5 Stages of Love: जानें प्यार के पांच महत्वपूर्ण पड़ावों को

प्यार का नाम सुनते हीं हर कोई अपने पार्टनर के बारे में सोचने लग जाता है या फिर उनके ख्यालों में खो जाते है। प्यार एक बहुत अलग और सुन्दर अनुभव होता है। जब प्यार होता है तो कुछ भी पता नहीं चलता है बस एक खूबसूरत और अलग एहसास होता है।

कई बार ऐसा होता है की जब आप किसी से प्यार करते हैं तो स्टार्टिंग में सब कुछ अच्छा लगता है और ‘आज में ऊपर आसमान नीचे’ टाइप की फीलिंग आती है। लेकिन यह आपके प्यार का सिर्फ पहला पड़ाव होता है।

प्यार जितना खूबसूरत एहसास ले कर आता है वो साथ हीं उतनी हीं परीक्षाएं भी लेता है। पर ऐसा नहीं है की रिलेशनशिप में सिर्फ किसी एक की परीक्षा होती हो। जो दो लोग रिलेशनशिप में है दोनों की परीक्षा लेता है और साथ ही दोनों लोगो को इन पड़ावों को पार करने के साथ साथ उनका प्यार और गहरा हो जाता है।

इस लेख में आज आपको प्यार के उन स्टेजेज के बारे में बताएंगे जिन्हे आप अपने पार्टनर के साथ अगर पार कर लेते है तो आपका और आपके पार्टनर का साथ जिंदगी भर का हो जाता है। इस लेख पढ़े 5 Stages of Love.

5 Stages of Love: कैसे पार करें प्यार के पांच पड़ाव

पहला पड़ाव: आकर्षण

  • सभी रिलेशनशिप की स्टार्टिंग अट्रैक्शन से ही होती है।
  • इसमें लव एट फर्स्ट साइड, और क्रश बन जाना आदि चीज़े होना शुरू होती है।
  • आप अपने पार्टनर के प्रति इस दौरान अट्रेक्ट होते रहते हैं और बातें धीरे धीरे आगे बढ़ती है।
  • कई बार ऐसा होता है की दो लोग एक दूसरे को जानते तो है लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता है की वे एक दूसरे से प्यार करते है।
  • उन्हें जानने और समझने में बहुत समय लग जाता है।
  • इस प्यार की शुरुआत तब होती है जब आप किसी के लिए कुछ स्पेशल फील करना स्टार्ट कर देते है।
  • उसकी हर छोटी से छोटी बात भी आप पर असर करने लग जाती है।
  • तो अगर ऐसा कुछ होता है तो आप भी समझ लीजिये की ये प्यार की शुरुआत है।
  • इस स्टेज पर आपको ‘कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है’ या फिर ‘पहला नशा’ वाली फीलिंग आती है।
  • प्यार के इस फेज में आप अपने आपको किसी हीरो और हीरोइन से कम नहीं समझते है।

दूसरा पड़ाव: फीलिंग को जाहिर करना

  • यह आपके प्यार की सेकंड स्टेज होती है इसमें आप अपनी फीलिंग को अपने पार्टनर के सामने जाहिर करते है।
  • यह आपका एक तरह का कॉन्फेशन फेज होता है जिस मे आप अपने पार्टनर से अपनी दिल की बात बोलते है।
  • इस स्टेज आप दोनों एक दूसरे की फीलिंग्स को जानते है।
  • एक दूसरे के साथ फ़्लर्ट करते है और साथ ही बस एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं ।
  • इस दौरान आप दोनों एक दूसरे की पसंद और नापसंद जानते है।
  • यह आप दोनों के लिए एक अलग और नया फेज होता है जिस में आप दोनों ही एक दूसरे को समझने की कोशिश करते है।
  • इस फेज में आपके अंदर ‘एक हो गए हम और तुम’ वाली फीलिंग आती है।
  • इस स्टेज में बहुत अच्छा लगता है सब कुछ परफेक्ट होता है सब कुछ एक मूवी की स्टोरी जैसा चलता है।
  • हर सिचुएशन के हिसाब से रोमांटिक सांग बैकग्राउंड में बजता हुआ फील होता है।
  • एक बहुत ही प्यारी फीलिंग देता है ये फेज और साथ ही इस फेज में आपकी कई सारी मेमोरीज भी बन जाती है।

तीसरा पड़ाव: कन्फ्यूजिंग होता है

  • प्यार का ये पड़ाव काफी मुश्किल और कन्फ्यूजिंग होता है।
  • इस पड़ाव में प्यार में थोड़ी अड़चनें आने लगती है।
  • इस पड़ाव में आ कर कई रिलेशनशिप टूट भी जाते है।
  • यह एक ऐसा फेज होता है जहाँ आप एक दूसरे को बहुत करीब से जानने लग जाते है।
  • यहाँ तक भी होता है की आप एक दूसरे के बारे में ये सोचने लग जाता है की सच में आपका पार्टनर आप से प्यार करता है की नहीं।
  • इस फेज में ऐसा लगने लगता है की आप और आपका पार्टनर सोलमेट नहीं है।
  • इस फेज में आ कर ही आपके और आपके पार्टनर के बीच में झगड़े होना शुरू हो जाते है जिसके कारण नाराज़गी बढ़ जाती है।
  • यहां आकर ही आपको पता चलता है की आप अपने पार्टनर को कितनी अच्छी तरह से जानने लगे है।
  • इस फेज में ज़रूरी होता है की आप काफी धैर्य से काम लें और अपने पार्टनर से बात करे।
  • इस स्टेज में अकसर लोगो के ब्रेकअप और डिवोर्स हो जाते हैं।
  • इस पड़ाव पर आ कर आपको ऐसा लगने लगता है की आप अपने पार्टनर को जानते ही नहीं है।

चौथा पड़ाव: प्यार की गहराइयों का

  • अगर आप तीसरे पड़ाव को अच्छे से अपने पार्टनर के साथ पार कर लेते है तो यह आपके और अपने पार्टनर के लिए बड़ी अच्छी बात होती है।
  • अब आप अपने पार्टनर के साथ अपनी पूरी ज़िंदगी गुज़ार सकते है, चाहे कोई भी सिचुएशन क्यों ना आ जाए आप दोनों मिल कर उसका सामना कर सकते है।
  • इस फेज में आप एक दूसरे को बहुत ही अच्छे से और करीब से जाने लग जाते है। अब दूसरे आदतों से भी डील करना अच्छे से आ जाता है।
  • इस फेज में ऐसा वक़्त आ जाता है की आप अपने पार्टनर की अनुपस्थिति में किसी तरह का कोई प्रोग्राम भी नहीं बनाते है।
  • यह फेज अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है।

पांचवा पड़ाव: एक दूसरे के बिना रहना मुश्किल

  • अब आप दोनों को एक दूसरे की आदत हो जाती है।
  • आप दोनों को इस फेज पर आकर ये यकीन हो जाता है की आप दोनों एक दूसरे के लिए ही बने है।
  • बहुत सारी लड़ाई, झगड़ो के बाद आपको ये पता चल जाता है आप दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते।
  • अब आपको अपने आप से ज्यादा अपने पार्टनर पर भरोसा होता है।
  • अब आपका प्यार पूरा हो जाता है और आप पूरी तरह से अपने पार्टनर के लिए समर्पित हो जाते है।
  • अब आपके पार्टनर की तरफ अगर कोई ऊँगली भी उठाता है तो आप अपने पार्टनर के लिए स्टैंड लेने के लिए तैयार रहते है।

इस लेख में हमने आपको Stages of a Relationship के बारे में बताया है जिसे पढ़ कर आप अपने और अपने पार्टनर के रिलेशन को और ज्यादा मजबूत बना सकते है। यह सभी स्टेजेज आपके प्यार के रिश्ते को लॉन्ग लास्टिंग बना देगी।