Head Itching Home Remedies: सिर में खुजली की समस्या होने पर कैसे पाएं इससे निजात?
आजकल बालों में कई तरह की समस्याएं होती है जैसे बालों का झड़ना, रुसी होना और बालों का बेजान होना आदि। इस समस्याओं से अधिकांश लोग परेशान रहते है। यह समस्याएं बहुत ही आम होती है। आपको बता दे की बालों की समस्याओं में सिर की खुजली की समस्या भी होती है। यह भी लोगो में परेशानी का कारण बनती है।
Itchy Head होने से व्यक्ति के व्यवहार में भी परिवर्तन आ जाता है। वह खुजली के कारण चिड़चिड़ा होने लगता है साथ ही उसे बात बात में गुस्सा भी आने लगता है। यदि सिर में खुजली लम्बे समय तक बनी हुई है तो इससे कई तरह की समस्याएं भी पैदा हो जाती है इसलिए सिर की खुजली का उपचार करना ज़रुरी होता है।
सिर की खुजली को दूर करने के लिए बाजार में कई तरह के उत्पाद आते है परन्तु इनका इस्तेमाल करने से कभी कभी कई लोगो को दूसरी अन्य समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती है। इसके इससे बचाव के लिए घरेलू उपाय का उपयोग करना ही सबसे ज्यादा लाभकारी होता है।
सिर की खुजली को दूर करने के लिए घरेलू उपाय नुकसानकारी भी नहीं होते है साथ ही इससे अन्य कोई दुष्प्रभाव भी नहीं सामने आते हैं। आइये आज के लेख में जानते है Head Itching Home Remedies के बारे में विस्तार से।
Head Itching Home Remedies: जाने सिर की खुजली से बचाव के दमदार घरेलू उपाय
सिर में खुजली क्यों होती है?
- सिर में खुजली होने के कई कारण हो सकते है जिसमे वायु प्रदूषण भी शामिल है। वायु प्रदूषण के कारण बाल रूखे और गंदे हो जाते है जिसके कारण बालों में खुजली होने लगती है।
- इसके अतिरिक्त डेंड्रफ या फिर बालों के रूखे होने से भी सिर में खुजली होने लगती है।
- गलत खानपान के कारण भी यह समस्या हो सकती है।
- सिर में पसीने के कारण भी अक्सर खुजली होने लगती है। सिर में पसीना गर्मियों के समय ज्यादा आता है।
- फंगल इन्फेक्शन भी सिर में खुजली का कारण बनती है।
- उपरोक्त कारणों से सिर में खुजली होने लगती है इसे आप घरेलू उपायों की मदद से दूर कर सकते है।
गरम तेल की मसाज
गरम तेल की मसाज से भी सिर की खुजली दूर हो जाती है।
उपयोग विधि
- इसका उपयोग करने के लिए जैतून का तेल ले लें और उसे हल्का गर्म कर ले।
- इसके बाद तेल में शहद की कुछ बूंदो को डाल ले। फिर इस तेल को सिर पर हलके हाथों से मसाज करे।
- कुछ देर इसे रखने के बाद शेम्पू से बालों को धो ले। नियमित रूप से ऐसा करने से सिर की खुजली दूर हो जाती है।
टी ट्री ऑयल से करे खुजली को दूर
टी ट्री ऑयल भी सिर की खुजली को दूर करने के लिए लाभकारी होता है। इसलिए जब भी सिर में खुजली हो तो आप इसका इस्तेमाल भी कर सकते है।
उपयोग विधि
- इसका इस्तेमाल करने के लिए टी ट्री ऑयल में बेबी शेम्पू की कुछ बूंदो को मिला ले और इस मिश्रण से अपने बालों को धोये, ऐसा करने से खुजली दूर हो जाती है।
- लेकिन याद रखे की आपको अपना शेम्पू इस्तेमाल नहीं करना है।
निम्बू है असरकारी
निम्बू भी सिर की खुजली को दूर करने के लिए असरकारी होती है। निम्बू में विटामिन सी पाया जाता है जो की सिर से रुसी को भी खत्म करने में मदद करता है और बालों को भी चमकदार बनाता है।
उपयोग विधि
- इसका इस्तेमाल करने के लिए ताजे निम्बू का रस निकाल ले और उसे अपने सिर में लगा ले। इसके बाद इसे सूखने दे।
- फिर बालों को शेम्पू से धो ले। ऐसा करने से सिर की खुजली दूर हो जाती है।
- इसके अतिरिक्त निम्बू के रस को नारियल के तेल में मिला कर सिर पर लगाए और कुछ देर बाद बालों में शेम्पू कर ले।
- यह भी सिर की खुजली को दूर करता है साथ ही इससे बाल मुलायम और चमकदार बनते है।
- यदि आप चाहे तो निम्बू के रस को दही के साथ मिला कर भी लगा सकते है। ऐसा करने से खुजली के साथ साथ बालों का रूखापन भी दूर हो जाता है।
एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर भी खुजली को दूर करता है। साथ ही बालों को चमकदार बनाता है।
उपयोग विधि
- एप्पल साइडर विनेगर का उपयोग करने के लिए एक बर्तन में आधा कप विनेगर को ले लें और फिर उसमे एक चौथाई मात्रा पानी की मिला दे।
- आप इस मिश्रण को अच्छे से मिला कर अपने बालों में लगा ले। अपने बालों को 24 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दे।
- फिर बालों को शेम्पू की मदद से धो लें। ऐसा करने से सिर की खुजली दूर हो जाती है।
केला दिलाए खुजली से राहत
सिर की खुजली से राहत पाने के लिए आप अपने सिर पर तेल के स्थान पर हेयर पैक का भी इस्तेमाल कर सकते है। यह भी खुजली को दूर करने का कार्य करता है। आप अपने लिए केले का पैक भी तैयार कर सकते है।
उपयोग विधि
- केले का पैक बनाने के लिए पका हुआ केला ले लें और उसमे एवोकैडो को मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले। इस पेस्ट को अच्छे से अपने स्केल्प पर लगाए।
- कुछ देर के लिए पैक को लगा रहने दे। फिर शेम्पू की सहायता से बालों को धो लें। यह खुजली से निजात दिलाने में सहायक होता है।
- इसके अतिरिक्त आप केले में शहद को मिला ले। साथ ही उसमे प्याज के रस को भी मिला दे। इस मिश्रण को बालों पर लगाए और कुछ समय के लिए छोड़ दे।
- कुछ देर के बाद शेम्पू से बालों को धो दे। यह भी असरकारी नुस्खा होता है।
अन्य घरेलू उपाय
- उपरोक्त उपायों के अतिरिक्त प्राकृतिक तेल जैसे नारियल तेल का उपयोग करने से भी सिर की खुजली दूर हो जाती है।
- साथ ही आप तिल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते है।
- तेलों के अतिरिक्त ऐलोवेरा जेल भी खुजली को दूर कर बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है।
उपरोक्त उपायों को अपना कर आप सिर में हो रही खुजली को दूर कर सकते है। खुजली होने से आपका पूरा ध्यान सिर को खुजलाने में लग जाता है जिस कारण आप आवश्यक काम पर भी ध्यान नहीं दे पाते है। इस तरह की परिस्थितियों से भी आप बच सकते है साथ ही यह उपाय नुकसानदायक भी नहीं होते है और आपके बालों को पोषण देने के साथ साथ स्वस्थ्य रखने में भी मदद करते है।