Friendship Day Ideas: इस साल फ्रेंडशिप डे को बनाएं अपने और अपने दोस्तों के लिए कुछ खास

दोस्ती दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत रिश्ता होता है। हर इंसान के जीवन में कोई न कोई ऐसा दोस्त ज़रूर होता है जो उसके हर सुख दुःख की घड़ी में सायें की तरह उसके साथ खड़ा रहता है। निःस्वार्थ और गहरी दोस्ती सिर्फ कल्पनाओं या पिक्चरो में ही नही देखने को मिलती है बल्कि असल जिंदगी में भी ऐसे कई दोस्तों की जोड़ियाँ आपको देखने को मिलेगी जो अपने दोस्त के लिए अपनी जान भी लुटा सकते है।

प्राचीन काल से मित्रता के खूब सारे उदाहरण हमारे सामने है उनमे से एक कृष्ण सुदामा की मित्रता को तो सभी ने सुना है। इस युग में भी आज भी ऐसे सच्चे मित्र मौजूद हैं जो कृष्ण-सुदामा की तरह ही अपनी मित्रता निभाते है, और अपने दोस्त की ख़ुशी के लिए कुछ भी कर गुजरने में संकोच नहीं करते हैं।

ऐसे कई लोग रहते है जो दोस्ती तो बखूबी निभाना जानते है पर अपनी भावनाओं को अपने दोस्त के सामने व्यक्त नही कर पाते है या फिर ये कह सकते है की उनकी जिंदगी में उनका दोस्त कितना मायने रखता है वो ये उसे नही बता पाते है। ऐसे लोगो के लिए Friendship Day एक सबसे अच्छा मौका होता है, जिस दिन वो किसी भी तरह अपने दोस्त को शुक्रिया अदा कर सकते है उसे अपनी जिन्दगी में आने के लिए। साथ ही अगर आप अपने दोस्त को कुछ बोल कर अपनी भावनाएँ नही व्यक्त कर सकते है तो आप उसे कुछ प्यारा सा गिफ्ट देकर भी अपनी दोस्ती की गहराई को समझा सकते है साथ ही आप अपने मित्र के लिए कोई प्यारा सा सरप्राइज भी तैयार कर सकते है। फ्रेंडशिप डे एक ऐसा दिन होता है जिसे दुनिया का हर इंसान अपने दोस्त के साथ सेलिब्रेट करता है।

अब बात आती है हम अपने दोस्त को क्या गिफ्ट दे या फिर ऐसा कौन सा सरप्राइज दे जो उसे बहुत पसंद आये साथ ही वो आपकी दोस्ती के लिए यादगार भी रहे। साथ ही आज कल फ्रेंडशिप डे पर फ्रेंडशिप ब्रेसलेट और फ्रेंडशिप बेंड बांध कर भी दोस्त अपनी दोस्ती के इस दिन को मनाते है। आप अपने दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे को जितना यादगार और आनन्दपूर्ण मनाना चाहते है आप उसे मना सकते है। आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे बहुत से आइडियाज बतायेंगे जिससे आप इस फ्रेंडशिप डे को और भी ज्यादा स्पेशल और मजेदार साथ ही यादगार भी बना सकते है। इसके अलावा हम ये भी बतायेंगे की अगर आपका कोई दोस्त कही बाहर रहता है तो आप उसे किस तरह सरप्राइज दे सकते हैं। जानते है Friendship Day Ideas.

Friendship Day Ideas: कुछ ऐसे करे अपने फ्रेंडशिप के रिश्ते को इस फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट

फ्रेंडशिप डे के लिए एक निश्चित दिन होता है और यह फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के महीने के फर्स्ट सन्डे को सेलिब्रेट किया जाता है।

फ्रेंडशिप डे ड्रेस: Friendship Day Dress

फ्रेंडशिप डे अगस्त में होता है तो ये मानसून का सीजन रहता है इसलिए आप जो भी ड्रेस पहनने के लिए सलेक्ट करे उसमे यह ध्यान रखे की वो मानसून के हिसाब से भी सूटेबल हो क्योंकि अगर आप बहुत ज्यादा हैवी ड्रेस पहनते है तो हो सकता है अगर आप कंही आउटिंग पर जा रहे हो और अचानक अगर पानी आ जाये तो आपकी ड्रेस खराब तो हो ही सकती है साथ ही आपके भीग जाने पर आपके हैवी ड्रेस को सूखने में भी समय लग जाता है। सन्डे होने की वजह से सभी फ्रेंडशिप डे पर पूरे दिन की ही अपने दोस्तों के साथ कही भी घुमने की प्लानिंग करते है, तो आप जो भी ड्रेस सलेक्ट करे ध्यान रखे की वो आपको पूरे दिन के लिए आरामदायक हो। आप ऐसी ड्रेस का भी चुनाव कर सकते है जो पार्टी वियर हो साथ ही वो पहनने में आपको लाइट वेटेड भी लगे।

फ्रेंडशिप डे गिफ्ट्स: Friendship Day Gifts

फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त को जो भी गिफ्ट दे उसका चुनाव बहुत ध्यान से करे। गिफ्ट खरीदते समय कीमत मायने नही रखती आप चाहे सस्ता गिफ्ट ले या महंगा आपका दोस्त आपसे कभी ये नही कहेगा की आपने उसे इतना सस्ता गिफ्ट क्यों दिया है। आपके द्वारा उसे जो भी दिया जायेगा वो उसके लिए अमूल्य ही होगा वैसे भी कहते है न फ्रेंडशिप डे पर सबसे बड़ा गिफ्ट उसके लिए आपकी दोस्ती ही रहेगी। ऐसे बहुत सारे गिफ्ट मार्केट में उपलब्ध रहते है जो आपके बजट में तो रहते ही है साथ ही बहुत ज्यादा खूबसूरत भी रहते हैं।

  1. ग्रीटिंग कार्ड (Friendship Card): ग्रीटिंग कार्ड सबसे मुख्य होता है चाहे आप सस्ता लो या महंगा ये मायने नही रखता है। आप जो भी ग्रीटिंग कार्ड ले उसके साथ में आप अपनी तरफ से अपने दोस्त के लिए कुछ शब्द ज़रूर लिखे जिससे आप उसे अपनी दोस्ती की गहराई बता सके क्योंकि जो बात आप बोलकर नही समझा सकते वो बिना बोले ग्रीटिंग कार्ड के जरिये आपके दोस्त तक पहुँच जाएगी।
  2. Friendship Bracelets और Friendship Band: जैसा की आज कल का चलन है उस हिसाब से आप एक किसी भी कीमत का अच्छा सा फ्रेंडशिप ब्रेसलेट लेकर अपने दोस्त के हाथ में पहना सकते है।
  3. फोटो फ्रेम : आज कल बाज़ार में बहुत प्यारी प्यारी फोटो फ्रेम आ रही है जिनमे आप अपने और अपने दोस्त के यादगार फोटो भी फ्रेम करवा सकते है। ये गिफ्ट इन दिनों बहुत चलन में है।
  4. कैज्युअल ड्रेस : आप अपनी बजट में कोई भी प्यारी सी ड्रेस भी खरीद सकते है जिसे आपका दोस्त जब भी पहनेगा तो आपको अच्छा लगेगा। साथ ही ये गिफ्ट किफायती और उपयोगी भी रहेगा।
  5. परफ्यूम : परफ्यूम भी अच्छा गिफ्ट रहता है। आपके दोस्त को जिस भी प्रकार की फ्रेंगरेंस पसंद हो आप उसे उस फ्रेंगरेंस का अच्छा सा डिओ या परफ्यूम गिफ्ट कर सकते है।
  6. पार्टी प्लानिंग : आप अपने घर पर या कही पर भी एक छोटी सी सरप्राइज पार्टी प्लान कर सकते है साथ ही आप इस पार्टी में अपनी और अपने दोस्त से जुड़ी हुई कुछ रोचक और यादगार मेमोरी भी सॉफ्ट कॉपी के जरिये प्रोजेक्टर पर डिस्प्ले कर सकते है। ये भी एक बहुत प्यारा सरप्राइज होता है जब अपने दोस्त के साथ की सभी पुरानी यादे ताज़ा होती है।
  7. शोपीस : बाज़ार में आपके बजट के बहुत सारे सुन्दर दिखने वाले शोपीस मौजूद है। आप उन्हें भी गिफ्ट कर सकते है। आपके दोस्त को शोपीस जरूर पसंद आएंगे।
  8. अगर आपका दोस्त कही बाहर हो तो आप उसे उसके शहर या उसके घर जाकर उसे सबसे बढ़ा सरप्राइज दे सकते है। अगर ये संभव नही हो तो आप अपने दोस्त को वीडिओ कॉल भी कर सकते है

आज के लेख में हमें आपके बहुत सारे आइडियाज बताये जिसकी मदद से आप अपने फ्रेंडशिप डे को ख़ास बना सकते हैं। हमारे द्वारा ऊपर सुझाये गये आप्शन में से आप कुछ भी अपना कर अपने दोस्त के साथ फ्रेंडशिप डे के इस खास दिन को सेलेब्रेट करते हुए उसे कह सकते हैं Happy Friendship Day.