Skin Care Myths: क्या आप जानते है त्वचा से जुड़े यह मिथक
प्रत्येक व्यक्ति को लगता है की उसकी त्वचा अच्छी दिखे और वह हमेशा दमकती रहे। ऐसे में जब भी हम किसी और की त्वचा को देखते है तो उससे यह ज़रूर पूछ बैठते है कि आपकी त्वचा इतनी अच्छी कैसे है?
फिर चाहे वह कोई भी राय दे हम जल्दी ही उसे अपनी त्वचा पर बिना सोचे समझे अपना लेते है। कई बार बोली गयी चीजें भी हर त्वचा पर सूट नहीं करती है।
त्वचा को लेकर कई भ्रांतियां ऐसी होती है जिसे हम बचपन से सुनते आ रहे है पर वह पूर्ण रूप से सही नहीं होती है। आज के इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ मिथ्य के बारे जिसे अधिकतर लोग जानते है पर उसका पूर्ण सच क्या है यह बहुत ही कम लोगो को पता होता है।
अच्छी त्वचा के लिए आपको इसके प्रति सजग रहना बहुत जरूरी होता है। तो चलिए आज के लेख में जानते है कुछ Skin Care Myths के बारे मे।
Skin Care Myths in Hindi: जानिए त्वचा से यह रोचक मिथक
मिथक: बोटॉक्स झुर्रियों को रोक सकता है
- बोटॉक्स झुर्रियों को रोक सकता है यह सही है परन्तु इसका असर ज्यादा समय तक रहे इस बात का कोई भी दावा नहीं करता है।
- झुर्रियों को कम करने के लिए सनस्क्रीन का उपयोग करना और उचित त्वचा देखभाल रखना, झुर्रियाँ खत्म करने के लिए अधिक विश्वसनीय और निश्चित रूप से कम महंगे विकल्प हैं।
मिथक: सन एक्सपोजर सिर्फ धुप में ही होता है
- सन एक्सपोजर सिर्फ धुप में जाने पर ही हो यह पूरी तरह सही नहीं होता।
- सन एक्सपोजर तो घर में खिड़कियों, दरवाजों से आने वाली सूर्य की रौशनी या फिर बादल होने पर भी सूर्य की किरणें त्वचा को प्रभावित कर सकती है।
मिथक: त्वचा पानी पीने से हाइड्रेट होती है
- अधिकतर लोगो का यह मानना होता है की पानी पीने से त्वचा हाइड्रेट रहती है।
- यह पूरी तरह सत्य नहीं है पानी पीने की सलाह तो डॉक्टर भी देते है पर यह केवल शरीर के लिए लाभकारी होता है।
- त्वचा पर पानी का प्रभाव नहीं होता है। आपको बता दे की त्वचा प्राकृतिक रूप से बनने वाले तेल, स्किन लोशन और मॉइश्चराइजर से ही हाइड्रेट होती है।
मिथक: स्क्रब के उपयोग से डेड स्किन निकलती है और त्वचा मुलायम बनती है
- स्क्रब के उपयोग से डेड स्किन निकलना सही है पर इसके ज्यादा उपयोग से त्वचा ड्राई हो जाती है जो की झुर्रियों और पिगमेंटेशन की समस्या को भी उत्पन्न कर सकते है।
- इसलिए यदि त्वचा ड्राई है तो 2 हफ्तों में एक बार और ऑयली स्किन पर हफ्ते में एक बार ही स्क्रब करना चाहिए।
मिथक: प्राकृतिक चीजों के उपयोग से साइड इफ़ेक्ट नहीं होते है
- सभी जानते है की प्राकृतिक चीजों के उपयोग करना सुरक्षित होता है, उसका कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।
- परन्तु आपको बता दे की जिन लोगो की त्वचा संवेदनशील होती है उनको प्राकृतिक उत्पाद भी सूट नहीं करते है।
- उनको केवल चिकित्सक के अनुसार ही उत्पादों का उपयोग करना चाहिए। क्योंकि वे उन्हें त्वचा के अनुरूप प्रोडक्ट्स बताते है।