Guava Leaves for Skin: जानिए झुर्रियों के लिए किस प्रकार है फ़ायदेमंद यह पत्तियां
जैसे जैसे उम्र बढ़ती है झुर्रियों की समस्या उत्पन्न होने लगती है। जिसके कोई भी व्यक्ति बच नहीं पाता है। झुर्रिया आने पर ऐसा लगता है की जैसे बुढ़ापा आ गया हो।
ऐसा भी होता है की त्वचा की सही देखभाल नहीं होने पर भी समय से पहले झुर्रियों की समस्या उत्पन्न हो जाती है। झुर्रियों को दूर करने के लिए आजकल कई चिकित्सा तकनीक भी आ गयी है।
झुर्रिया आ तो आसानी से जाती है, पर जाती आसानी से नहीं है। त्वचा का ख्याल रखकर आप समय से पहले ही आने वाली झुर्रियों को नियंत्रित कर सकते है।
इसकी समस्या के निजात पाने के लिए आप घरेलू उपाय भी कर सकते है जो आपकी त्वचा से झुर्रियों हटा कर उसमे कसावट ला सकते है। झुर्रियों से निजात के लिए अमरुद के पत्ते बहुत ही फ़ायदेमंद होते है। जानते है Guava Leaves for Wrinkles के चमत्कारी फायदे।
Guava Leaves for Wrinkles - त्वचा की कई समस्याओं में फायदेमंद
अमरुद के पत्तों के फायदे झुर्रियों के लिए
- त्वचा के लिए अमरूद के फल से ज्यादा इसकी पत्तियां फायदेमंद होती है।
- अमरुद के पत्तों में पोटेशियम, ज़िंक और प्रोटीन होता है,जो की झुर्रियों को ठीक करने, मुहासों को दूर करने और त्वचा के दाग धब्बो को हटाने में मदद करता है।
- अमरूद के पत्तों में छोटे-छोटे तत्व पाए जाते है जो की झुर्रियों को आने से रोकते है।
- अमरूद के पत्ते में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो कि फ्री रेडिकल्स को नष्ट कर देते हैं, जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं।
- अमरूद के पत्तों का काढ़ा, त्वचा में कसावट के लिए बहुत उपयोगी होता है। यह त्वचा को बुढ़ापे से बचाकर त्वचा की टोन और बनावट में सुधार लाता है।
झुर्रियों के लिए उपयोग की विधि:-
- इसे उपयोग करने के लिए अमरूद के कुछ पत्तों को तोड़ लें।
- इन पत्तो को एक पैन में उबलते हुए पानी में डाल दें।
- इस पानी को तब तक उबालते रहे जब तक अमरूद की पत्तियों का रंग काला ना पड़ जाए।
- उन पत्तियों को काला पड़ जाने के बाद को पानी में से निकाल लें और पानी को ठंडा होने दें।
- स्प्रे बोतल में इस पानी को स्टोर कर सकते है।
- इसे लगाने के लिए आप रूई का उपयोग कर सकते हैं।
- इसे लगाने के 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
ब्लैकहैड्स को हटाने के लिए
- ब्लैकहैड्स के उपचार के लिए, अमरूद के पत्तों को घिसकर, थोड़ा पानी से मिलाकर ब्लैकहैड्स पर लगाने से यह दूर हो जाते है।
मुँहासे और ब्लैक स्पॉट के लिए
- अमरूद के पत्ते त्वचा से मुँहासे और काले धब्बे को नष्ट करने में प्रभावी होता हैं।
- वे एक एंटीसेप्टिक होते हैं जो बैक्टीरिया के कारण होने वाले मुँहासे को मार सकते हैं।
- इसके उपयोग के लिए कुछ अमरूद की पत्तियों को मैश करें और इसे मुँहासे और काले धब्बो के स्थानों पर लगाए।
- फिर कुछ समय के बाद धो ले। यह तब तक करना चाहिए जब तक की मुँहासे और ब्लैक स्पॉट दूर न हो जाए।