Top 5 Hair Straightener in India: जानिए बालों को सीधा करने वाले बेस्ट हेयर स्ट्रेटनर
हर किसी की बालों की बनावट अलग अलग होती है किसी के बाल कर्ली होते है तो किसी के फ्रिज़ी। घुंघराले बालों या लहराती बाल वाली हर लड़की, उसके जीवनकाल में एक बार यह देखना चाहती है कि वह सीधे बालों में कैसे दिखती है।
उन अनियंत्रित, घुंघराले बालों को व्यवस्तिथ करने का सबसे तेज़ और आसान तरीका है बालों को स्ट्रेटनर की मदद से स्ट्रैट करना। आजकल बालों को स्ट्रैट करने का चलन बढ़ गया जिसके लिए बाजार में भी कई प्रकार के हेयर स्ट्रेटनर उपलब्ध है।
परन्तु दुविधा यह हो जाती है की इन सब में से कौन सा हेयर स्ट्रेटनर अच्छा रहेगा, जो की जल्दी से और आसानी से सीधे व सिल्की बाल आपको देदे। साथ ही जो बजट के अनुकूल भी हो सके।
इसके अलावा स्ट्रेटनर ऐसा होना चाहिए जिसके उपयोग से आपके बाल आकर्षक लगे और आपके बाल ख़राब भी ना हो। इस लेख के द्वारा आप जान सकते है Top 5 Hair Straightener in India, जिससे आपको इसे खरीदने में मदद मिलेगी।
Top 5 Hair Straightener in India - चुने अपने लिए बेहतर प्रोडक्ट
फिलिप्स प्रोकेयर एचपी 8339/00
- हेयर स्ट्रेटनर का यह ब्रांड सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।
- प्रोकेयर एचपी 833 9/00 पेटेंट डुअल केयर प्लेट्स और ईएचडी टेक्निक के साथ आता है।
- सिरेमिक कोटिंग और एक एलईडी से संकेत मिलता है कि यह उपयोग करने के लिए तैयार है या नहीं।
- इसकी कीमत 3000 रुपये होती है और हीटिंग का समय 15 सेकंड होता है।
पैनासोनिक ईएच एचडब्लू 17 हेयर स्ट्रेटनर (ब्लैक)
- यह एक बहुत ही कॉम्पैक्ट आकार का होता है और यह बालों को सीधा करने करने के साथ साथ कर्ल भी करता है।
- इस प्रोडक्ट की तापमान रेंज 200 डिग्री सेल्सियस होती है।
- यह दो साल के पैनासोनिक इंडिया वारंटी और मुक्त ट्रांजिट बीमा के साथ आता है।
KREA हेयर स्ट्रेटनिंग ब्रश
- KREA आधुनिक महिला को सलून जैसे बाल को सीधे और आसानी से चमकाने का अवसर प्रदान करता है।
- इसका मूल्य ₹ 7499 होता है।
- KREA, 4 मिनट से भी कम समय में बाल को सीधा करता है। साथ ही इसमें ब्रश की भी सुविधा होती है।
रेमिंगटन एस 2002 हेयर स्ट्रेटनर
- इसमें उपस्थित सिरेमिक प्लेट्स बाल को स्मूथ और चमकदार बनाते हैं।
- इसमें तापमान को नियंत्रित करने का सिस्टम होता है, जो आपको तापमान का चयन करने की अनुमति देता है साथ ही आपके बालों के प्रकार को ठीक करता है।
- ऑनलाइन यदि आप इसे खरीदेंगे तो यह 1600 RS तक मिल सकता है।
फिलिप्स एचपी 4696/22 6 इन 1 हेयर स्टाइलर (गोल्डन एंड सिल्वर)
- यह एक सलून मल्टी स्टाइलिश हेयर स्ट्रेटनर है, जो की पूरे दिन आपके बालों को व्यवस्थित रखने में मदद करता है।
- इसके द्वारा आप छोटे कर्ल और बड़े कर्ल भी कर सकते है। यह आपके बालों को चमकदार भी बनाता है।