Fainting Causes and Treatment: जानिए बेहोशी के कारण और इसे दूर करने के उपाय

बेहोशी वह अवस्था होती है जब व्यक्ति अपने होश में नहीं रहता है। इस प्रकार की स्थिति तब आती है जब शरीर में किसी बाहरी या अंदरूनी चोट की वजह से बहुत अधिक रक्तस्राव होने लगता है।

या फिर जब किसी प्रकार के शॉक के कारण अचानक हृदय पर दबाव पड़ता है। जिसके चलते तापमान कम हो जाता है और शरीर को झटका लगता है। इससे व्यक्ति अचानक गिर जाता है, इसे ही मूर्छा और बेहोशी के नाम से जाना जाता है।

बेहोशी से पहले व्यक्ति को चक्कर आने लगते है क्योंकि दिमाग को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलती है। बेहोशी किसी भी समय या फिर किसी भी स्थान पर हो सकती है।

यदि आप बार बार बेहोश हो जाते है तो आपको इसके कारणों और उपचार के बारे में ज़रूर जान लेना चाहिए, ताकि आप इस स्तिथि से बच सके। जानिए Fainting Causes and Treatment के बारे में।

Fainting Causes and Treatment in Hindi: इन वजहों से आ जाती है बेहोशी

फ़ूड एलर्जी के कारण

  • जब शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कुछ खाने या पीने के लिए असामान्य रूप से प्रतिक्रिया करती है, तो उसे खाद्य एलर्जी के रूप में जाना जाता है।
  • एक खाद्य एलर्जी त्वचा, श्वसन या हृदय संबंधी प्रणाली को प्रभावित कर सकती है।
  • यह एलर्जी किसी भी खाद्य पदार्थ के कारण हो सकती है जैसे गाय का दूध, मूंगफली, मछली, काजू, अखरोट, या गेहूं के कारण एलर्जी
  • खाद्य एलर्जी होने से भी बेहोशी की समस्या उत्पन्न होती है।

कुछ न खाने के कारण

  • कई बार ऐसा होता है जब हम बिना कुछ खाए-पिए ही घर से बाहर चले जाते हैं।
  • ऐसा करने पर कुछ देर तक तो शरीर में एनर्जी रहती है पर धीरे-धीरे यह खत्म होने लगती है जिसके कारण कमज़ोरी लगना शुरू हो जाती है।
  • ऐसे में कई बार लोग चलते चलते ही गिर जाते है।

गर्भवस्था के कारण

  • गर्भधारण के दौरान भी बेहोशी आ जाती है।
  • इसलिए यदि बेहोशी आती है तो अपने डॉक्टर से ज़रूर संपर्क करे।

शराब के अधिक सेवन से

  • ज्यादा शराब से सेवन से भी बेहोशी की समस्या आती है।
  • शराब के सेवन से व्यक्ति को नशा छाने लगता हैं।
  • जिसके कारण भी व्यक्ति को बेहोशी का सामना करना पड़ता हैं।

अत्यधिक चिंता करने पर

  • चिंता करने से कई प्रकार की बीमारियाँ हो जाती है।
  • जिनमे से बेहोशी का होना भी एक कारण होता है।

उपचार

  • यदि आपको भी किसी खाद्य पदार्थ से एलर्जी है तो उस चीज का सेवन न करे।
  • अधिक शराब का सेवन न करे।
  • तनाव मुक्त रहने का प्रयास करे। यहाँ आप तनाव दूर करने के आसान उपाय जान सकते है|
  • कभी भी घर से बाहर जाते समय कुछ खा कर ही जाए और बीच बीच में भी कुछ न कुछ खाते रहे।