Breast Cancer In Man: पुरुषोंं को भी हो सकती है ब्रेस्ट कैंसर की समस्या

सभी लोगो की एक ये आम धारणा होती है की ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी सिर्फ महिलाओं को हो सकती है, जबकि ये सोच बिलकुल गलत है। ब्रेस्ट कैंसर का खतरा पुरुषोंं में भी होता है बल्कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों को अगर ब्रेस्ट कैंसर हो जाये तो ये और भी ज्यादा घातक हो सकता है।

महिलाओं को पुरुषों की तुलना में ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी देखने को मिलती है। वही पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर कम देखने को मिलता है पर जिन्हें भी ब्रेस्ट कैंसर होता है ये बहुत ज्यादा हानिकारक होता है।

महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर होने के कई सारे कारण हो सकते है वही अगर पुरुषों की बात करे तो अत्यधिक मात्रा में धुम्रपान और शराब का सेवन करने वाले पुरुषों को ब्रेस्ट कैंसर होने की सम्भावना हो सकती है। साथ ही ऐसे पुरुष जिन्होंने कभी छाती पर रेडिएशन ट्रीटमेंट करवाया हो उन्हें इस कारण की वजह से ब्रेस्ट कैंसर होने की सम्भावन हो सकती है। ऐसे पुरुष जिनके परिवार में किसी महिला को पहले कभी ब्रेस्ट कैंसर हुआ हो उन्हें ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।

उम्र के बढ़ने के साथ भी ब्रेस्ट कैंसर होने की सम्भावना बढ़ सकती है। ऐसे पुरुष जिन्हें सिरोसिस जैसी बीमारी हो उन्हें भी कैंसर होने की सम्भावना अन्य पुरुषों की तुलना में अधिक बढ़ जाती है। जानते है Breast cancer In Man.

Breast cancer In Man: जाने पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के कारन, लक्षण और उपचार

ब्रेस्ट कैंसर के कारण:

  1. आमतौर पर ब्रेस्ट कैंसर 45 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों में देखने को मिलता है इसलिए बढ़ती उम्र ब्रेस्ट कैंसर का एक कारण हो सकता है।
  2. एस्ट्रोजन एक्सपोजर के उच्च स्तर पर होना भी ब्रेस्ट कैंसर का कारण हो सकता है।
  3. परिवार में अगर पहले किसी को ब्रेस्ट कैंसर हुआ हो तो ये भी एक मुख्य कारण हो सकता है।
  4. बहुत अधिक मोटापा भी कई तरह की बीमारियों का कारण बनता है इसलिए ये भी एक कारण हो सकता है।
  5. छाती पर किसी तरह की सर्जरी या रेडिएशन ट्रीटमेंट करवाना भी ब्रेस्ट कैंसर का कारक हो सकता है।
  6. अधिक मात्रा में शराब का सेवन करने वाले पुरुषों को भी ब्रेस्ट कैंसर का खतरा दूसरे पुरुषों की तुलना में अधिक होता है।
  7. जिन पुरुषों को जन्म से हार्मोन्स और क्रोमोजोंम की गडबडी हो उन्हें ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा अधिक रहता है।
  8. अत्यधिक गरम या रेडिएशन वाली जगहों पर काम करने से भी पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर की सम्भावना बढ़ सकती है।
  9. आर्काइटिस, अंडकोष में सुजन भी ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को और बढ़ा सकता है।
  10. ऐसे पुरुष जिनमें लिवर की बीमारी होती है उनमें यह ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा ज्यादा होता है।

पुरुषों में भी ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों के समान ही होते है। बस पुरुषों को समय पर उन लक्षणों पर ध्यान देने की सख्त आवश्यकता रहती है क्योंकि ज्यादातर पुरुष अपने शरीर में होने वाले किसी भी परिवर्तन पर ध्यान नही देते है जिसके चलते आगे जाकर उन्हें गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ जाता है। वही अगर समय रहते किसी भी बदलाव पर गौर कर लिया जाये तो ब्रेस्ट कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होने पर भी पुरुष खुद को बचा सकते है।

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण: Male Breast Cancer Symptoms

  1. अगर सीने पर निपल्स के आस-पास की त्वचा का रंग बदलता हुआ नजर आये और त्वचा सख्त होने लगती है तो हो सकता है ये ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो।
  2. अगर छाती पर सूजन नजर आये या निपल्स के आस-पास गाँठ बनने लग रही हो तो तुरंत ध्यान देना चाहिए क्योंकि ये भी ब्रेस्ट कैंसर का एक संकेत हो सकता है।
  3. निपल्स से डिस्चार्ट शुरू होना भी ब्रेस्ट कैंसर का कारण हो सकता है।
  4. ब्रेस्‍ट का बढ़ना या उसमे कोई अंतर नजर आना ब्रेस्ट कैंसर की सम्भावना को दर्शा सकता है।
  5. निप्‍पल का अंदर की तरफ मुड़ना ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो सकता है।
  6. निप्‍पल, एरोला या उसके चारों ओर फोड़े होने पर चिकित्सक से परामर्श जरुर ले ये एक कारण हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर का।
  7. निप्‍पल में से काला, सफेद या खूनी रंग का तरल पदार्थ का निकलना ब्रेस्ट कैंसर का एक लक्षण हो सकता है।
  8. छाती, निप्‍पल और उसके आसपास के हिस्‍से का लाल हो जाना भी खतरा हो सकता है।
  9. ब्रेस्ट के पास किसी भी प्रकार की कोई छोटी या बड़ी गाँठ का बनना ब्रेस्ट कैंसर का एक लक्षण हो सकता है।
  10. ब्रेस्ट के पास कोई ऐसा छाला हो जाना जो बहुत दिनों तक सही नही हो रहा हो।
  11. निप्‍पल के आस पास बहुत अधिक खुजली होना और अधिक समय तक खुजली का सही नही होना भी ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण हो सकता है।
  12. ब्रेस्ट के आस-पास की त्वचा का रफ होना और पैच बन जाना।
  13. निप्‍पल को दबाने पर उसमे दर्द का अनुभव होना इसका एक लक्षण होता है।
  14. ब्रेस्ट के आस-पास या निप्पल से ब्लीडिंग का होना और उसमे दर्द होना ब्रेस्ट कैंसर का एक लक्षण हो सकता है।
  15. ब्रेस्ट के आस-पास किसी ऐसे घाव का होना जो बहुत समय तक ठीक नही हो रहा हो ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो सकता है।

ब्रेस्ट कैंसर से बचाव:

  1. व्यायाम : व्यायाम और ध्यान से शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाया जा सकता है इसलिए व्यायाम को अपनी दिनचर्या का एक आवश्यक हिस्सा बना लीजिये जिससे आप ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी से खुद को बचा कर रख सकते है।
  2. शराब : पुरुषोंं में स्तन कैंसर का खतरा शराब की वजह से अधिक बढ़ जाता है इसलिए अगर पुरुष मदिरा का सेवन करना बन्द कर दे तो वो ब्रेस्ट कैंसर जैसी घातक बीमारी से खुद को बचा सकते है।
  3. वजन : वजन नियंत्रण में रखने से भी स्तन कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। इसलिए वजन को संतुलित रखे।

छाती के आस-पास किसी भी प्रकार का परिवर्तन नजर आने पर जागरूक होकर सही समय पर चिकित्सक से परामर्श ज़रूर ले। ब्रेस्ट कैंसर का सही समय पर इलाज सम्भव है। इसलिए पुरुषों को इसके प्रति जागरूक होना बहुत आवश्यक है। ब्रेस्ट कैंसर का कोई भी लक्षण नजर आने पर उसे नज़रअंदाज़ नही करे।