Latest Bangle Design: चूड़ियों के नवीनतम फैशन को अपनाए और दिखें आकर्षक

आजकल त्योहारों का सीजन चल रहा है ऐसे में सजने संवरने की बात न की जाये तो ये तो गलत होगा और जब सजने की बात चल रही है तो वही हमारी सुंदरता में चार चाँद लगाती है रंग बिरंगी चूड़ियाँ।

हिन्दू समाज में चूड़ियों को सुहाग की निशानी माना जाता है। चूड़ियों को लेकर हमारे दिमाग में हमेशा असमंजस बना रहता है। किस तरह की चूड़ियाँ हम पर जचेंगी कौन सी चूड़ियाँ हमारी ड्रेस पर मैच करेगी इसे लेकर हमेशा ही आपके दिमाग में कनफ्यूजन चलता रहता होगा। पर अब आपको Bangles के लिए बहुत ज्यादा सोचने की आवश्यकता नही है क्योंकि हमारा ये आर्टिकल इसमें आपकी बहुत मदद करने वाला है।

आजकल बाजार में बहुत सारे वेरायटीज के बेंगल्स उपलब्ध है जिन्हे आप पहन सकती है और इन्हे पहनने पर न केवल आप स्टाइलिश दिखेंगे बल्कि आपके हाथों में ये ट्रेंडी चूड़ियां भी बहुत खूबसूरत लगेगी।  

आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में लेटेस्ट Bangles Design, बेस्ट बेन्गल्स कलेक्शन, और Bangles Set के बारे में बतायेंगे जिससे आपको अपने लिए सही और लेटेस्ट बेन्गल्स चुनना बहुत आसान हो जायेगा। जानते है Latest Bangle Design  के बारे में विस्तार से।

Latest Bangle Design: जानते है चूड़ियों के नए ट्रेंडी फैशन और डिजाइन्स के बारे में  

नए जमाने की चूड़ियाँ: Latest Bangle

  • बेन्गल्स को लेकर हमेशा से ही कई सारे ऑप्शन हमारे पास रहते है। बेन्गल्स में अगर कांच की बात की जाये तो कांच की बेन्गल्स का फैशन सदाबहार है जो पुराने समय से चलता आ रहा है और आज भी ये ट्रेंड में बना हुआ है।
  • आज भी आपको कांच पर कई तरह की क्रिएटिविटी के साथ बेन्गल्स देखने को मिल जाती है। बेन्गल्स में कांच पहनना जहाँ शुभ माना जाता है वही इसको पहनकर काम करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है।
  • अगर आपके छोटे बच्चे है तो ऐसे में कांच की बेन्गल्स को पहनने पर उसके झड़ने का टूटने का भी थोड़ा डर बना हुआ रहता है।
  • वही लाख की चूड़ियाँ पहनना भी बहुत अच्छा होता है साथ ही हर शुभ अवसर पर आप इसे आसानी से पहन भी सकते है। ये आपकी ड्रेस पर मैच भी कर जाती है।
  • भारत में हर जगह अलग-अलग चूड़ियों का चलन है जैसे पंजाब हो या फिर बंगाल या फिर राजस्थान हर प्रान्त में अलग-अलग तरह की चूड़ियाँ फैशन में रहती है।
  • अगर आप नयी दुल्हन है तो आपके लिए सबसे अच्छा पंजाबी चुडा होता है जिसे आप आसानी से पहन भी सकती है और ये हमेशा से ही नई दुल्हनो की पहचान रहा है

इसके आलावा हम आपको और भी कई तरह की लेटेस्ट बेन्गल्स और उनकी डिजाईन के बारे में बतायेंगे जो की निम्न है।

बेन्गल्स डिजाईन: Bangles Design

सिल्क थ्रेड बेन्गल्स

  • अभी सबसे ज्यादा सिल्क थ्रेड बेन्गल्स का ट्रेंड चल रहा है। इसमें आपको कड़े और चूड़ियाँ दोनों ही देखने को मिल जायेगे।
  • आप अगर सिंगल कड़ा पहनना पसंद करते है तो ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
  • वही इसमें आपको सेट भी आसानी से मार्केट में मिल जायेंगे। जिन्हें आप सलवार सूट या साड़ी किसी पर भी पहन सकते है।
  • सिल्क थ्रेड बेन्गल्स में आपको कलर के भी कई ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे अगर आप अपनी ड्रेस के हिसाब से इन्हें मैच करके पहनना चाहे तब भी पहन सकते है।

मोती की चूड़ियाँ

  • मोती हमेशा से फैशन में रहा है। मोती की बेन्गल्स हो या फिर मोती के हार सेट आप कुछ भी पहने ये आपको रानी लुक ही देते है।
  • मोतियों की बेन्गल्स आपको हर समय आसानी से मिल भी जाती है साथ ही ये हर ड्रेस पर सूट भी करती है।
  • मोतियों की बेन्गल्स में आपको वाइट और क्रीम दोनों कलर में बेन्गल्स देखने को मिल जाती है साथ ही अगर आप सिंगल कड़े पहनना पसंद करते है तो ये भी आपको मोती में आसानी से मिल जाते है।
  • मोतियों के बेन्गल्स सेट आपको ज्वेलर्स के यहाँ भी आसानी से उपलब्ध हो जाते है। अगर आप अच्छी क्वालिटी के मोतियों में बेन्गल्स पसंद करते है तो इसकी रेंज आपको 1000 रूपये तक जा सकती है।
  • ये चूड़ियाँ न ही टूटते है और न ही कभी खराब होते है। मोतियों की बेन्गल्स को आपको कई सालों तक आसानी से चला सकते है।

मेटल की बेन्गल्स

  • मेटल्स की बेन्गल्स में आपको कई तरह की वेरायटी देखने को मिल जाती है। मेटल्स की चूड़ियों में आपको कई तरह की सुन्दर और बारीक कारीगरी देखने को मिल जाएगी।
  • मेटल की बेन्गल्स को पहनना बहुत आसान होता है साथ ही इनके टूटने का भी कोई डर नही होता।
  • मेटल की चूड़ियों को आप किसी भी ड्रेस में मैच करके आसानी से पहन सकते है।
  • आप एक हाथ में मेटल चूड़ियाँ पहनकर दूसरे हाथ में सिंगल कड़ा या ब्रेसलेट या घड़ी पहनकर और भी स्टाइलिश नजर आ सकते है।
  • मेटल की बेन्गल्स पहनकर काम करना बहुत आसान होता है इसलिए बाज़ार में ये हमेशा बहुत डिमांड में रहते है।

लाख की बेन्गल्स

  • लाख की बेन्गल्स को हमेशा से हिन्दू समाज में नयी दुल्हनो को विशेष तौर पर पहनाया जाता है।
  • लाख के कंगन पर आज कल नाम लिखने का ट्रेंड भी बहुत फैशन में है। लाख की बेन्गल्स में सबसे ज्यादा लाल और मैरून कलर चलन में होता है।
  • लाख की बेन्गल्स को पहनने में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ती है कयोंकि ये बहुत जल्दी टूट जाती है।
  • लाख की बेन्गल्स को हर त्योहारों और शुभ अवसर पर हिन्दू समाज में विशेष रूप से पहना जाता है।

सिप की बेन्गल्स

  • सिप की बेन्गल्स जन्हा दिखने में बहुत सुन्दर लगती है, वही ये बहुत लम्बे समय तक भी चलती है क्योंकि इन बेन्गल्स के टूट फुट का कोई डर नही होता।
  • ये बहुत ही मजबूती से बनी होती है। ये प्लास्टिक से बनी होने के कारण हमेशा एक जैसी रहती है न ही टूटती है और न ही इन पर लगने वाले नग निकलते है।
  • सिप की बेन्गल्स में आपको बहुत सुन्दर कलाकारी देखने को मिलती है साथ ही इनमे लगे हुए नग इन बेन्गल्स की सुंदरता को और भी बढ़ा देते है।

उपरोक्त डिजाईन्स को आप त्योहारों, पार्टी या फिर शादी आदि अवसरों पर भी आसानी से पहन सकती है और अपने हाथों की शोभा को बढ़ा सकती है।