बढ़ती उम्र के प्रभाव से बचें - एंटी एजिंग क्रीम का इस्तेमाल करें

बढ़ती उम्र के प्रभाव से बचें - एंटी एजिंग क्रीम का इस्तेमाल करें

बढ़ती उम्र के साथ-साथ चेहरे पर झुर्रियां पड़ना स्वाभाविक है। परंतु आज प्रदुषण और अल्ट्रावायलेट किरणों के दुष्प्रभाव से कम आयु के लोगों में भी ऐसा देखने को मिलने लगा है। इसके अलावा तेज धुप की वजह से चेहरे पर दाग-धब्बे हो जाते है। जिसे लिवर स्पॉट्स कहा जाता है। जो महिलाएं अत्यधिक धूम्रपान या शराब का सेवन करती है। उनके फेस पर भी कई बार इस तरह के दाग या झुर्रियां कम आयु में देखी गई है।

जैसे जैसे हमारी उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे त्वचा का आकर्षण कम होने लगता है और स्किन की कसावट ढीली पड़ने लगती है। जिसे हम झुर्रियां कहते है। इसी शुरुआत सबसे पहले आँखों के निचे वाले हिस्से से होती है और फिर धीरे-धीरे माथे और फिर पुरे चेहरे पर होने लगती है।

वैसे तो इसके कई कारण हो सकते है, लेकिन झुर्रियां होने का मुख्य कारण असंतुलित खानपान, ख़राब मसल्स टोन, सूरज की किरणें और अधिक देर तक पढ़ना आदि है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे है तो घबराये नहीं आज हम आपको इससे बचने के कुछ उपाय बताने जा रहे है। आइये जानते है Best Anti Aging Cream in Hindi.

 

Best Anti Aging Cream in Hindi: जाने कुछ खास उपाय

  best-anti-aging-cream-in-hindi  

हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य और त्वचा के लिए बहुत जागरूक रहता है। लेकिन जिस तरह केवल भोजन करने से ही पोष्टिक तत्व हमारे शरीर तक नहीं पहुँचते है। उसी प्रकार कोई भी क्रीम लगा लेने से या इस्तेमाल करने से त्वचा की झुर्रियां और दाग-धब्बे दूर नहीं होते है। क्योंकि हर इंसान की त्वचा एक जैसी नहीं होती है। इसलिए अपनी त्वचा के अनुसार ही कोई प्रोडक्ट उपयोग करना चाहिए। यहाँ हम आपको कुछ उत्पादों की जानकारी दे रहे है। जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे आइये जानते है Anti Aging Products.

 

Olay Regenerist Micro-Sculpting Cream

ओले ने स्किन केयर उत्पादों में अपना एक अलग बैंच मार्क स्थापित किया है। एंटी-एजिंग उत्पादों में भी यह नाम एक बहुत अच्छे मुकाम पर है। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो दावा करता है कि केवल 2 सप्ताह तक इसके उपयोग से आपकी त्वचा पुनः युवा हो जाती है और परिणाम देखने लायक होंगे। यह चेहरे की त्वचा को हाइड्रेट करके चमकदार बनाता है और उसे टोन करता है।

 

Pond’s Age Miracle Cell ReGEN Day Cream

इस क्रीम में मौजूद सेल्स रिजनरेशन फार्मूला त्वचा को लचीला बनाता है। इसमें सूर्य की किरणों से सुरक्षा के लिए एसपीएफ होता है, जो त्वचा को चमक प्रदान करता है तथा झुर्रियों, लाइन्स और मुंहासों के दाग को हटाने का काम करता है। इसकी एक खास बात यह है कि ज्यादा चिकन नहीं है और तेलीय त्वचा के लिए बहुत अच्छा है।

 

L’Oreal Revitalift Anti-Wrinkle and Firming Day Cream

यह एक बहुत अच्छा मॉइस्चराइजिंग क्रीम है। इसके अंदर प्रो रेटिनोल शामिल है। जो त्वचा को मजबूद, चमकदार और चिकन बनाता है। यह उम्र बढ़ने के संकेत के खिलाफ कारवाही करता है। इसमें मौजूद एंटी-रिंकल और फर्मिंग 24 घंटे त्वचा को हाइड्रेशन प्रदान करने के साथ-साथ ठोस स्किन को काम कर झुर्रियों को समाप्त कर देता है।

 

Revlon Age Defying Re-Shaping

यह एंटी एजिंग मॉइस्चराइजर की तरह कार्य करता है, जो उम्र बढ़ने के स्पष्ट संकेत को रिवर्स करने में मदद करता है। यह भी दिन के समय पर्यावरण के नुकसान के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है और मेकअप को बढ़ाता है। त्वचा को कठोरता को दूर कर उसे दोषरहित और चिकना बनाता है। इसके नियमित उपयोग से त्वचा मजबूत, लचीली और झुर्रियों की उपस्थिति को कम करता है।

 

आप यह भी पढ़ सकते है:- एंटी एजिंग फेस पैक – रखे चेहरे के निखार को बरकरार

 

VLCC Skin Tightening Vitalift Ampoule

इस क्रीम को अगर आप मुल्तानी मिटटी पैक के साथ इस्तेमाल करें, यदि आपको लाइम मालिश जेल जरूरत नहीं है। इसकी ४-६ बुँदे को चेहरे पर लगाने वाले पैक के साथ मिलाया जाता है और इस्तेमाल कर प्रभावी परिणाम देख सकते है। अगर आप किसी शादी समारोह में जा रहे है और आपके फेस पर झुर्रियां अधिक दिख रही है, तो आप इसका प्रयोग जरूर करें। यह आपकी त्वचा को तुरंत स्पष्ट और मजबूर बनाता है और अस्थायी तौर पर झुर्रियों को काम कर देता है।

 

Clinique Superdefence Daily Defence Moisturizer

क्लीनिके ने अनूठा कदम उठाते हुए इसके 2 वेरिएंट निकाले है। जिसे आप अपनी त्वचा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है। इसका एक उत्पाद सुखी त्वचा (SPF 20) के लिए तथा दूसरा उत्पाद तेलीय (SPF 25) त्वचा के लिए है। आप अपनी आवश्यकता और त्वचा के अनुसार इसे बाजार से खरीद सकते है। यह त्वचा को चमकदार, मुलायम और सिल्की बनाता है लेकिन अगर आप उस पर मेकअप कर देंगे, तो यह तेलीय महसूस नहीं होगा। बढ़ती उम्र वाले लोगों में तो यह बहुत लोकप्रिय भी है।

 

आज आपने जाना Best Anti Aging Cream in Hindi. यह तो सभी जानते है कि उम्र बढ़ेगी तो चेहरे पर दिखेगी भी, लेकिन आजकल बहुत से ऐसे लोग है जो कम आयु में भी केवल अपने चेहरे झुर्रियों और दाग-धब्बो की वजह से अधिक उम्र के लगने लगते है। जिस कारण वह आम लोगों से कटे-कटे से रहते है और पब्लिक प्लेस पर जाना ज्यादा पसंद नहीं करते है। परंतु अब आपको कुछ सोचने की जरुरत नहीं है। हमने ऊपर जो आपको उत्पाद बताये है। उन्हें आप एक बार जरूर आजमाए आपको लाभ मिलेगा।

Subscribe to