क्या आप जानते है हल्दी के अद्भुत सौंदर्य फायदे के बारे में

हमारे देश में हल्दी का बहुत प्रयोग होता है| ये न केवल हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बल्कि त्‍वचा के लिए भी बेहद गुणकारी है। आपने हमेशा देखा होगा की शादी के समय दूल्हा और दुल्हन को हल्दी लगाई जाती है| ऐसा इसलिए होता है क्योकि हल्दी में रंग निखारने के गुण होते है।

वैसे तो बाजार में भी त्वचा को सुन्दर और गोरा बनाने के लिए कई प्रोडक्ट्स मिलते है, और इससे त्वचा अच्छी भी दिखती है| लेकिन यह आपको बस तभी तक अच्छा दिखाते है जब तक इनका असर रहता है| इनका असर खत्म होते आप का रंग रूप पहले की तरह ही हो जाता है| और कई बार तो ऐसा होता है की उनमे मौजूद केमिकल्स के कारण हमारा चेहरा उल्टा ख़राब होते चला जाता है| इसलिए अगर आपको अपना चेहरे का सौंदर्य निखारना है तो प्राकृतिक उत्पादों का ही सहारा ले|

हल्दी का प्रयोग त्वचा निखारने के लिए काफी समय से प्रसिद्ध है| हल्‍दी एक ऐसा प्रकृतिक मसाला है, जिसके इस्‍तमाल से झुर्रियां ठीक होती हैं और चमकदार त्‍वचा भी प्राप्‍त होती है।  इसके इस्तेमाल से आप चाहे तो अपने पैसे बर्बाद होने से रोक सकती हैं और बिना किसी साइड इफेक्ट्स के बारे में सोचे चेहरे को बेदाग़ भी कर सकती है| तो आइये हम आपको बताते है हल्दी के कुछ सौंदर्य फायदे Turmeric Benefits for Skin in Hindi, जिसका आप लाभ उठा सकते हैं।
 

इस तरह हल्दी से निखारे अपनी सुंदरता

 

 

बेदाग त्वचा के लिए

हल्दी में करक्यूमिन नाम का यौगिक तत्त्व मौजूद होता है जो त्वचा के दाग-धब्बों को कम करके त्वचा के ऊपर एक सुरक्षा कवच जैसा बना देता है| दाग-धब्‍बे और झाइयां हटाने में हल्‍दी की कोई भी बराबरी नहीं कर सकता| प्राचीन काल से इसका उपयोग सुंदरता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है| दूध से भी टैनिंग ख़त्म होती है| बस हल्‍दी और दूध को मिलकर पेस्ट बना लीजिये और चेहरे पर 20 मिनट लगा कर रखे| त्‍वचा का रंग निखारने और चेहरे को खिला-खिला रखने के लिए यह तरीका बहुत असरदारी होता हैं।

टैन से दिलाये निजात

अक्सर धुप के कारण त्‍वचा में टैनिंग हो जाती है| टैनिंग से हमारी त्वचा काली पढ़ जाती है| ऐसे में हल्दी आपके काम आ सकती है| इस टैन से निजात पाने के लिए दही में एक चुटकी हल्दी मिलाकर उसे त्वचा पर लगाकर छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। इससे टैनिंग तो खत्म होती ही है, साथ में त्वचा में भी निखार आता है|  
आप यह भी पढ़ सकते है:- त्वचा की खास देखबाल के लिए आसान व असरदार टिप्स
 

अनचाहे बालो से मुक्ति दिलाये

बहुत बार ऐसा होता है की आपको अचानक पार्टी में जाने की जरुरत पढ़ती है, लेकिन आपके हाथो पर अनचाहे बालो के होने के कारण आप अपनी मनपसंद कपडे नहीं पहन पाती है| लेकिन हल्दी की मदद से आप इस समस्या से निजाद पा सकते है| अनचाहे बालों को हटाने के लिए हल्दी पाउडर को गुनगुने नारियल तेल में मिलाकर मिश्रण बना लें। अब इस मिश्रण को अनचाहे बालों पर लगाएं। इस उपाय के जरिये शरीर के अनचाहे बाल धीरे-धीरे हट जाते हैं और त्‍वचा कोमल हो जाती हैं। फिर आपको ब्यूटी पार्लर के इतने चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे|

हल्दी से करे अपना फेशियल

Turmeric Benefits for Skin के लिए एक कटोरे में थोड़ा सा दूध, हल्दी और शहद लीजिये| फिर इस मिश्रण को अच्छे से मिला लीजिये| इससे 10 से 15 मिनट तक अपने चेहरे पर मसाज करे| चेहरा और हल्दी आपका रंग निखारेगी, वही शहद से आपके चेहरे पर चमक आएगी|

अगर आपको अपने त्वचा की गहराई से सफाई करना है तो आप हल्दी को स्क्रब की तरह भी इस्तेमाल कर सकती है| इसके लिए हल्दी और दही ले| फिर इस मिश्रण को चेहरे पर मसले, और सूखने के लिए छोड़ दे, फिर ठन्डे पानी से चेहरा धो ले| हल्दी से त्वचा की अच्छी तरह सफाई हो जाती है|

हल्दी का फेसपैक

बहुत से लोगो की स्किन ऑयली होती है इसके लिए वो लोग फेसपैक लगाना पसंद करते है| हम आपको बता दे की आप हल्दी से बना फेस पैक भी लगा सकते है| फेसपैक लगाकर आप अपने चेहरे की डेड स्किन को भी हटा पाएंगे, साथ ही आपके चेहरे का निखार भी बढ़ जायेगा|

पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह सोप या फेसवॉश से धो ले| चने के आटे में एक चुटकी हल्दी मिलाये और कुछ बून्द शहद और दूध की डालें। अच्छी तरह मिलाने के बाद अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा कर रखे| अब चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले। इस हल्दी पेस्ट को लगाने से त्वचा का कालापन पूरी तरह से ठीक हो जाता है|

एक कटोरे में हल्‍दी, चंदन और कुछ बूंदे गुलाबजल की मिला कर पेस्‍ट बना लें। इस पेस्‍ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट तक के लिए मसाज करें। पेस्‍ट को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें फिर ठंडे पानी से धो लें।
 

Download our Health Tips in Hindi App to get easy access on Blogs