Bridal Skin Care: खूबसूरत स्किन के साथ बनाये अपनी शादी को शानदार
हर लड़की चाहती है की वह अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत दुल्हन दिखे। ताकि लोगो की निगाहें दुल्हन पर टिकी रहे। लोग उनकी खूब सारी तारीफ़ कर सके। इसके लिए दुल्हन को पहले से ही अपने स्किन की देखभाल की जरुरत होती है ताकि उसकी सुंदरता में कोई कमी नहीं रह पाए।
शादी की फोटो अच्छी आये इसके लिए भी कई लड़कियाँ चाहती है की वह अटेरक्टिव और सुन्दर दिखे। सुन्दर दिखने के लिए आप Pre Bridal Tips की भी मदद ले सकती है इसके लिए यह जानने की जरुरत होती है की आप अपनी शादी से पहले अपनी स्किन का ख्याल कैसे रखे ?
Before 1 Month of Marriage आपको स्किन के साथ साथ अपने हाँथ, पैर, नाख़ून और बालों सभी का ख्याल रखना चाहिए। ताकि आप सर से लेकर पैर तक सुन्दर दिख सके।
इस लेख के माध्यम से आइये जानते है की आप अपनी स्किन को कैसे निखार सकती है और अपनी शादी को कैसे यादगार बना सकती है ? पढ़िए Bridal Skin Care.
Bridal Skin Care: जाने किस तरह रखे अपने स्किन, बालों और हाँथ पैरो का ख्याल
Bridal Beauty Tips for Glowing Skin के लिए आप घर पर भी बहुत सी चीजे कर सकती है। जानते है वह कौन कौन सी होती है।
त्वचा के निखार के लिए
त्वचा में निखार लाने के लिए आप शादी के कुछ दिन पहले से ही उसकी केयर करना शुरू कर दे। इसके लिए आप अपने शरीर पर उबटन का भी उपयोग कर सकती है। इससे आपकी त्वचा साफ और चमकदार बन जाती है।
कैसे करे उपयोग
- उबटन बनाने के लिए एक कटोरी में थोड़ा बेसन ले लें। बेसन इतना लें की आपके पूरे शरीर में आसानी से लग जाए।
- इसके बाद बेसन में एक चम्मच दूध, एक छोटी चम्मच हल्दी, गुलाब जल और एक चम्मच शहद को मिला लें।
- इसका पानी की सहायता से पेस्ट बना ले।
- ध्यान रहे की पेस्ट थोड़ा गाढ़ा होना चाहिए। इस पेस्ट को अपने शरीर पर लगाए। आप चाहे तो नहाने से पहले भी इसे लगा सकते हैं।
- फिर कुछ देर इसे सूखने दे और फिर पानी से अच्छी तरह से धो लें।
- प्रतिदिन यदि आप उबटन का उपयोग करती हैं तो आपकी त्वचा में निखार आ जायेगा और आप एक दमकती हुई त्वचा पाएंगी।
चेहरे की झुर्रियां दूर करे
यदि आपके चहरे पर झुरियों की समस्या है तो उसके लिए भी आप कुछ उपाय का इस्तेमाल कर सकती है।
कैसे करे उपयोग
- इसके लिए आप अपने चेहरे पर टमाटर को लगा सकती है या फिर पके हुए पपीते के गूदे का भी इस्तेमाल कर सकती है।
- इसे चेहरे और गर्दन पर लगाने के बाद कुछ देर के लिए वैसे ही छोड़ दें और फिर साफ ठंडे पानी से धो लें।
- इससे आपकी स्किन में कसावट आने लगेगी और शादी वाले दिन आपकी त्वचा में चमक आ जाएगी।
हाथ व पैरों की भी करे देखभाल
जिस प्रकार चेहरे की चमक ज़रुरी है ठीक उसी प्रकार हाँथ और पैर भी सुन्दर दिखने चाहिए। इसलिए शादी से पहले उनकी देखभाल भी ज़रुरी होती है।
कैसे करे उपयोग
- हाँथ और पैर के लिए मेनिक्योर और पेडीक्योर बहुत अच्छ ऑप्शन होता है। इसे आप घर पर भी कर सकती है या फिर यदि आपके पास पार्लर जाने का समय है तो आप वहां पर भी इसे करवा सकती है।
- घर पर इसे करने के लिए एक बर्तन में पानी को गर्म कर ले।
- हलके गर्म पानी में कुछ बूंदे शेम्पू की डाले और उस पानी में अपने पैरों को कुछ देर के लिए भिगो ले।
- पैर जब अच्छी तरह से भीग जाए तो उन्हें ब्रश की मदद से साफ कर ले। यह बहुत ही आसान होता है।
- इसे आप वीक में एक से दो बार कर सकती है। इसी प्रक्रिया को आप हाथों के साथ भी कर सकती है।
बालों की देखभाल
बाल भी चेहरे की तरह सुन्दर दिखने चाहिए । इसलिए इसकी देखभाल भी ज़रुरी होती है।
कैसे करे उपयोग
- बालों को सुन्दर और खूबसूरत बनाने के आप शादी के कुछ दिन पहले बालों में मेंहदी लगा सकती है।
- ऐसा करने से बालों को पोषण मिलता है और बालों में चमक भी आती है। बाजार में कई तरह के हेयर पैक भी उपलब्ध रहते हैं, आप उनका भी उपयोग कर सकती है और यदि आप घर की चीजों का इस्तेमाल करना चाहती है तो इसके लिए एलोवेरा जेल सबसे अच्छा विकल्प होता है।
- इसे आप वीक में दो बार अपने बालों पर लगाए और फिर पानी से बालों को धो लें।
अन्य Pre Wedding Skin Care
चेहरे, बाल, हाथ और पैरों की देखभाल के अतिरिक्त भी आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए।
- पौष्टिक आहार का सेवन करना भी ज़रुरी होता है ताकि आपकी स्किन स्वस्थ्य रह सके और साथ ही साथ ग्लो कर सके। खाने पर ध्यान देना आवश्यक होता है ज्यादा टला और मसालेदार भोजन का सेवन काम करे इससे आपको मुंहासो का खतरा कम होगा।
- जितना हो सके पानी पिए। यह आपके शरीर से विषाक्त पदार्थ को बाहर निकालने में मदद करता है साथ ही स्किन को भी हेल्दी रखता है और यह आपके वजन को भी बढ़ने नहीं देता है।
- खूबसूरत त्वचा पाने के लिए पर्याप्त नींद भी ज़रुरी होती है इसलिए कम से कम 6 घंटे की नींद ज़रुर ले।
- जितना हो सके तनाव से दूर ही रहे तनाव के कारण भी आपकी सुंदरता में कमी आ सकती है। इसलिए तनाव और वर्क लोड से दूरी बना ले। तनाव होने से बालों की समस्या भी हो सकती है।
- जितना हो सके बाहर की चीजों से दूरी बना कर रखे ताकि यह आपको मोटा होने से बचा सके। जंक फ़ूड आदि का सेवन न करे। नारियल पानी, जूस आदि का सेवन करे। यह आपकी त्वचा को चमका देगा।
- खुद को फिट रखने के लिए आप योग और व्यायाम का भी सहारा ले सकती है। यह आपके स्किन को सुन्दर तो बनाएगा ही साथ भी आपके शरीर को स्वस्थ्य भी रखेगा।
- हो सके तो सुबह की वाक भी शुरू कर दे यह आपको ताज़ा रखने में मदद करेगी।
उपरोक्त Pre Wedding Skin Care के जरिये आप अपनी शादी में खूबसूरत दिख सकती है। शादी से कुछ दिन पहले अपने लिए थोड़ा सा समय निकाल कर अपनी केयर करना शुरू कर दे।