How to make Skin Whitening Cream: त्वचा को गोरा बनाने वाली क्रीम कैसे बनाये

हर महिला को यह लगता है की उसकी त्वचा गोरी दिखे, ताकि वह सुन्दर लग सके। और कुछ को तो कुदरती तौर पर गोरी त्वचा मिलती भी है किन्तु कई कारण-वश त्वचा का रंग सांवला पड़ जाता है।

जिसमे वायु प्रदुषण, अनियमित जीवनशैली, गलत खानपान, पानी पीने की मात्रा का कम होना आदि कारण शामिल है, क्योंकि इन सब का प्रभाव त्वचा पर भी पड़ता है।

तनाव और सूरज से निकलने वाली हानिकारक यूवी किरणे आपकी त्वचा को नुकसान पहुँचाती हैं यह आपको एक असंतुलित त्वचा व टेंनिंग देते है। इसके अतिरिक्त बाजार में मिलने वाले त्वचा को गोरा करने वाले कई उत्पाद भी त्वचा को नुकसान पहुँचाते है।

इस सब से बचने के लिए आप घर पर ही प्राकृतिक तरीके से क्रीम बना सकते है जो की आपकी त्वचा को बिना किसी दुष्प्रभाव के गोरा रंग देने में मदद कर सकते है। जानते है How to make Skin Whitening Cream के बारे में।

How to make Skin Whitening Cream: पार्लर जाने की जरूरत नहीं, घर पर ही पाएं गोरा रंग

1. उपयोग की सामग्री

बनाने की विधि:

इसे बनाने के लिए पहले एक कटोरे में सभी सामग्रियों को रख ले और फिर सबको अच्छी तरह मिला ले। इसे जब तक मिलाते रहे जब तक की वह क्रीम जैसे न दिखने लगे। अब आपका पेस्‍ट तैयार होने पर उसे अपनी त्‍वचा पर लगाएं, और कुछ समय बाद इसे धो ले। इसका उपयोग करने से त्वचा में चमक आ जाती है और त्वचा की मृत कोशिकाएं दूर हो जाती है।

2. उपयोग की सामग्री

  • आधा चम्‍मच संतरे के छिलको का पाउडर
  • दही आधा चम्‍मच
  • गुलाब जल आधा चम्‍मच

बनाने की विधि:

सबसे पहले सभी सामग्रियों को एक साथ अच्छे से मिला ले। मिश्रण तैयार होने पर वह क्रीम जैसा दिखने लगेगा। इस क्रीम को आप अपनी त्वचा पर लगा सकते है। इस क्रीम को लगाने के बाद लगभग आधे घंटे बाद इसे अच्छे से धो ले। इस मिश्रण को हफ्ते में एक बार ज़रूर लगाएं।

3: उपयोग की सामग्री

बनाने की विधि:

सभी को एक साथ मिला कर इसका मिश्रण तैयार कर ले। इस मिश्रण को त्वचा पर हलके हांथों से लगाए, जिस तरह मसाज करते है। करीब आधे घंटे के बाद इसे अच्छे से धो ले। इसे लगाने से कुछ ही दिनों में आपको त्वचा पर अच्‍छा फर्क दिखना शुरू हो जायेगा।

4: उपयोग की सामग्री

  • बादाम पाउडर एक चम्‍मच
  • शहद आधा चम्‍मच
  • दही आधा चम्‍मच

बनाने की विधि:

इसमें सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें। अच्छे से मिलाने के बाद यह आपको क्रीम जैसी लगेगी। इस क्रीम को त्वचा पर लगाए और सूखने के बाद इसे अच्छे से धो दे। इस क्रीम को हफ्ते में 3 से 4 बार तक उपयोग कर सकते हैं। इसे लगाने पर त्‍वचा की रंगत आने लगती है।

5: उपयोग की सामग्री

  • आधा चम्‍मच संतरे के छिलको का पाउडर
  • दही आधा चम्‍मच
  • गुलाब जल आधा चम्‍मच

बनाने की विधि:

सभी सामग्रियों को एक साथ मिला लें। इससे जो क्रीम बनेगी उसे अपनी त्वचा पर लगाए। आधे घंटे बाद इस क्रीम को धो ले। इस क्रीम को हफ्ते में एक बार लगाए । इसे लगाने से त्वचा का सांवलापन दूर होगा और त्वचा में निखार आएगा।