जानिए महिलाओं की योनि में खुजली को दूर करने के घरेलु उपाय

जानिए महिलाओं की योनि में खुजली को दूर करने के घरेलु उपाय

महिलाओं को योनि सम्भंदित परेशानी होना एक चिंताजनक समस्या है| इस समस्या के चलते उन्हें गुप्तांग में खुजली, जलन, दर्द, रुखापन आदि परेशानिया होने लगती है। इस तरह की समस्या से वो मानसिक तौर पर भी परेशान हो जाती है| उन्हें इस बात की हिचक महसूस होती है की वो उनकी इस समस्या को दुसरो को कैसे बताये या फिर खुद कैसे इस परेशानी का हल निकाले|

योनि में खुजली होना तो समझ लीजिये 50 प्रतिशत महिलाओं की समस्या है। योनि खुजली योनि की बाहरी त्वचा पर खरोंचने की इच्छा को कहते हैं| यह एक परेशान कर देने वाली समस्या है। बढ़ने के बाद यह बहुत बड़ी असुविधा का कारण बन सकती है।

लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके लिए कुछ उपचार बताने वाले जिनसे महिलाये योनि में खुजली की समस्या को आसानी से ठीक कर सकती है। दरहसल गुप्तांग में खुजली या अन्य कोई समस्याएं यीस्ट एवं बैक्टीरिया के संक्रमण से होती है। अगर संक्रमण की बात करे तो वो कई प्रकार के होते है, जिसमे में कुछ रोके जा सकते है, लेकीन कुछ नहीं।

यदि संक्रमण बैक्टीरिया के वजह से हो रहा हो| जैसे पब्लिक वाशरूम के इस्तेमाल से, धुले हुए कपडे ना पहनने के वजह से आदि तो ऐसे में Home Remedies for Vaginal Itching की मदद से इन समस्याओ से राहत पायी जा सकती है| लेकिन कई बार यह समस्या हार्मोन्स में परिवर्तन के चलते भी होती है| ऐसे में चिकित्सक की सलाह लेना ही उचित होता है।

 

Home Remedies for Vaginal Itching: घरेलु तरीको से करे योनि में खुजली का इलाज

  Home Remedies for Vaginal Itching

योनि को स्वच्छ रखे

महिलाएं को Yeast Infection से बचे रहने के लिए कुछ बातो का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। हमेशा सूती कपडे की अंडरवियर पहनना चाहिए। और दिन में कम से कम दो बार गुनगुने पानी से उस जगह को साफ़ करना चाहिए। लेकिन ध्यान रहे जब भी आप उस जगह की सफाई करे तो किसी भी सुंगंधित साबुन का इस्तेमाल नहीं करे और हमेशा गुप्तांग के बालो को वैक्सिंग या ट्रिमिंग से निकाल कर साफ रखने की कोशिश करे।

 

बिना सुगंद के उत्पाद

अच्छी सुंगंध सभी को पसंद आती है, लेकिन सुगंद वाले प्रोडक्ट्स में केमिकल्स मौजूद होते है| जो वह की नाजुक त्वचा को नुकसान पहुंचाते है| इसलिए खुजली और जलन से बचने के लिए शरीर के उस हिस्से पर बिना सुगंद के उत्पाद का ही इस्तेमाल करे।

 

पानी खूब पिए

योनि की इस परेशानी को दूर करने के लिए पानी एक बेहतर विकल्प है| दिन में 2 से 3 लीटर पानी पीने से शरीर में होने वाली हर बीमारियां दूर हो जाती है। सिर्फ यही नहीं इससे गुप्तांग वाले हिस्से की रूखी त्वचा में ही फायदा मिलता है। और आपको जलन, एलर्जी आदि जैसी परेशानियां भी नहीं होती है।

 

वस्त्र हो साफ़

योनि को अगर आप स्वच्छ रखना चाहते है, तो सबसे ज्यादा जरुरी है, की आपके वस्त्र साफ़ और नए हो, क्युकी इससे आपके शरीर में किसी भी तरह का कोई इन्फेक्शन नहीं होगा। जिससे आपको खुद में अच्छा और स्वच्छ महसूस करेंगी। लेकिन ध्यान रहे की ज्यादा टाइट कपडे ना हो,  केवल आरामदायक वस्त्र को ही पहने।

 

कैलेंडुला भी फायदेमंद

योनि की खुजली से बचने के लिए कैलेंडुला का इस्तेमाल भी लाभप्रद होता है।  इसके लिए कैलेंडुला के फूल को पानी में उबाल ले, फिर उस पानी से गुप्तांग को धोले। ऐसा करने से खुजली की परेशानी से राहत मिल जाएगी।  इसके साथ-साथ कैलेंडुला के फूलो को सुखाकर इसके पाउडर को भी आप प्रयोग में ले सकती है। लेकिन ध्यान रहे की पाउडर लगते वक्त वो अंदर के हिस्से तक नहीं पहुंच पाये।

 

कण्डोम का प्रयोग

स्वास्थ के लिए सबसे जरुरी है, निरोग शरीर इसीलिए योनि की इस परेशानी को एक और चीज़ से दूर किया जा सकता है, वो यह की संभोग करते समय कण्डोम का इस्तेमाल जरूर करे। यह ना केवल आपके लिए बल्कि आपके पति के लिए सुरक्षित होता है।

 
आप यह भी पढ़ सकते है:- जानिए रजोनिवृति (मेनोपॉज) से जुड़ी ये जरुरी बातें
 

वेगिनल इचिंग ठीक करने के अन्य तरीके इन्हे भी जाने:-

  1. खूब पानी पिए और मीठा कम खाए|
  2. हमेशा कॉटन के ही इनर वेयर पहने|
  3. योनि की खुजली के लिए तुलसी के पत्तो का लेप भी फायदेमंद होता है।
  4. केले के गूदे में आंवले का रस और मिश्री मिलाकर खाने से खुजली ठीक हो जाती है।
  5. एलर्जी से बचने के लिए ज्यादा तेज सुगंध वाले साबुन या परफ्यूम का इस्तेमाल नहीं करे।
  6. योनि की जलन मिटाने के लिए डॉक्टर्स द्वारा बताई गई दवाइयाँ और जेल का भी इस्तेमाल कर सकते है।
  7. नीम के पत्तो को पानी में उबाल कर उसके पानी से योनि के हिस्से को साफ़ करने से भी खुजली दूर होती है।
  8. नारियल के तेल में कपूर को मिलाकर इस्तेमाल करने से भी जलन कम होती है और त्वचा भी मुलायम बनी रहती है।
  9. योनि की खुजली के कारण अगर योनि में दर्द और सूजन आ गई हो या घाव हो गया हो, तो अरंड के तेल को रूई के फाहे में भिगोकर योनि के अंदर रखें। एक सप्ताह में बहुत अच्छा फायदा मिलेगा।

ऊपर आपने जाना Home Remedies for Vaginal Itching. यदि आप भी योनि की समस्या से परेशान है तो उपरोक्त घरेलु उपायो को जरूर अपनाये|

Subscribe to