Summer Dresses 2018: बदलते मौसम से साथ साल 2018 का बदलता फैशन

Summer Dresses 2018: बदलते मौसम से साथ साल 2018 का बदलता फैशन

मौसम के बदलते मिजाज के साथ आपको अपने ड्रेसिंग सेंस को भी बदलना पड़ता है, पर पता ही नहीं चलता की बाजार में कपड़ो को लेकर लेटेस्ट फैशन क्या आया है जो आपको एक नया लुक देने के साथ साथ आपकी खूबसूरती को ओर ज्यादा निखार दे। इस बदलते मौसम के साथ आपको भी उतनी ही खूबसूरती से अपने आपको पेश करना होता है।

अपने आप को खूबसूरत दिखाने के लिए आपको अपने लुक्स को चेंज करना पड़ता है। आपका पूरा लुक आपकी ड्रेस पर ही डिपेंड करता है। आज कल समर सीजन के लिए मार्केट में कई तरह के नये पैटर्न वाली ड्रेस उपलब्ध है जो आपको बेहतरीन लुक दे सकती है ।

अगर आप भी इस समर सीजन में कुछ खास दिखना चाहती हैं तो अपने वार्डरोब में कुछ नया कलेक्शन ऐड करे। इस बार समर में ट्राय करे कुछ अलग प्रकार की ड्रेस जैसे की कोई फ्लोरल प्रिंट्स के कुर्ते और टॉप या फिर कोई डेनिम जीन्स के साथ क्रॉप टॉप या फिर आप ट्राय कर सकते है प्लाज़ो या स्कर्ट्स आदि ड्रेस जो आपको इस समर में बिलकुल परफेक्ट लुक देगी और साथ ही आपको खूबसूरत बनाएगी।

अगर आप भी चाहती है की आप अपने आप को एक अच्छा और नया लुक दे और पूरे समर सीजन में आप स्टाइलिश रहे तो आपके लिए ये लेख बहुत ही ज्यादा फ़ायदेमंद होगा क्योकि इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है Summer Dresses 2018.

Summer Dresses 2018: चुने कुछ इस तरह की ड्रेस

Summer-Dresses-2018-in-Hindi

चुने पेस्टल कलर्स का पैटर्न

  • ड्रेसस में चुने पेस्टल कलर जो आपके ऊपर बेहद अच्छे लगेंगे।
  • पेस्टल कलर्स में चुने अपने पसंद के कलर्स जो आपकी स्किन टोन पर अच्छे लगे।
  • पेस्टल कलर्स आपको देते है एकदम परफेक्ट लुक जो आपको और खूबसूरत बना देता है।
  • पेस्टल कलर्स के ड्रेसेज पहनने का सबसे अच्छा फायदा ये होता की आप एक कलर पर डिपेंड नहीं रहती।
  • ये आपको एक ही कलर के कई वेरिएशन देता है।
  • और इसमें एक ही कलर में डिफरेंट कलर्स के भी वेरिएशन आसानी से मिल जाते हैं।

प्रिंटेड टॉप्स टरइ करे

  • प्रिंटेड टॉप्स तो सभी को अच्छे लगते है और ये सभी ऐज की लड़कियों और महिलाओं पर अच्छे लगते है।
  • प्रिंटेड टॉप्स को आप किसी भी बॉटम के साथ पहन सकती है ये सभी के साथ अच्छा लगता है।
  • चाहे तो आप इसे डेनिम के साथ पहन सकती है और साथ ही इसे आप स्कर्ट्स के साथ भी पहन सकती है।
  • अगर आप ऑफिस गोइंग गर्ल है तो आप इसे डेनिम्स के साथ कैरी कर सकती है यह आपको एक बहुत ही अच्छा लुक देगा।
  • अगर आप इसे कॉलेज पहन के जाने वाली है तो इसे आप डेनिम के अलावा स्कर्ट्स के साथ भी पहन सकती है।
  • अगर आप आउटिंग के लिए ये प्रिंटेड टॉप कैरी करने का सोच रही है तो भी यह आपके लिए परफेक्ट है क्योंकि इसके साथ आप शॉर्ट्स पहन सकती है।

कुर्तों की कई ट्रेंडी स्टाइल्स

  • अगर आप सिर्फ कुर्ते पहनना हीं प्रेफर करती है या फिर आपको कुर्ते पहनना अच्छा लगता है तो मार्केट में अब आपके लिए उपलब्ध हैं कई प्रकार की कुर्तों की डिज़ाइन।
  • आज कल कुर्तों की सबसे ट्रेंडी स्टाइल है कोल्ड शोल्डर की जो आपके ऊपर काफी ज्यादा सूट करेगा।
  • अगर आप कॉलेज जा रहे हो या ऑफिस या फिर कही बाहर तो ये आपके लिए सबसे अच्छा कुर्ता पैटर्न है जो सिपल होने के साथ साथ आपको स्टाइलिश लुक भी देता है।
  • कुर्ते में आपको एक और अच्छी स्टाइल मिलती है वो है अप एंड डाउन पैटर्न।
  • ये पैटर्न आप प्लाज़ो या फिर स्कर्ट्स के साथ साथ डेनिम्स पर भी पहन सकती है।
  • अगर आप चाहे तो इन कुर्तो में डिज़ाइनर स्लीव्स वाले कुर्ते भी ट्राय कर सकती है।

चेक्स फॉरएवर पैटर्न

  • आप इस समर सीजन में चेक्स डिज़ाइन भी ट्राय कर सकते हैं ।
  • चेक्स हमेशा ही फैशन में रहते है और यह टॉप्स और कुर्ते दोनों में ही अच्छे लगते है।
  • चेक्स में कई प्रकार के कलर भी उपलब्ध है और कई पैटर्न के कुर्तो में आपको इसकी डिज़ाइन देखने को मिल जाएगी।
  • आज कल चेक्स पैटर्न शर्ट्स में तो फेमस है और साथ ही टॉप्स में भी आ गया है।
  • चेक्स आपको एक बहुत ही अच्छा और अलग लुक देता है।
  • चेक्स प्रिंट आज कल फ्लोरल प्रिंट के साथ भी आसानी से मिल जाती है, इन दोनो का कॉम्बिनेशन लाजवाब होता है।
  • कॉलेज गोइंग गर्ल्स इस मिक्सड प्रिंट को खासकर के पसंद करती है।

प्लेन एवरग्रीन पैटर्न

  • अगर आपको एक सिंपल और एलिगेंट लुक चाहिए तो आप के लिए बेस्ट ऑप्शन है की आप प्लेन कुर्ते और टॉप ट्राय करे।
  • आपको प्लेन कुर्तो में भी कई प्रकार की डिज़ाइन मिल जाएगी जैसे की डेस्क डिज़ाइन अलग हो या फिर स्लीव्स में।
  • आप इस प्लेन कुर्ते को प्लाज़ो या फिर लेग्गी के साथ कैरी कर सकते है।
  • यह पैटर्न एक एवरग्रीन लुक देने वाला होता है जो कभी नहीं बदलता हमेशा ही फैशन में रहता है।
  • तो अगर आप ऑफिस, कॉलेज या फिर कही बाहर जाएँ तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

कॉलर नेक डिज़ाइन

कालर नेक एक बहुत ही अच्छा और एलिगेंट लुक देने वाला डिज़ाइन है जो आपको कुर्तो के साथ साथ टॉप में भी देखने के मिलेगा।

  • आज कल कालर पैटर्न सबसे ज्यादा कुर्तो में चल रहा है।
  • यह कुर्तो को बहुत ही अलग बनाता है और आपको एक बेस्ट लुक देता है।
  • इन कुर्तो को भी आप प्लाज़ो और लेगी के साथ कैरी कर सकते है।
  • यह लड़कियों को इसलिए पसंद आता है क्योंकि इसकी नेक डिज़ाइन बहुत ही कम्फर्टेबल होती है।
  • इसकी स्लीव्स में सबसे ज्यादा ¾ स्लीव्स पसंद की जाती है जो आपको सबसे अच्छा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ता।

कैप पैटर्न टॉप एंड कुर्ते

  • आज कल का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला पैटर्न है ये।
  • इस पैटर्न को आप स्लिम फिट जीन्स के साथ कैरी कर सकते है।
  • यह पैटर्न एक लेयर स्टाइल का होता है जो बस नीचे के भाग से लॉन्ग गाउन पैटर्न का होता है।
  • इस पैटर्न को सबसे ज्यादा स्लीव लेस में पसंद किया जाता है।

आप भी ऊपर दिए गए समर सीजन की ड्रेस के पैटर्न को ट्राय करे और खूबसूरत लगे। इस समर आप भी अपने आप को एक अलग लुक दीजिये।

Subscribe to