How to Stop a Divorce: यह तरीके रोक सकते है आपका तलाक
समस्याएं तो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में आती है। क्यूंकि दुःख जीवन का अभिन्य अंग है। इसलिए इसका यह मतलब नहीं होता की यदि आपके जीवन में समस्याएं आये तो आप उनका सामना करने की बजाय उससे दूर भागे।
आजकल हम प्यार और शादी तो कर लेते है पर उसको अच्छे से निभा नहीं पाते है। क्यूंकि रिश्तो को जोड़कर रखने के लिए सहन शक्ति की भी आवश्यकता होती है, जो आजकल के लोगो मे बहुत ही कम देखने को मिलती है।
डिवोर्स लेने के भी कई कारण हो सकते है जैसे की आपसी समझ की कमी, बिना मर्जी से की गयी शादी, पारिवारिक कारण, साथी के प्रति सम्मान न होना, विश्वास की कमी आदि।
इन सब कारणों के चलते आज डिवोर्स के कई मामले सामने आ रहे है। जो की थोड़ी सी सुझबुझ, समझदारी और जानकारी से सुलझ सकते थे। आइये जानते है How to Stop a Divorce, कुछ ऐसे तरीके जो आपकी शादीशुदा जिंदंगी को टूटने से बचा सकते है।
How to Stop a Divorce: अपने रिश्ते को तलाक से कैसे बचाये
बड़ो की राय ले
कभी कभी बचकानी हरकतों के चलते भी रिश्ते तलाक के मोड़ पर पहुंच जाते है। यदि इस तरह की कोई स्थिति आपके साथ भी हो तो अपने बड़ो जैसे अपने माता पिता और सास-ससुर को एक साथ बैठाकर अपनी बातें शेयर करे और उसने सही राय ले।
पार्टनर से खुल कर बात करे
यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके पार्टनर की जिंदगी में आपकी जगह कोई और व्यक्ति आ गया है। जिसके कारण वो आप पर ध्यान नहीं दे रहा है और तलाक देने की नौबत आ गयी है तो इस विषय में आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर आराम से बातचीत करें। क्यूंकि नफरत को केवल प्यार से ही समाप्त किया जा सकता है।
स्वयं करे पहल
यदि आपने अपनी इच्छा से अपने पार्टनर को तलाक दिया है और अब आपको उसका अफसोस है तो इसके लिए आप एक बार इस विषय में अपने जीवनसाथी से जरूर बात करें। हो सकता है कि वो भी आपके जैसे ही सोच रहा हो, परन्तु पहल करने में थोड़ी हिचक आ रही हो।
परिवार को खुश करे
यदि आपके तलाक में कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि अब आप क्या करें तो इसके लिए सबसे पहले अपने पति के परिवार के लोगों को खुश करना शुरू कर दे। ऐसा करने से उन्हें प्रतीत होगा कि जो हो रहा है वो सही नहीं हो रहा है।
भगवान से करे प्रार्थना
श्रवण मास के व्रत और सोमवार के 16 व्रत करने से भगवान शिव प्रसन्न होते है। क्यूंकि शिवजी सबसे दयालु भगवान होते हैं। इसे करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।
पार्टनर को टोकना बंद कर दे
यदि आप अपने पार्टनर के साथ टोका ताकि करते थे तो अब कुछ दिनों तक अपने पार्टनर को रोकना टोकना बंद कर दें। इससे उसे भी थोड़ा स्पेस मिलेगा और हो सकता है उसे ये अहसास हो कि उसका लिया गया फैसला गलत है।