Romantic Date Ideas: ऐसे बनाये अपने डेट को रोमांटिक और यादगार
बचपन खेलकूद में बीतता है और जैसे भी इंसान किशोरावस्था में जाता है उसमे प्रेम की कलियाँ उगना शुरू हो जाती है। इस अवस्था में हालांकि ज्यादा समझ का विकास नहीं हो पता पर किसी अपोजिट सेक्स की तरफ आकर्षण की शुरुआत हो जाती है और यहीं से शुरू होता है उस किसी ख़ास के साथ अकेले में समय बिताने की आकांक्षा।
किशोरावस्था से युवावस्था आते आते ये आकांक्षाएं और ज्यादा बाद जाती हैं और इस दौरान हर युवा अपने पार्टनर को रोमांटिक डेट पर ले जाने के सपने संजोता है और जब मौका मिलता है तब अपने पार्टनर के साथ डेट पर अपनी जिन्दगी के कुछ सबसे यादगार पल बिताता है जिसे वो दोनों ताउम्र याद रख सकें।
हालांकि ऐसा नहीं है की रोमांटिक डेट सिर्फ युवाओं के बीच हीं हो सकते हैं, ऐसे डेट कोई भी व्यक्ति किसी उम्र में कर सकता है, प्रौढावस्था में भी व्यक्ति अपनी शादी सुदा पार्टनर के साथ भी रोमांटिक डेट पर जा सकता है और अपनी जिन्दगी में रूमानियत ला सकता है।
आज के इस लेख में हम इन्ही रोमांटिक डेट्स से जुड़ी कुछ बातें और टिप्स जानेंगे, जिसे पढ़ कर आप भी अपने पार्टनर के साथ कोई अच्छा सा रोमांटिक डेट प्लान कर सकें। पढ़ें Romantic Date Ideas.
Romantic Date Ideas: जाने कुछ बेहतरीन डेटिंग आइडियाज और टिप्स
हर किसी का सपना होता है की अपने पार्टनर के साथ वो किसी दिलकश स्थान पर प्यारी सी डेटिंग और्गेनाइज करने का जिसे आप हमेशा के लिए याद रख पायें। ऐसी डेटिंग, जिसमें चारों तरह खूबसूरत नज़ारे हो और आप दोनों हो। एक ऐसी डेट जिसे आप कभी भूल ना पायें और हमेशा उसकी चर्चा कर के खुश हो जाएँ।
आइए अब जानते हैं कुछ बेहद हसीन और रोमांटिक डेट आइडियाज जो आपके खूबसूरत डेटिंग के सपने को साकार करेंगे।
एडवेंचरस डेट
- अगर आपका डेट खूबसूरत होने के साथ साथ एडवेंचरस भी हो तो ये कॉम्बिनेशन आपके डेट की खासियत बहुत ज्यादा बढ़ा सकता है।
- आपके रिश्ते में इस प्रकार की डेट एक नई ताजगी घोल देगा।
- इस डेट के लिए आप किसी ऐसे डेस्टिनेशन को चुन सकते हैं जहां प्रकृति की खूबसूरती और हरियाली हो और इसके साथ हीं स्केटिंग, हॉर्स राइडिंग, डीप फिशिंग वगैरह जैसे एडवेंचरस गेम की भी सुविधा हो।
- इन सब के साथ आप रोमांटिक डेट और एडवेंचर दोनों हीं का एक साथ पूरा लुत्फ पूरा लुत्फ़ उठा सकते हैं और इसे एक यादगार डेट बना सकते हैं ।
बजट का रखें ध्यान
- अपनी पार्टनर को डेट पर ले जाते समय अक्सर लोग अपनी जेब पर ध्यान नहीं रखते हैं।
- आप डेट पर जाने से पहले अपने बज़ट का पूरा ख्याल रखें और जितना आप खर्च कर सकते हैं उतना ही प्लान करे, ऐसा नहीं करने पर आप डेट के वक़्त अपने और अपने पार्टनर के अलावा डेट पर होने वाले खर्ज के बारे में हीं सोचते रह जायेंगे।
- ऐसा नहीं है की आलिशान और खर्चीला डेट हीं बहुत अच्छा होता है, अगर आप अपने पार्टनर से सच में प्यार करते हैं तो अपनी खूबसूरत बातों से भी अपने डेट को यादगार बना सकते हैं जिसे आपकी पार्टनर कभी भूल नहीं पाएगी ।
- आप चाहें तो कम खर्च का डेट मानाने के लिए शाम के समय अपनी पार्टनर के साथ एक लांग वॉक पर भी जा सकते हैं, किसी रोमांटिक मूवी जाने का भी प्लान बना सकते हैं, या फिर किसी पार्क में घंटों तक आंखों में आंखें डाल कर एक-दूजे को निहार सकते हैं।
- आप चाहें तो किसी सस्ते और सुरक्षित रेस्तरां में अपने पार्टनर के साथ सिर्फ कॉफी या कुछ डेजर्ट खा कर भी अच्छा डेट प्लान कर सकते हैं। बस इस दौरान प्यार भरी बातें करना भी बहुत जरूरी होता है।
- यह सब बहुत कुछ ऐसा है माने सपनों को सच की जमीन पर लाने जैसा हो। लोग अक्सर अपने पार्टनर को लेकर सपने देखा करते हैं जैसे कभी ख्वाब में सोचा हो कि आप दोनों एक ही रंग की ड्रेस को पहनकर किसी शांत समुद्र के किनारे पर बैठे हो और शाम ढल रही हो। आप चाहें तो ऐसे डेट बिना किसी खर्च के मना सकते हैं।
ड्रीम डेट कैसा हो सकता है
- ड्रीम डेट तो सच में वो होता है जो आपको और आपके पार्टनर को बिलकुल करीब ले कर चला जाए।
- आप चाहें तो अपनी डेट पर अपनी गर्लफ्रेंड को एक प्यारी-सी और उसकी पसंदीदा रंग की ड्रेस गिफ्ट करें और खुद के लिए भी उसी रंग की ड्रेस खरीदें।
- जहां आपको ख्वाबों सा खूबसूरत नजारा देखने को मिल जाए किसी ऐसी जगह की तलाश अपने डेट के लिए कीजिये, बस यही तो है एक ड्रीम डेट।
डेट जो आपको सुकून से भर दे
- इसमें आप चाहे तो अपने दोस्तों के साथ एक छोटी पार्टी रख सकते हैं या फिर किसी दोस्त की शादी समारोह में जाकर अपने दिन को यादगार बना सकते हैं।
- ऐसा नहीं है की सिर्फ अकेले में ही डेट एन्जोयेबल होता है, आप चाहें तो किसी पार्टी या शादी में भी अपने पार्टनर के साथ यादगार वक़्त बीता सकते हैं और उसे हमेशा के लिए याद रख सकते हैं ।
- इसके अलावा, आप चाहें तो अपने या फिर अपने पार्टनर के ग्रैंड पैरंट्स के घर जाकर भी उनके साथ कुछ खूबसूरत वक़्त बीता सकते हैं।
- या फिर आप ऐसा भी कर सकते हैं की किसी अनाथ आश्रम में चले जाएँ और वहां के अनाथ बच्चों के साथ कुछ पल बिताएं, ऐसे पल जिन्दगी भर के लिए आपको कुछ ऐसी याद दे कर जायेंगे जिसे आप कभी भुला नहीं पायेंगे।
रोमांटिक डेट
- अगर आप अपने पार्टनर के संग कुछ ऐसा वक़्त बिताना चाहते हैं जिसमे आप और आपके पार्टनर के अलावा कोई ना हो तो ये भी एक अच्छा आइडिया हो सकता है।
- आप दोनों के अलावा और कोई भी तीसरा नहीं हो ऐसी जगह जाने के लिए आप किसी फाइव स्टार होटल में फाइव कोर्स डिनर का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
- इसके अलावा आप कैंडिल नाइट डिनर भी कर सकते हैं अपने पार्टनर के साथ जहाँ आपको कोई और डिस्टर्ब नहीं कर पायेगा।
- इस दौरान धीमी रोमांटिक सांग पर डांस करना आपके डेट को और ज्यादा रोमांटिक बना देगा। इसके बाद आप अपने पार्टनर को एक प्यारा सा किस करें यह आपकी शाम को बेहतरीन बना देगा।
आज के लेख में आपने जाने कुछ डेटिंग आइडियाज जिसका इस्तेमाल आप भविष्य में अपने पार्टनर के साथ यादगार डेट मनाने के लिए कर सकते हैं।