फैशन के चलते ना पहने टाइट कपड़े, सेहत को होता है भयानक नुकसान

फैशन के चलते ना पहने टाइट कपड़े, सेहत को होता है भयानक नुकसान

आजकल टाइट कपड़ों का चलन बहुत बढ़ गया है और इस होड़ में महिला और पुरुष दोनों ही शामिल है। हर कोई अट्रेक्टिव दिखना चाहता है। जिसके कारण वह टाइट फिटिंग वाली जीन्स, स्कर्ट और दूसरे टाइट ड्रेसेज पहनने से पीछे नहीं हटते।

आजकल लोग फैशन को बहुत ज्यादा महत्व देने लगे है। जिसके चलते वह यह भूल जाते है की वह जिस प्रकार के कपड़े पहन रहे है वह सेहत के लिए सही है या नहीं।

क्या आपको पता है जो टाइट कपड़े आप पहन रहे है उसका आपके स्वास्थ्य पर क्या असर हो रहा है? आपने कभी सोचा की बीमारियों की संख्या इतनी क्यों बढ़ रही है?

कपड़ो की वजह से भी आप बीमारियों की चपेट में आ जाते है। दरअसल टाइट कपड़े पहनने से कैंसर, हार्ट अटैक जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। तो चलिए आज जानते है Negative Effects of Wearing Tight Clothes के बारे में।

Negative Effects of Wearing Tight Clothes: ज़्यादा टाइट कपडे पहनने के नुकसान

Tight-Kapde-Pehnne-Ke-Nuksan

टाइट जींस के कारण प्रभाव

  • टाइट जींस को लंबे वक्त तक पहने रहने से पेट और कमर के निचले हिस्से की मांसपेशियाँ व रीढ़ की हड्डी कमजोर होने लगती है।
  • टाइट जींस पहनने से कैंडिडा यीस्ट इंफेक्शन का खतरा होने कि सम्भावना बढ़ जाती है। जिस वजह से वजाइना के समीप सूजन व खुजली की समस्या उत्पन्न होती है।
  • अक्सर देखा जाता है की जो लोग टाइट कपडे पहनते है उनको शरीर पर लालिमा या फिर रैशेज की समस्या हो जाती है।
  • ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि टाइट कपडे पहनने से सही तरह से त्वचा तक हवा नहीं पहुंचती जिस कारण पसीना, खुजली और जलन उत्पन्न हो जाती है।

टाइट स्कर्ट के कारण प्रभाव

  • चुस्त और टाइट स्कर्ट पहनने से मांसपेशियों में खिंचाव आता है।
  • जब भी टाइट स्कर्ट पहना जाता है तो घुटने आपस में जुड़ जाते हैं जिससे चलने में कठिनाई होती है।

टाइट टॉप के कारण प्रभाव

  • टाइट टॉप पहनने से शरीर को जकड़न महसूस होती है।
  • टाइट टॉप के कारण रीढ़ की हड्डी पर दबाव पड़ने लगता है जिससे पीठ दर्द की समस्या पैदा हो जाती है।
  • साथ ही यदि ज्यादा देर तक टाइट टॉप पहनते है तो घबराहट भी होने लगती है।

अन्य समस्याएं

लो वेस्ट टाइट जीन्स के कारण पीठ दर्द

लो वेस्ट टाइट जीन्स का फैशन जोरों शोरों से चल रहा है। जिसका प्रभाव पीठ पर पड़ता है। यह पीठ की नसों को दबाने का कार्य करती है जिसके कारण पीठ दर्द होता है।

नर्वस सिस्टम पर असर

टाइट कपड़ों के पहनने से स्किन प्रॉब्लम भी हो जाती है। टाइट जींस पहनने से ब्लड सर्कुलेशन और नर्वस सिस्टम पर भी असर पड़ता है।

टाइट कपडे के कारण बेहोशी आना

यदि ज्यादा देर तक टाइट कपडे पहनते है तो साँस लेने में परेशानी होने लगती है। जिसके कारण भी बेहोशी की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

पेट दर्द की समस्या

टाइट कपड़े चिपके रहने के कारण पेट पर प्रेशर डालते है। जिसके कारण पेट में जलन और दर्द होने लगता है। साथ ही पाचन तंत्र पर भी असर पड़ता है।

Subscribe to