New Fashion Trends: जो समर के सीजन में गर्ल्स को देंगे हॉट एंड स्टाइलिस्ट लुक
फैशन ट्रेंड्स जो आपको एक अलग लुक देने में काफी ज्यादा मदद करते है और यह ट्रेंड्स टाइम टू टाइम चेंज होते रहते है इसके लिए जरुरी है कि आप इन ट्रेंड के साथ आप टू डेट रहें। वैसे तो ट्रेंड्स हर साल हर सीजन में चेंज होते है।
आपको हमेशा अपने आप को परफेक्ट लुक देने के लिए इन ट्रेंड्स को जरूर टॉय करना चाहिए। ये आपको सबसे अलग बनाता है और साथ ही लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करके आप काफी स्टाइलिश और फैशनेबल लग सकते है।
इस साल गर्मियों में गर्ल्स के लिए कई नए ट्रेंड आये है जो उन्हें एक परफेक्ट ऑउटफिट के साथ साथ स्टाइलिश लुक भी देते है। यह ट्रेंड्स फैशनेबल गर्ल्स के बीच काफी डिमांड में है। इन ट्रेंड में आपको पार्टी लुक के लिए ड्रेस के साथ साथ कैज़ुअल लुक के लिए भी ड्रेस मिल जाएगी।
यहाँ आज आप जानेंगे इस समर में किस तरह की ड्रेसेस ट्रेंड में है और यह आपको किस तरह से एक बहुत ही शानदार लुक दे सकती है। तो आइये जाने New Fashion Trends.
New Fashion Trends: स्टाइलिस्ट न्यू ट्रैंडी ऑउटफिट के साथ दिखें खूबसूरत
ड्रेसेस ऑन शर्ट
- ड्रेसेस ऑन शर्ट आज कल कॉलेज गोइंग गर्ल्स के बीच बहुत ज्यादा डिमांड में है।
- इस ड्रेसेस में आप शर्ट के ऊपर नीज तक का या फिर फ्लोर लेंथ का वन पीस ड्रेस पहन सकते है।
- आप अपने वन पीस को काफी स्टाइलिश तरीके से केरी कर सकते है।
- अगर आप चाहे तो प्लैन शर्ट के साथ प्रिंटेड वन पीस ड्रेस भी पहन सकती है।
- और अगर चाहे तो प्रिंटेड शर्ट के साथ आप प्लैन वन पीस केरी कर सकते है।
- यह आपको एक बहुत ही खूबसूरत लुक देगा।
- इस ड्रेस को आप कैज़ुअल वियर के तौर पर भी पहन सकते है।
शीयर ड्रेसेस
- अगर आप उन लेडीज में से है जिन्हे कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना अच्छा लगता है तो आपको अपने लिए शीयर ड्रेसेस को ही चुनना चाहिए।
- शीयर ड्रेसेस ज्यादातर पेस्टल कलर में ही मिलती है। यह Outfits For Girls के लिए एक शानदार ड्रेस साबित होगी।
- शीयर ड्रेसेस ट्रंपेरैंट मटेरियल की होती है जो कि पेस्टल कलर्स में ज्यादा खूबसूरत लगती है।
- इसमें आपको कई प्रकार के कॉम्बिनेशन भी देखने को मिल जाएंगे।
- पार्टी वियर गाउन ज्यादातर शीयर ड्रेसेस ही मिलती है जो आपको काफी अच्छा लुक देती है।
- इसमें आपको ज्यादातर रफल्ड पैटर्न, ऑफ शोल्डर और वन शोल्डर पैटर्न पसंद किये जाते है।
- गर्ल्स में आज कल यह पैटर्न्स को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है।
- यह पैटर्न समर के हिसाब से बहुत ही ज्यादा अच्छे होते है।
प्रिंट ऑन प्रिंट फैशन
- प्रिंट ऑन प्रिंट हर साल की तरह इस साल भी काफी ट्रेंड में है।
- इसे कॉलेज गोइंग गर्ल्स के साथ-साथ ऑफिस गोइंग गर्ल्स भी काफी पसंद कर रही है।
- यह एक ब्लड फैशन ट्रेंड के तौर पर जाना जाता है।
- इसमें आप अपने प्रिंटेड बॉटम वियर के साथ टॉप भी प्रिंटेड ही केरी कर सकते है।
- अभी तक प्रिंटेड वियर के साथ ज्यादातर प्लैन वियर करना ट्रेंड में था।
- लेकिन अब लोग प्रिंटेड के साथ प्रिंटेड पहना ज्यादा पसंद कर रहे है।
- आजकल यह स्टाइल कैजुअल, फॉर्मल और पार्टी वियर तीनों में पहना जाने लगा है।
- यह स्टाइल गर्ल्स के बीच काफी प्रचलित है और साथ ही यह गर्ल्स को एक यूनिक लुक भी देता है।
- समर में यह स्टाइल एक परफेक्ट लुक देता है।
श्रग भी है ट्रेंड में
- अगर आप समर में अपनी ड्रेस के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहते है तो आप अपनी ड्रेस के साथ श्रग को टॉय करें।
- श्रग कैरी करना आपको एक बहुत ही अच्छा और स्टाइलिश लुक देता है और समर में तो यह काफी कूल लुक देता है।
- श्रग को आप शॉर्ट्स के साथ या फिर मिड साइज ड्रेस के साथ या फिर फ्लोर लेंथ ड्रेस के साथ भी पहन सकते है।
- यह आपकी ड्रेस को एक अलग लुक देने के साथ साथ आपको भी एक डिफरेंट लुक देता है।
- आज कल श्रग फॉर्मल से लेकर पार्टी वियर तक सभी प्रकार की ड्रेसेस के साथ पहनना ट्रेंड में है।
- श्रग इंडियन ड्रेसेस के अलावा वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ भी काफी अच्छा लगता है।
- यह समर्स में लड़कियों की पहली पसंद होता है।
- समर श्रग डेनिम, क्रेप, जूट जैसे फेब्रिक में ज्यादा पसंद किये जाते है।
- असिमेट्रिक कट्स वाले श्रग बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव लगते है यह आपको बहुत ही अच्छा लुक देते है।
- इसे ज्यादातर किमोनो स्टाइल लॉन्ग श्रग से भी जाना जाता है। यह Fashion and Style दोनों ही फील्ड में काफी ज्यादा छाया हुआ है।
- इस टाइप के श्रग को क्रॉप टॉप और ट्राउजर के अलावा शार्ट ड्रेसेस के साथ भी कैरी किया जा सकता है।
- वैसे आज कल श्रग में नॉट डिज़ाइन ज्यादा ट्रेंड में है।
- यह बेहद खूबसूरत लगते है ट्यूब ड्रेसेस के साथ। पार्टी वियर ड्रेसेस के साथ क्रोशिये और एम्ब्रोडरी वाले श्रग ज्यादा पसंद किये जाते है।
क्रॉप टॉप
- आजकल लड़कियों की पहली पसंद होते है क्रॉप टॉप।
- इसे आप जीन्स के साथ, स्कर्ट के साथ या बीर शॉर्ट्स के भी साथ कैरी कर सकते है।
- यह ऑउटफिट आपको एक परफेक्ट लुक देता है जिससे की आप काफी स्टाइलिश लगते है।
- वैसे आज कल क्रॉप टॉप की स्लीव्स में शीयर पैटर्न और बैल पैटर्न ज्यादा चलन में है।
कॉटन कुर्ते
- वैसे समर में कॉटन फेब्रिक पहनना बहुत ही अच्छा होता है।
- यह स्किन के लिए तो अच्छा होता है ही साथ ही गर्मियों में फॉर्मल लुक को ओर बेहतर बनाता है।
- कॉटन कुर्ते एवरग्रीन फैशन का हिस्सा रहे है बस कॉटन कुर्तो के पैटर्न डिफरेंट होते है।
- कॉटन कुर्तो को आप आउटिंग में पहन सकते है यह आपके लिए कंफर्टबल होने के साथ साथ आपको स्टाइलिश लुक भी देते है।
यहाँ हमने आपके सामने New Fashion Trends का जखीरा रख दिया है। अब आप अपनी पसंद के अनुसार ट्रेंडी स्टाइलिश ड्रेसेस को सेलेक्ट कर अपने लुक को बनाएं दुसरो से अलग और बेहतर।