क्या ब्रेकअप के बाद एक्स आना चाह रहा है फिर से आपके करीब
किसी भी रिलेशन में ब्रेकअप होना बहुत ही दर्दनाक होता है। इसमें व्यक्ति को बहुत हर्ट होता है। कुछ लोगो के लिए ब्रेक अप के बाद के दिन बहुत ही मुश्किलों से जाते है। इससे उबरने में उन्हें काफी समय भी लग जाता है।
कुछ लोगो के लिए इस दर्द से बाहर निकलना इतना मुश्किल होता है की कई दिन तक उनके आँखों से आँसू थमने का नाम नहीं लेते।
सबसे मुश्किल कि बात तो तब होती है जब आप इस गम से बाहर आ जाते है और आपके दिन भी नार्मल होने लगते है। परन्तु इसी बीच में आपका एक्स आपके पास वापस आना चाहता है। तब आप दुविधा में रहते है की क्या करे।
यदि आपका दिल आपके एक्स को वापिस एक्सेप्ट करने का कर रहा है तो उसे हां करने से पहले कुछ चीजों के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है ताकि इस प्रकार कि परिस्थिति आपके आमने वापस ना आने पाए। जानते है How to Stay Away from Ex After a Breakup.
How to Stay Away from Ex After a Breakup: ब्रेकअप के बाद अपनाए यह तरीके
ब्रेकअप होने कि वजह को हमेशा याद रखे
- आपके लिए यह याद रखना बहुत ही जरूरी होता है कि आपका अपने एक्स से ब्रेक अप क्यूँ हुआ था।
- यदि किसी वजह से ब्रेक अप हुआ है और वह उस प्रकार की आदतों के साथ ही आपकी जिंदगी में वापस आना चाहता है तो यह जान ले कि यह सही नही है।
- क्योंकि ब्रेक अप तो दोबारा से भी हो सकता है।
- ऐसी स्थिति में यदि आप अकेले रहते है तो ही आपके लिए अच्छा है।
विश्वाश की कमी
- संबंधों में विश्वास का होना बहुत ही ज़रुरी होता है क्योंकि रिश्ते विश्वास पर ही टिके होते है।
- यदि आपको लगता है वापस से आपका एक्स आपका विश्वास तोड़ सकता है तो उसे हाँ करने कि जरुरत नही है।
फिर से ना टूटे दिल
- ब्रेक अप होने पर जो पीड़ा होती है शायद उसका अहसास आपके एक्स को न हो।
- यदि आपको लगता है कि आपका एक्स वापस से आपको हर्ट कर सकता है तो दोबारा से वही गलती न करे।
इससे बेहतर भी आपके लिए कोई बना होगा
- यदि आपका ब्रेक अप हुआ है तो दुखी होने कि जरुरत नही है।
- उससे भी अच्छा कोई आपके लिए बना होगा।
- क्योंकि ब्रेकअप के बाद वापिस से उसी इंसान के साथ रहने पर वही परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है जिससे आपको बाहर आने में वक्त लगा है।
बाद में आपको बुरा फील नही होना चाहिए
- उसके वापस आने के बाद कही आप वापस से उन्ही समस्याओं में न फस जाए।
- आपको उनके बाद यदि ऐसा लग रहा है की कही आप गलती तो नहीं कर रहे?
- अगर ऐसा लग रहा है तो अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने कि जरुरत नही है।