to Say Sorry in Hindi विषय पर अपनी बात आपके सामने रखी है। यहाँ हमने आपको बहुत सारे ऑप्शन्स बताये है। जिनका उपयोग कर आप अपनी गलती की माफ़ी सामने वाले से मांग सकते है, जिन्हें आपने नाराज किया है।