Home Remedies for Baldness: जानिए गंजापन दूर करने के सफल घरेलू उपचार

गंजापन आपके अच्छे भले चेहरे की रौनक खत्म कर देता है, बाल न होने पर आदमी अपने वास्तविक उम्र से ज्यादा उम्रदराज नज़र आता है। पहले गंजापन जहाँ बुढ़ापे में ज्यादा देखा जाता था वहीं हमारी लाइफ स्टाइल में आये बदलावों के कारण अब ये कम उम्र से हीं देखने को मिलने लगा है।

अब गंजेपन से परेशान लोगों के लिए कई तरह के वैज्ञानिक उपचार उपलब्ध हैं। हेयर ट्रांसप्‍लांटेशन, स्‍टेम सेल तकनीक, लेजर ट्रीटमेंट और हेयर वीविंग जैसे उपचार आजकल बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं।

वैज्ञानिक आये दिन नई नई खोज करते रहते हैं, पिछले दिनों उन्होंने चूहे पे गंजेपन से जुडी एक खोज की जिससे पता चला की गंजापन का उपचार जीन थेरेपी से की जा सकती है। बहरहाल ये सारी उपचार विधि कहीं ना कहीं बहुत महगी हैं और इसके कुछ ना कुछ साइड इफेक्ट्स भी संभव हैं।

इसलिए हमें प्राकृतिक तरीके से गंजापन दूर करने के नुस्खों का उपयोग करना ज्यादा बेहतर नज़र आता है, और सबसे अच्छी बात ये है की इस उपचार विधि की कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है। तो चलिए जानते है Home Remedies for Baldness.

Home Remedies for Baldness in Hindi: गंजेपन से पाएं छुटकारा

आइये सबसे पहले नजर डालते हैं गंजेपन के मुख्य कारणों पर

  1. शरीर में पोषक तत्वों की कमी से
  2. सर में अत्यधिक रुसी हो जाने से
  3. मानसिक और शारीरिक तनाव से
  4. बालों को जल्दी जल्दी कलर या डाई करने से
  5. स्मोकिंग के दुष्प्रभावों से
  6. आपके आसपास के वातावरण के प्रदूषित होने से
  7. बाल लम्बे समय तक गंदे रहने से

अब आइये जानते है कुछ प्राकृतिक नुस्खों के बारे में जिससे गंजापन काम होता है।

अरहर दाल

  • अरहर की दाल गंजेपन मेंरामबाण की तरह काम करती है।
  • इसे इस्तेमाल करने के लिए दाल को पीस कर तरल मिश्रण बना लें।
  • इस मिश्रण को अपने सर के बिना बाल बाले क्षेत्रों पे लगाएं।
  • ऐसा कुछ दिन करने से हीं लाभ दिखने लगेगा।

मुलेठी और केसर

  • पीसी हुई मुलेठी में दूध और केसर मिक्स कर के मिश्रण बना लें।
  • इस मिश्रण को सोने से पहले अपने बालों में लगाए।
  • अगले दिन अपने बालों को शैम्पू से धो ले।
  • इस प्रक्रिया को करने से आपको जल्द लाभ दिखने लगेगा।

नारियल तेल

  • बालों के जड़ों के लिए नारियल तेल बहुत उपयोगी है।
  • हर रात कुछ देर नारियल तेल की मालिश करें ।
  • नारियल तेल में नींबू का रस मिला कर मालिश करने से फायदा ज्यादा होता है।

हरा धनिया

  • हरे धनिये को पीस कर उसका पेस्ट बना लें।
  • सर में गंजेपन से प्रभावित जगहों पर ये पेस्ट लगाएं।
  • ऐसे करते रहने से कुछ दिन में लाभ दिखने लगेगा।

चुकंदर के पत्ते

  • चुकंदर के पत्तों को तब तक उबाले जब तक वो मुलायम ना हो जाए।
  • मुलायम हो चुके चुकंदर के पत्तों में मेहदी के पत्ते मिला कर मिक्सी में दाल कर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को बालों पे लगाए और कुछ देर बाद हलके गर्म पानी से धो लें।
  • कुछ हीं दिनों में असर दिखने लगेगा।

प्याज

  • प्याज का जूस निकाल कर उसमे थोड़ी शहद मिलाए।
  • इससे बने मिश्रण को सर पर लगाएं।
  • इससे बालों में मौजूद कवक और जीवाणु मर जाएंगे और आपके बाल झड़ने बंद हो जायेंगे।