Latest Fashion Trends for Women 2018: महिलाओं के लिए सीजन के नए फैशन ट्रेंड

Latest Fashion Trends for Women 2018: महिलाओं के लिए सीजन के नए फैशन ट्रेंड

महिलाओ में सुन्दर दिखने की होड़ तो सदियों से चली आ रही है, जिसके कारण वह नए नए स्टाइल्स को अपनाती रहती है और यही स्टाइल फैशन में तब्दील हो जाता है।

सुन्दर और स्टाइलिश दिखने के लिए जैसे ही फैशन में कोई नयी चीज आती है उसे कौन सबसे पहले अपनाएगा इस पर भी प्रतिस्पर्धा रहती है। खासकर जब कोई सेलिब्रिटी या फिर कोई प्रसिद्ध हस्ती किसी चीज को पहनती है तो उस जैसा पहनने का क्रेज और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

यदि आप भी फैशन को लेकर क्रेजी है तो अपना सकती है लेस्टेस्ट चल रहे ट्रेंड्स को और दिख सकती है स्टाइलिश।

खुद को स्टाइलिश और अपडेट रखने के के लिए जरुरत है यह जानने की कि कौन सा फैशन स्टाइल अभी जोरो शोरो से चल रहा है। इसके लिए जानते है Latest Fashion Trends for Women 2018.

Latest Fashion Trends for Women 2018: जानिए इस समय फैशन में क्या चल रहा है?

Fashion-Trends-for-Women-2018

स्वेटर ड्रेस का फैशन

सर्दी के इस मौसम में ज्यादातर महिलाएं स्वेटर ड्रेस को अपने स्टाइल में शामिल कर रही हैं। जानते है इसकी खासियत के बारे में।

हर ओकेजन के लिए है फिट

  • इस स्वेटर ड्रेस को गर्ल्स किसी भी स्टाइल में पहन सकती हैं।
  • स्वेटर ड्रेस को पार्टी स्टाइल, कैजुअल स्टाइल या फिर स्ट्रीट स्टाइल में भी पहना जा सकता है।
  • इस ड्रेस को आप चाहे तो ऑफिस में भी पहन सकती है या फिर यदि कहीं घूमने जाने का मूड है तो इसे हॉलिडे के दौरान भी आसानी से पहना जा सकता है।
  • यदि आप कैजुअल ड्रेस पहना चाहती है तो वी नेक स्वेटर के साथ नी लेंथ लेदर बूट्स पहने, यह अभी ट्रेंड में है।
  • पार्टी के लिए मल्टी कलर के हाई नेक स्वेटर को फैंकी ज्वेलरी और हाई नेक हील के साथ पहन सकती हैं।

देता है शार्ट ड्रेस लुक

  • कार्डिगन स्टाइल स्वेटर को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ये ड्रेस घुटने से थोड़ा ऊपर तक रहते है जिसके कारण पहनने पर इसका लुक शार्ट ड्रेस जैसा होता है।
  • यदि आप इसे टर्टल नेक में पहनती है तो यह बहुत ही खूबसूरत लगता है।
  • आजकल के फैशन में विंटर ब्राइट कलर्स और बोल्ड प्रिंट का चलन है जो गर्ल्स को बहुत ही पसंद आ रही है। क्योंकि यह दिखने में भी ट्रेंडी लगते है।

सेलिब्रिटीस ने भी इस फैशन को अपनाया

  • स्वेटर ड्रेस को पहने कई मॉडल्स और सेलिब्रिटीस को देखा जा सकता है।
  • कई मॉडल्स तो स्वेटर ड्रेस को पहनकर रेम्प वाक भी कर चुकी हैं।
  • सेलिब्रिटीस में भी स्वेटर ड्रेस का स्टाइल बहुत ही फेमस है।
  • इन दिनों स्वेटर ड्रेस को दीपिका पादुकोण, सेलेना गोमेस, पॉप स्टार रिहाना जैसे नामी हस्तियों ने इसे अपना स्टाइल स्टेटमेन्ट बनाया था।

हेड स्कार्फ़

  • सर्दियों में गर्ल्स को स्कार्फ केरी करना बहुत ही अच्छा लगता है,जिसके कारण यह भी अभी फैशन में हैं।
  • फैशन में होने के कारण हेड स्कार्फ़ को कई तरीकों से पहना जा रहा है जैसे -

बोहेमियन स्टाइल

  • हेडस्कार्फ़ कैरी करने का ड्रेमेटिकल लुक बहुत ही अच्छा होता है।
  • इस स्टाइल को सर्दियों के साथ गर्मियों के सीजन में भी कैरी कर सकते हैं।
  • इसके लिए सिम्पल प्रिंटेड स्कार्फ एक बेहतर ऑप्शन होता है।

विंटेज स्टाइल

  • विंटेज स्टाइल का ट्रेंड नया नहीं है, परन्तु यह अभी फैशन में है।
  • इसे कैरी करने के लिए हेड स्कार्फ को चेहरे के ऊपर से कैरी करने के लिए एक तरफ नॉट को बांधा जाता है।
  • यह स्टाइल एक रॉयल लुक देता है।

रेट्रो टाई

  • खुले बालों के शौकीन लोगो के लिए यह स्टाइल बहुत ही पसंदीदा होता है।
  • इस स्टाइल में नॉट पीछे की तरफ रहती है और साइड से बाल खुले हुए रहते हैं।
  • यह स्टाइल प्रिंटेड स्कार्फ पर बहुत ही आकर्षक लगता है, जिस कारण यह गर्ल्स को भी बहुत ही पसंद आता है।

ट्रेंडी सनग्लासेस

आजकल फिर से कैटआई और फंकी सनग्लासेस का फैशन चलन में है। जानते है गॉगल्स जो आजकल फैशन सिंबल बने हुए है।

मार्बल फ्रेम

  • इन दिनों कोई भी शेप का गॉगल्स मार्बल फ्रेम के साथ काफी पसंद किया जा रहा है।
  • इसे फैशन बनाने के लिए हेयर कलर और स्कीन टोन से मैच कर उपयोग कर रहे हैं।

ओवरसाइज्ड कैट आई

  • लंबे और गोल दोनों प्रकार के फेस कट पर कैट आई ग्लासेस बहुत बहुत ही आकर्षक और स्टाइलिश लगते हैं।
  • सर्दियों के सीजन में ये ग्लासेस ओवरसाइज्ड शेप ट्रेंड में बने हुए हैं।

फंकी कैट आई

  • फंकी कैट आई स्टाइल इस सीजन में बहुत ही जोरो शोरो से छाया हुआ है।
  • खासकर यह स्टाइल टीनएजर्स को बहुत ही भा रहा है।

डबल वायर फ्रेम

  • इस तरह के फ्रेम को हर तरह की ड्रेस के साथ कैरी किया जा सकता है।
  • कलरफुल लैंस के साथ यह मोटी फ्रेम ज्यादा ही आकर्षक लगती है।

इसके अतिरिक्त जो फैशन में है

  • लेदर स्कर्ट - लेदर स्कर्ट में स्टार प्रिंट इन दिनों बहुत ही पसंद किया जा रहा है।
  • गोल्डन या रेड कलर की बिग स्टार प्रिंट, नी लैंथ ब्लैक या ब्लू लेदर स्कर्ट गर्ल्स को काफी लुभा रही है।

फुटवियर

  • बूट्स का चलन विंटर के मौसम में काफी पसंद किया जाता है।
  • इन दिनों स्टार प्रिंट के बूट्स फैशन में छाये हुए हैं।
  • पार्टी फुटवियर से लेकर केजुअल स्नीकर तक फैशन में देखी जा सकती है।

हेयर ऐससरीज

  • सिल्वर, गोल्डन, ब्लैक और कॉपर में डायमंड और स्टोन से सजावट की हुयी एसेसरीज सिम्पल हेयरस्टाइल को और भी आकर्षक बना रही है।
  • यदि आप फ्लोरल प्रिंट को छोड़कर कुछ अलग ट्राय करने का सोच रही है तो यह एक अच्छा विकल्प है।

पार्टी आउटफिट

  • पार्टी में हर कोई अलग दिखना चाहता है, जिसके लिए क्या पहना जाए यह दुबिधा रहती है।
  • तो आप इस सीजन में स्टार प्रिंट आउटफिट को अपना सकती है।
  • इस समय मेक्सी ड्रेस और नी लैंथ दोनों ही चलन में है।
  • ब्लैक आउटफिट को भी काफी पसंद किया जा रहा है।
Subscribe to