Home Remedies for Ear Pain: असहनीय कान के दर्द के कुछ आसान घरेलु उपचार
कान का दर्द कभी कभी बहुत ज्यादा असहनीय हो जाता है, यह दर्द किसी भी उम्र के व्यक्ति में हो सकता है। वैसे दर्द शरीर के किसी भी भाग में हो वो आपको परेशान कर देती है। लेकिन जब बात कान दर्द की आती है तो यह सिर्फ कान तक सिमित नहीं रहता है बल्कि कान के अलावा दूसरे अंगों पर भी इसका असर देखने को मिलता है ।
कान का दर्द ज्यादा बढ़ जाने पर सिरदर्द और जबड़े के दर्द की भी शिकायत बढ़ा देता है। वैसे कानों का दर्द होने के पीछे कई प्रकार के कारण हो सकते है जैसे ज्यादा ठंड होना, अंदरूनी सर्दी होना, कान में किसी तरह की चोट लगना, या कान का बंद हो जाना।
कान के दर्द का उपचार करने के पहले ये जानना ज्यादा जरूरी होता है की कान में दर्द आखिर हो क्यों रहा है, नहीं तो कई बार ऐसा देखा गया है की कान का दर्द होता किसी वजह से है और लोग ट्रीटमेंट किसी और वजह का अपना लेते हैं जिससे समस्या कम होने की जगह और ज्यादा बढ़ जाती है।
इसलिए इस लेख में हम कुछ घरेलू उपचार आपको बताने जा रहे है जिससे की आपको कान में होने वाले दर्द और संक्रमणों से राहत मिल जाएगी। इस लेख में आप पढ़ेंगे Home Remedies for Ear Pain.
Home Remedies for Ear Pain: कान के दर्द के लिए लाभकारी घरेलु उपचार
अदरक का इस्तेमाल करे
- अदरक को एक प्राकृतिक दर्द निवारक औषधि के रूप में देखा जाता है।
- अदरक में मौजूद तत्व कानों के संक्रमणों को दूर करने भी कारगर होते है।
- अदरक एक प्राकृतिक औषधि होती है जिसे हम कई प्रकार की बीमारियों में इस्तेमाल करते है।
- अदरक कान में आयी सूजन को हटाने में भी फ़ायदेमंद है।
- कान के दर्द से राहत पाने के लिए आप अदरक के रस को अपने कान में डाले।
- आप चाहे तो अदरक के साथ में जैतून का तेल भी इस्तेमाल कर सकती है।
- इसके लिए आपको पहले जैतून के तेल में थोड़ा अदरक मैश कर के डालना होगा।
- फिर इस तेल को गैस पर हल्का गर्म करने के बाद फिर ठंडा होने के लिए छोड़ देना होगा।
- ठंढा होने के बाद इसकी कुछ बुँदे अपने कानों में डालने से आपको दर्द में फायदा होगा।
लहसुन का इस्तेमाल करे
- लहसुन में कई प्रकार के कीटाणु हटाने वाले तत्व होते है।
- लहसुन में एनाल्जेसिक (analgesic) और एंटी बायोटिक (antibiotic) के गुण पाए जाते है।
- लहसुन कानों के संक्रमणों को हटाने के लिए काफी ज्यादा फ़ायदेमंद होता है।
- पहले लहसुन के छोटे छोटे टुकड़े कर ले।
- अब तिल के तेल में लहसुन के टुकड़ो को डाले और फिर गर्म कर ले।
- अब इसे ठंडा होने दे उसके बाद इसे छान ले।
- इसके बाद इस तेल को दर्द वाले कान में डाले।
- ध्यान रखे की इसके सिर्फ 2 से 3 बूंद ही कान में डालें।
- अगर आप चाहे तो लहसुन का रस निकाल कर भी अपने कानों में डाल सकते है।
जैतून के तेल का इस्तेमाल करे
- जैतून का तेल कान के दर्द में बड़ी जल्दी आराम देता है।
- जैतून का तेल लुब्रीकेंट की तरह काम करता है जो कान के संक्रमणों को हटा देता है।
- इसी के साथ जैतून के तेल की कुछ बुँदे कानों में डालने से यह कानों में होने वाली भिनभिनाहट को भी दूर करता है।
- अच्छे परिणाम को पाने के लिए जैतून के तेल को हल्का गर्म कर के कानों में डाले।
नमक का इस्तेमाल करे
- नमक एक बहुत ही आसान तरीका होता है कान के दर्द से राहत पाने का।
- अपने कान की सिकाई नमक से करें ।
- नमक से सिकाई करने के लिए पहले नमक को कढ़ाई में डाल कर गर्म कर ले और नमक को पूरा समय हिलाते रहे जिससे की वो जले नहीं ।
- अब नमक को एक कपड़े में बांध ले और पोटली बना कर तैयार कर ले।
- अब इस नमक की पोटली से अपने कानों की सिकाई कर ले। इससे कान के दर्द से राहत ज़रुर मिलेगी।
गर्म पानी की बॉटल का इस्तेमाल करे
- कानों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप गर्म पानी से भी सिकाई कर सकते है।
- यह तब ज्यादा फायदा करती है जब आपके कानों में दर्द सर्दी या फिर ठंड की वजह से होता है।
- गर्म पानी की सिकाई के लिए आपको गर्म पानी की बॉटल में गर्म पानी भरना है और फिर उसे अपने कानों पर रखना है।
पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल करे
- शायद ही कोई यह जनता हो की पुदीने की पत्तिया भी कान के दर्द में लाभकारी होती है।
- इस के लिए आपको पुदीने की पत्तियों का रस निकाल लेना चाहिए।
- इसके बाद इस रस को किसी ड्रॉप वाली शीशी में भर लेना चाहिए।
- अब इस रस की कुछ बुँदे अपने कानों में डाले और साथ ही रुई के टुकड़े की सहयता से तेल को कानों के बाहरी हिस्से पर भी लगा ले।
प्याज का इस्तेमाल करे
- प्याज में एंटी बैक्टीरियल और एंटी सेप्टिक तत्व होते है जिससे की यह कान के संक्रमणों को दूर करता है।
- कान के दर्द से राहत के लिए अपने कान में प्याज का रस डाले।
- 10 मिनट के बाद आराम ज़रुर मिलेगा।
हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करे
- कभी कभी कान में दर्द, कान में पानी जाने की वजह से भी हो जाता है।
- इसके लिए आपको हेयर ड्रायर की मदद लेनी चाहिए।
- आपको अपने कान से नमी हटाने के लिए तौलिये की जगह हेयर ड्रायर इस्तेमाल करना चाहिए।
बिशप वीड तेल का इस्तेमाल करे
- यह कान के दर्द करने में काफी सहायक होता है।
- इसे आप कान के दर्द का एक प्राकृतिक उपचार भी कह सकते है।
- लेकिन आपको बिशप वीड का तेल डायरेक्ट इस्तेमाल नहीं करना है।
- आपको बिशप वीड के तेल में थोड़ा तिल का तेल भी मिलाना है।
- इसके बाद आप इस मिश्रित तेल को गर्म कर ले और थोड़ी देर तक इसके ठंडा होने का इंतज़ार करे।
- अब इस तेल की 4 से 5 बुँदे अपने कानों में डाले।
मुलैठी का इस्तेमाल करे
- मुलैठी को एक जड़ी बूटी की तरह माना जाता है।
- मुलैठी को आप शुद्ध मक्खन के साथ मिक्स कर के इसका पेस्ट बना ले।
- अब इस पेस्ट को अपने कान के बहार तक लगा ले इससे दर्द से राहत मिलेगी।
ऊपर दिए लेख में अपने पढ़ा कानो में होने वाले दर्द से किस तरह से आप राहत पा सकते है और जाना कुछ घरेलु उपचारों को जिसको इस्तेमाल कर के आप अपने कानों के दर्द से पूरी तरह से छुटकारा पा सकते हैं।