Babul Ke Fayde: आपके स्वास्थ्य के लिए अति लाभकारी होता है बबूल, जानें इसके लाभ
बबूल एक तरह का औषधीय पेड़ है। बबूल को कीकर या Acacia के नाम भी जाना जाता है।
बबूल के छोटे और बड़े वृक्ष भारत में सर्वत्र पाए जाते हैं। ये आमतौर पर जंगलों में, गांव के बाहर खेत-खलिहानों के आसपास, सड़क के किनारों पर आसानी से देखने को मिल जाते हैं।इसकी पत्तियां दिखने में आंवले के पत्तियां जैसी होती है। बबूल के पेड़ पानी के निकट तथा काली मिट्टी में अधिक मात्रा में पाये जाते हैं।
यह एक तरीके का कांटेदार पेड़ होता है। इसके पेड़ बहुत बड़े होते है और साथ साथ बहुत घने भी होते है। बबूल की छाल खुरदुरी होती है। इसमें जो फुल खिलते है वो छोटे तथा पीले रंग के और हल्की गंध वाले होते है। बबलू की छाल के बहुत सारे उपयोग होते है। बबूल का पेड़ पोषक तत्व, विटामिन और खनिजों का एक अच्छा स्रोत है।
बबूल के पेड़ से एक चिपचिपा पदार्थ निकलता है उसे गोंद कहते है। गोंद में कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, एरेबिक एसिड आदि तत्व होते है। यह गोंद खाने योग्य होता है तथा इसका इस्तेमाल मिठाई और लड्डू बनाने के लिए होता है। बबूल के पेड़ की लकड़ी मजबूत होती है, यह लकड़ी के टूल बनाने में काम आती है ।
यदि हम बबूल के लाभ का औषधि के तौर पर बात करे तो इसमें भरपूर मात्रा में आयुर्वेद के गुण होते है। इसका उपयोग बहुत सी दवाई बनाने के लिए भी होता है। बबूल का पेड़ बहुत से रोगों और बीमारियों से निजात दिलाने में उपयोगी माना जाता है। बबूल की छाल, पत्तियां और इसके गोंद के भी कई सारे फायदे होते है। आइये जानते है Babul Ke Fayde.
Babul Ke Fayde: बबूल होता है फ़ायदेमंद, जानिये इसके लाभ कौन कौन से हैं
डायरिया: Diarrhea
- बबूल की फली आपको बहुत प्रकार के रोग को दूर करने में सहायक सिद्ध होती है।
- यह दस्त की बीमारी का रामबाण इलाज माना जाता है।
- बबूल की ताजी पत्तियों को सफेद और काले जीरे के साथ पीस कर इसकी 12 ग्राम की मात्रा दिन में तीन बार खाने से डायरिया ठीक हो जाता है।
- यदि आपकी दस्त की बीमारी बंद ही नहीं हो रही है तो आप बबूल की 3 फली खा ले और फिर छांछ पी लें, इससे आपका दस्त जल्द ही ठीक हो जाएगा।
- यह हर तरह के दस्त को ठीक करने में मदद करता है। यदि आपको खूनी दस्त हो रहे है तो आप इसके पत्तियों के रस के साथ 2 चम्मच शहद मिलाकर सेवन करे, आपको जल्दी आराम मिलेगा।
खुजली: Eczema
- दाद और खुजली को जड़ से मिटाने के लिए बबूल का पेड़ उपयोगी होता है।
- इस पेड़ की जो छाल होती है वो Eczema जैसी बीमारी को दूर करने में मदद करती है।
- इसका उपयोग करने के लिए 25 ग्राम बबूल की छाल और आम की छाल को 1 लीटर पानी में उबाल कर एक्जिमा वाले भाग की इसके भाप से सिकाई करें और उसके बाद उसमे घी से मालिश करे।
- आप आम की छाल की जगह आप नीम की छाल या डाल का भी उपयोग कर सकते है क्योंकि नीम में एंटीफंगल के गुण होते है जो दाद और खुजली से राहत दिलाते है।
दाँत: Teeth
- बबूल में मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट्स गुण मुंह की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं।
- बबूल की छाल या डाली को दातुन बना करे चबाने से लाभ मिलता है।
- यदि आप इसकी छाल से दातुन करते है तो आपके दांत और मसूड़े भी मजबूत बनते है। दांतो का दर्द भी कम हो जाता है।
- आप चाहे तो बबूल की छाल का पाउडर बना कर इसे टूथपेस्ट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। यह करने से आपके मसूड़े से खून आने की समस्या भी दूर हो जायगी।
- आप चाहे तो बबूल के पाउडर के साथ नीम की पाउडर का भी उपयोग कर सकते है।
- यदि आपके दाँत पीले है और उनमे सड़न लग रही है तो बबूल की छाल को उबाल कर उस पानी से दिन में 3 से 4 बार कुल्ला करें।
- आप चाहे तो बाजार से Babul Tree से बना टूथपेस्ट का भी उपयोग कर सकते है।
आँख आने की समस्या: Conjunctivitis
- Conjunctivitis को हिंदी में आँख आना कहते है। इसमें आंख के ऊपर सूजन आ जाती है और आँख पूरी तरह से लाल हो जाती है। इसके कारण आँख में दर्द होने लगता है।
- इस बीमारी के लिए बबूल के पत्ते बहुत लाभकारी है।
- आँख आना एक आम समस्या है इससे निजात पाने के लिए आप रात को सोने से पहले बबूल की पत्तियों को पीस कर अपनी आँख पर लगा ले और एक साफ़ कपड़े से बांध ले।
- ऐसा करने से सुबह तक आपको आराम मिलेगा और आपकी आँखे सही हो जयगी और साथ साथ दर्द भी कम हो जाएगा।
- इसके अलावा आप बबूल की पत्ती या छाल को उबाल ले और रोज सुबह इसके पानी से अपनी आँखे धोएं। आपको जल्दी असर दिखने लगेगा।
बाल: Hair
- आजकल बहुत से लोग बालों के झड़ने, बालों के टूटने और गंजेपन की समस्या से जूझ रहे है।
- बबूल की पत्तियां हमारे बालों के लिए बहुत लाभकारी होती है।
- बबूल की पत्तियों का पेस्ट बनाकर इसे बालों पर लगाए। इससे आपके बाल मजबूत बनेंगे और साथ साथ बाल झड़ने की बीमारी व गंजेपन की बीमारी से भी छुटकारा मिलेगा।
- बबूल का पेस्ट लगाने के बाद अपने बालों को अच्छे से शैम्पू से धो लें।
- इसको लगाने से रुसी और डैंड्रफ जैसी समस्या भी कम हो जाती है क्योंकि बबूल में एंटीफंगल के गुण होते है।
Acacia Plant के अन्य लाभ
- Babool की पत्ती को पीस कर घाव पर लगाने से घाव ठीक होने लगता है और जलन भी कम हो जाती है।
- बबूल की छाल से बना काढ़ा पीने से खांसी को ठीक किया जा सकता है।
- बबूल हमारी स्वपनदोष जैसी बीमारी को दूर करने में मदद करता है।
- बबूल के गोंद को खाने से और चूसने से मुँह के छाले ठीक हो जाते है।
- बबूल की फालिया पीस कर पानी के साथ इसका सेवन करने से आप अपने वीर्य को गाढ़ा कर सकते है और वीर्य की मात्रा को भी बढ़ा सकते है। इसके अलावा शीघ्रपतन जैसी समस्या से भी यह निजात दिलाता है।
- पीलिया की बीमारी को ठीक करने के लिया बबूल की फलियों का उपयोग करते है।
- फलियों का चूर्ण एक चम्मच की मात्रा में शहद के साथ सुबह-शाम नियमित रूप से सेवन करने से टूटी हड्डी शीघ्र जुड़ जाती है।
- बहुत सी आयुर्वेदिक दवाई में इसका उपयोग होता है।
तो ये थे बबूल से मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी। अगर आपको भी लेख में बताई किसी प्रकार की समस्या है तो बबूल का उपयोग कर के ज़रूर देखें।