Smart and Safe Dating Tips: ऑनलाइन डेटिंग को इस तरह बनाएं सुरक्षित

हर किसी को अपनी लाइफ में एक पार्टनर की तलाश रहती है।और इसकी शुरुवात बहुत से लोग डेटिंग से करते है।इसलिए डेटिंग करना आज की युवा पीढ़ी की जीवनशैली का हिस्सा बन चुका है।

और देखा जाए तो यह एक तरीके से सही भी है इससे आपको सामने वाले को अच्छे से जानने का मौका भी मिलता है और आप यह सुनिश्चित कर पाते है की आपको सामने वाले के साथ अपना रिश्ता आगे बढ़ाना है या नहीं।

लेकिन यह तब तक ठीक था जब दो लोग एक दूसरे को पहले से जानते होते थे और फिर डेट करने का मन बनाते है।लेकिन आजकल लोग अपने पार्टनर की तलाश ऑनलाइन करने लगे है।

यदि आप ऑनलाइन देखेंगे तो आपको इंटरनेट डेटिंग साइट्स की भरमार मिलेगी।लेकिन इस पर रहने वाले लोग आपके लिए पूरी तरह से अनजान रहते है। इसलिए ऐसे केसेस में आपको सतर्क रहना ज़रुरी है।इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम आपको Smart and Safe Dating Tips बता रहे है।

Smart and Safe Dating Tips: ताकि आप किसी मुसीबत में न पढ़े

गूगल पर इमेज सर्च करे

  • जिस भी व्यक्ति को आपने ऑनलाइन पसंद किया है और डेट करने का निश्चय कर लिया है तो उसके बारे में जानने का यह एक अच्छा तरीका है।
  • गूगल किसी भी इमेज को सर्च करने की फैसिलिटी देता है। बस आपको इमेज पर राइट क्लिक करके "सर्च गूगल फॉर इमेज" पर क्लिक करना होता है।इस तरह से वो इमेज जहा जहा होती है आपको दिख जाती है।
  • यदि आपको आपके पार्टनर की फोटो किसी और नाम से या अन्य जानकारी के साथ कही और मिलती है तो आप खुद पर फ्रॉड होने से रोक सकते है।

सुनसान और अजीब जगहों पर ना मिले

  • जब भी कोई फर्स्ट डेट पर जाता है तो शहर का फेमस क़ॉफ़ी शॉप या ऐसी ही अन्य जगहों पर जाता है।
  • लेकिन यदि कोई आपको किसी होटल या शहर से बाहर सुनसान जगह पर मिलने का बोले तो यह रेड सिग्नल है।
  • हमेशा पब्लिक प्लेस पर ही मिलने जाये और यदि आपको कुछ भी अटपटा या गलत लग रहा है तो वहा रुके नहीं।

किसी परिचित को बता कर जाए

  • यदि आप ऑनलाइन ढूंढे गए किसी व्यक्ति के साथ डेट पर जा रहे है तो अपने फ्रेंड या फैमिली में किसी को उस जगह के बारे में बता दे।
  • साथ ही आप थोड़ी थोड़ी देर में अपने फ्रेंड्स को टेक्स्ट भी कर सकते है की आप ठीक है।

कुछ दिन का इंतजार करे

  • एकदम से किसी के साथ डेट का प्लान बनाने से पहले सामने वाले को पहचाने के लिए कुछ टाइम ले।
  • साथ ही किसी से टेक्स्ट पर ही बात करने के बजाय फ़ोन पर बात करे, इससे सामने वाले के बिहेवियर को अच्छे से समझा जा सकता है।
  • फेसबुक और लिंक्डइन की मदद से जुड़े, और सामने वाले के बारे में जानने की कोशिश करे।