Festival Beauty Tips: त्योहारों पर दिखे बेहद खूबसूरत
महिलाये सजने सवरने में इतना ध्यान नही देती, परन्तु यदि कोई त्यौहार आता है तो इसके लिए उनका उत्साह दोगुना बढ़ जाता है। प्रत्येक महिला चाहे वह गृहिणी हो या फिर कार्यरत हो सबकी चाहत होती है कि वह त्योहारों पर कुछ खास दिख सके।
कुछ महिलाये सुन्दर दिखने के लिए सिर्फ चेहरे पर ही ध्यान देती है। जबकि ऐसा नही है यदि आप खुदको सर से लेकर पैरों तक सजाती है और उनका ख्याल रखती है तो ही खास दिख पाती है।
त्योहारों में विशेष दिखने के लिए आपको अपने मेकअप और परिधान पर भी ध्यान देना होगा। क्योंकि सुन्दर दिखने के होड़ में आप छोटी छोटी ग़लतियाँ कर बैठती है।
यदि आपको नही समझ में आता कि कैसा लुक और कपडे हो ताकि लोग आपकी तारीफ कर सके, तो यह आपकी इसमें मदद कर देगा। आइये जानते है कुछ खास Festival Beauty Tips in Hindi.
Festival Beauty Tips: त्योहारों पर खुबसूरत दिखने के उपाय
चेहरे के लिए
- चेहरे को प्रतिदिन साफ करे, इसके लिए जई के आटे को दूध या दही में घोल ले और दस मिनट तक चेहरे पर लगाए। उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
- यदि चेहरे पर दाग धब्बे है तो उसे ख़त्म करने के लिए टमाटर में नींबू की दस-बारह बूंदें मिलाएँ। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर हो जायेंगे।
- कम से कम 3-4 बार दिन में बार चेहरा ग्लिसरीन युक्त साबुन से धोएं, और किसी भी तरह के सौंदर्य प्रसाधन के उपयोग से बचें।
- त्वचा की खूबसूरती में निखार लाने के लिए शहद से बने फेसपैक का उपयोग करे। ताकि चेहरे कि कसावट बनी रहे।
- यदि आपकी त्वचा रुखी है और दाग धब्बे भी है तो दूध में चंदन घिसकर लगाये।
बालों के लिए
- यदि आपके बाल रूखे है तो आप हेयर स्मूथनिंग भी करवा सकती है, इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार दिखेंगे।
- अगर आपके बाल करली और उलझे हुए है तो आप उन पर स्ट्रेटनिंग करवा सकती है जो आपको एक नया लुक देगा।
- आप चाहे तो बालों में स्पा भी करवा सकती है।
हाथ और पैरो की देखभाल
- हाथ और पैरो को रूखे होने से बचाने के लिए इनपर सही मॉइस्चराइज़र तथा सनस्क्रीन लोशन लगाये।
- साथ ही वैक्सिंग करना न भूले ।
- हाथ और पैरो को सुन्दर बनाने के लिए पेडीक्योर एवं मैनीक्योर भी करवा सकती है।
वस्त्रो का चुनाव
- सुन्दर दिखने के लिए आवश्यक है कि आपके कपड़े भी आकर्षक हो। इसके लिए ऐसे कपड़े का चुनाव करना चाहिए जो आप पर खिल सके।
- कपड़ों का कलर ऐसा चुने जो आपके रंग को और निखार सके न कि आपके चेहरे कि रंगत को कम करे।
अन्य
- मेकअप को ज्यादा समय तक चेहरे पर टिकाए रखने के लिए मेकअप करने से पहले चेहरे पर आइस क्यूब रगड़ें।
- जब भी घर से बाहर निकले तो सनस्क्रीम लगाना ना भूले।
- ज्यादा से ज्यादा पानी पीने कि कोशिश करे।