Chocolate Spa Treatment: चॉकलेट स्पा से करें त्वचा और मन को तरोताजा
पहले चॉकलेट को मुँहासे होने के लिए जिम्मेदार माना जाता था, लेकिन वर्षो तक हुए चॉकलेट पर जब सर्वे हुआ तब यह बात साबित हुई की चॉकलेट त्वचा के लिए बहुत फ़ायदेमंद है।
अब कई सारे स्पा सेण्टर कोको बेस चॉकलेट से उपचार करते है। इन उपचारो में चॉकलेट वैक्स और चॉकलेट फेशियल के साथ साथ कई चीज़े शामिल की गयी है। आजकल तो कोको से हैंड केयर प्रोडक्ट्स के साथ साथ होंठो के लिए क्रीम्स भी मौजूद है।
यदि आप भी इसे करना चाह रहे है तो इसके लिए आपको कई सारे स्पा पर मेनू मिल जायँगे। जिस चॉकलेट को हम खाना इतना पसंद करते है, उसमे खुद को डुबोये रखने का आनंद ही अलग है।
आज के लेख में हम आपको Chocolate Spa Treatment के बारे में सारी जानकारी देंगे ताकि आप भी अपनी त्वचा को लग्ज़री ट्रीट दे सके।
Chocolate Spa Treatment - जानिए त्वचा के लिए चॉकलेट स्पा के लाभ
क्या चॉकलेट त्वचा के लिए अच्छी है?
- हाँ! चॉकलेट में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट, आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ते है।
- यह आपकी त्वचा को एंटी एजिंग एफ्फेट देते है।
- इसमें मौजूद कोको आपकी त्वचा को मॉइस्चराइस और नोरिश करता है।
- यही कारण है कि चॉकलेट को अब स्पा में शामिल किया गया है, इसकी खुशबू से आपका मूड भी सुधरता है।
त्वचा में रक्त संचार बढ़ाये
- चॉकलेट में मौजूद उच्च कैफीन रक्त संचार को बढ़ाता है, इससे आपकी त्वचा हील होती है और अच्छी होती है।
त्वचा को नमी दे
- कोकोआ बटर में पाए जाने वाले प्राकृतिक तेलों को आमतौर पर अन्य मसाज तेलों के साथ मिलाया जाता है जैसे की जैतून का तेल।
- इस तरह से यह स्पा आपकी त्वचा को गहरी नमी प्रदान करते है।
- चॉकलेट की मालिश आपकी त्वचा पर मौजूद पैच को ठीक करता है और इसकी मालिश खत्म हो जाने के बाद भी लंबे समय तक आपकी त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करती हैं।
त्वचा को हाइड्रेट करे
- जब आपकी त्वचा को 100% कोको बटर और एसेंशियल आयल से पैंपर किया जाता है तो कोकोआ मक्खन त्वचा को हाइड्रेटेड करने का काम करता है।
- यह आपकी त्वचा को नोरिश करता है,इसमें मौजूद कैल्शियम, पोटेशियम और मैग्नीशियम आपकी त्वचा को पुनर्जन्मित और मॉइस्चराइज करते है।
बॉडी व्रैप
- वैसे तो स्पा में बहुत सारे बॉडी व्रैप मौजूद होते है, किन्तु चॉकलेट बॉडी व्रैप आपकी त्वचा के लिए लग्जरी है।
- चॉकलेट की गंध बहुत स्ट्रांग होती है जो आपके लिए एनर्जी बूस्टर का काम करती है।
- चॉकलेट आपकी त्वचा को गर्म, सुखद और खुश महसूस करवाने के लिए पर्याप्त है।
वैसे पुरे साल सलून्स में चॉकलेट स्पा मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन कुछ खास मौको पर आपके सलून यह फैसिलिटी जरूर रखते है। तो नए साल पर आप इस स्पा का लुफ्त जरूर उठाये।