Piliya Ka Gharelu Ilaj: पीलिया के लक्षणों को पहचान कर करें उसका उपचार

यह पीलिया की समस्या मुख्यतः लीवर की कमजोरी के कारण होता है। पाचन शक्ति का कमजोर होना भी पीलिया के होने का एक कारण बन सकता है कई बार गंदे पानी को पीने की वजह से भी संक्रमण के कारण पीलिया की समस्या आ सकती है।

कई बार हम बाहर का कुछ गलत खा लेते है जो हमें नुकसान पहुँचाता है क्योंकि अक्सर बाहर के खुले पड़े हुए खाने पर मक्खियां मंडराती रहती है, ये भी एक कारण होता है पीलिया के होने का। बारिश के मौसम में भी पीलिया के मरीज बढ़ जाते है। शुरुआत में जब पीलिया हल्का रहता है तो बहुत बार हमे उसके होने का पता भी नही चल पाता है पर बाद में जब इसका वायरस बढ़ जाता है तब आपको उसके लक्षण दिखाई देते है।

शरीर में लाल रक्त कणो के टूटने से बिलरुबिन बनता है जो लिवर द्वारा और मल व पेशाब द्वारा बाहर निकलता है। पीलिया होने पर बिलरुबिन का निस्तारण सही तरीके से नहीं हो पाता तो खून में इसकी मात्रा बढ़ जाती है इसलिए शरीर में पीलापन दिखाई देने लगता है। पीलिया का पता आपको खून की जाँच करने से चलता है।

कई बार बहुत ज्यादा मिर्च-मसाला युक्त भोजन भी पीलिया की समस्या पैदा कर सकता है, या फिर किसी ऐसे इंसान का ब्लड या इंजेक्शन आपको लग गया हो जिसे पहले पीलिया की बीमारी हुई हो तो यह भी एक कारण होता है पीलिया के होने का। विषैली शराब पिने के कारण भी पीलिया हो सकता है।

नवजात शिशुओ में सामान्यत: पीलिया देखने को मिलता है ऐसे में डॉक्टर के परामर्श पर ही शिशुओ का उपचार करना सही रहता है। अगर शिशु में कम मात्रा में पीलिया रहता है तो उसे धुप में रखने की सलाह दी जाती है जिससे विटामिन D मिलने पर पीलिया खत्म होने लगता है। जानते है Piliya Ka Gharelu Ilaj.

Piliya Ka Gharelu Ilaj: जाने पीलिया होने के प्रमुख लक्षण तथा इसके घरेलु उपचार

पीलिया के लक्षण:

  • पीलिया के कारण आपको आँखों में हल्का या ज्यादा पीलापन नजर आने लगता है।
  • नाखुनो का पीला पड़ जाना भी पीलिया का लक्षण होता है।
  • बहुत ज्यादा पीली पेशाब का आना पीलिया का संकेत होता है, इसके अलावा अगर आपको यूरिन में बहुत ज्यादा जलन हो रही हो या बहुत ज्यादा पीलापन हो तो ये पीलिया का मुख्य लक्षण में से एक है।
  • पीलिया होने पर बार बार बुखार आता रहता है।
  • पीलिया होने पर आपको भूख भी लगना बन्द हो जाती है।
  • साँस भरने लगती है और बहुत ज्यादा थकान का अनुभव होने लगता है।
  • पूरे शरीर पर भी पीलापन नजर आने लगता है।
  • सिर दर्द होने लगता है और उलटी भी होने लगती है।

अगर आपको इनमे से कोई भी लक्षण ज्यादा समय तक दिखाई देने लगे तो आपको खून की जाँच कर के पीलिया है या नही इसकी पुष्टि ज़रुर करनी चाहिए।

Jaundice Treatment in Hindi का घरेलू उपचार:

  • गन्ने का जूस: पीलिया के मरीज को प्रतिदिन कम से कम दिन में दो बार ताजा गन्ने का रस जरुर पीना चाहिए।
  • नारियल पानी: पीलिया के मरीज को ज्यादा से ज्यादा नारियल पानी का सेवन करना चाहिए इससे शरीर में धीरे धीरे पीलिया की मात्रा कम होती है।
  • रसगुल्ले: जी हाँ रसगुल्ले पीलिया के मरीज के लिए बहुत अच्छे होते है, दिन में 7-8 रसगुल्ले पीलिया के मरीज को खाना चाहिए। डॉक्टर भी इसकी सलाह देते है।
  • सीके हुए चने: अगर आप डॉक्टर का इलाज ले रहे है तब भी आप सिके हुए चने ज़रुर खाए ये पीलिया के मरीजो के लिए के लिए तो अच्छे रहते ही है साथ ही आप इन्हें आम दिनों में भी खा सकते है।
  • लीवर का इलाज: अगर लीवर के कारण आपको पीलिया हुआ है तो आपको नीबू के रस के साथ अधिक मात्रा में पानी पीने से लिवर की क्षतिग्रस्त कोशिकाओं की रक्षा होगी ।
  • आंवला: आप अपने लिवर की कोशिकाओं को स्वच्छ करने हेतु कच्चा, धूप में सुखाया हुआ या रस के रूप में आँवला ले सकते हैं।
  • मूली के पत्तों का रस: मूली के पत्तों और टहनियों का रस निकालकर 50 ग्राम रस में 10 ग्राम मिश्री मिलाकर सुबह खाली पेट पीने से पीलिया बहुत जल्दी ठीक होता है।
  • पुदीने का रस निकाल कर इसे पीसी हुई मिश्री में मिलाकर पीने से पीलिया में जल्दी आराम होता है।
  • हरी सब्ज़ियाँ: पीलिया के मरीज़ों के लिए हरी सब्ज़ियाँ खाना अच्छा होता है। अगर पीलिया के मरीज को कड़वी सब्जी जैसे करेला आदि दिया जाये तो पीलिया में जल्दी राहत मिलती है।
  • एक गिलास छाछ में थोड़ी सी काली मिर्च मिलाकर पीना पीलिया के मरीज़ों के लिए अच्छा रहता है
  • फलो का रस: पीलिया के मरीज़ों को जो भी फल पसंद हो जैसे अनार, संतरा, चीकू आदि का सेवन करना चाहिए चाहे तो आप इसे जूस के रूप में पीलिया के मरीज को दे इससे पीलिया से जल्दी रिकवर हुआ जा सकता है।
  • मुंग की दाल और चपाती बिना घी की खा सकते है। घी और तेल नही देना चाहिए पीलिया के मरीजो को ये नुकसानदायक होता है।
  • पीपल के पत्ते: चार पांच पीपल के पत्ते बारीक पीस और इसमें एक चम्मच मिश्री या शक्कर के साथ ले लें फिर इसे एक गिलास पानी में डाल लें।
  • इसके बाद इसे चलनी से छान ले। इस शरबत को सुबह और शाम को दो बार पीये, चार पांच दिन पीने से पीलिया ठीक होने लगता है।
  • खाने का चूना: थोड़ा सा खाने का चूना पके हुए केले के साथ सुबह खाली पेट चार पांच दिन खाने से पीलिया ठीक हो जाता है। यह एक बहुत पुराना घरेलू उपचार है पीलिया को जल्दी ठीक करने का।
  • लहसुन की 3-4 कलियाँ पीसकर उसे दूध के साथ ले। ये पीलिया को खत्म करता है साथ ही लीवर को भी सही रखता है।

पीलिया में क्या न खाए:

  • पीलिया के मरीजो को मसालेदार और तला हुआ भोजन बिलकुल नही करना चाहिए।
  • उड़द की दाल, अरबी, गरिष्ठ भोजन बिलकुल सेवन नही करना चाहिए।
  • शराब पीना, धुम्रपान करना पीलिया के मरीज के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
  • उबला हुआ पानी पीना ही अच्छा होता है पीलिया के मरीजो के लिए।
  • ज्यादा शारीरिक श्रम न करे।

घरेलू उपचार के साथ ही चिकित्सक से परामर्श भी ज़रूर ले। किसी भी तरह की बीमारी में बिना डॉक्टर के सलाह के बहुत ज्यादा दिनों तक रहना आपकी बीमारी को और बढ़ा सकता है इसलिए किसी भी बीमारी को हलके में न लें और घरेलू उपचार के साथ साथ चिकित्सक से भी परामर्श ज़रुर ले।