Bridal Makeover Tips: ताकि दुल्हन दिखे चाँद सी खूबसूरत

Bridal Makeover Tips: ताकि दुल्हन दिखे चाँद सी खूबसूरत

हर दुल्हन की तमन्ना होती है कि वह अपनी शादी वाले दिन खूबसूरत दिखे ताकि लोगो कि निगाहें उस पर थम जाए। वह चाहती है उस दिन उससे सुन्दर कोई और न हो।

इसके लिए तैयारियाँ महीनों पहले से ही शुरु हो जाती है। शादी के दिन आकर्षक और अलग दिखने के लिए ज्वेलरी और कपड़ो के साथ साथ मेकओवर एक अच्छा आईडिया है।

एक अच्छा मेकओवर पाने के लिए आपको अपने चेहरे के साथ साथ अपने हाँथ-पैर, बाल और नाख़ून की भी देखभाल करना चाहिए ताकि सुन्दर दिखने में कोई कसर न रह जाए।

क्यूंकि अगर कोई एकचीज भी छुट जाती है और वह अच्छी नही दिखती तो आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है। अत: प्रयास करे कि आप सर से लेकर पाव तक खूबसूरत दिखे। तो चलिए आज के लेख में हम जानते है Bridal Makeover Tips in Hindi.

Bridal Makeover Tips - ऐसे करे दुल्हन का मेकओवर

Makeover-Tips-for-Indian-Bride

कंसीलर और फ़ाउंडेशन का सही उपयोग

  • इसके लिए यह जरुर ध्यान दे कि कंसीलर और लूस पावडर का सेड फाउंडेशन से मैच करता हुआ हो क्योंकि यह तभी चेहरे पर खिल कर दिखेगा।
  • हो सके तो हमेशा गोल्डन रंग का कंसीलर ही उपयोग करें। क्योंकि गोल्डन कलर आँखो के चारो ओर मौजूद डार्क सर्कल को छुपाने का कार्य करता है और चहरे पर चमक भी आ जाती है।
  • आप जब भी कंसीलर का उपयोग करे उसे आँखों और नाक के चारों ओर अवश्य लगाए ऐसा करने से पसीना नहीं आयेगा।
  • मेकअप लगाने के बाद लूज पाउडर अवश्य लगाएँ।

होठों की रंगत को कैसे रखे बरक़रार

  • कभी कभी कुछ लोगो के होंठ काले हो जाते है यदि ऐसा है तो कुछ महीनों पहले से ही होंठो पर गुलाब कि पंखुड़ियों का रस लगाये इससे आपके होंठ गुलाबी होने लगेंगे ।
  • जब भी आप चेहरे का मेकअप करती है तो लिपिस्टिक भी उसी के अनुसार ही लगाये।
  • लिपिस्टिक लगाने से पहले लिप कंडीशनर को लगाना न भूले।
  • इसके बाद पेन्सिल से आउट लाइन बनाये, पेन्सिल लगाने के लिए यदि आपकी त्वचा गोरी है तो ऑरेंज, पिंक और पर्पल का उपयोग करे।
  • और यदि आपका रंग गेहूंआ है तो ब्राउन और बेज का उपयोग व् सांवले रंग की रंगत वाले लाल और पर्पल रंग की लिपस्टिक लगा सकते है।

ब्लश

  • ब्लश का उपयोग आपकी त्वचा में निखार दिखाने में मदद करता है।
  • ब्लश आपकी त्वचा मे ग्लोइंग इफेक्ट लाने के साथ साथ आपको गोरा बनाने में भी मदद करता है।
  • ब्लश के उपयोग के लिए यदि आपका रंग गोरा है तो पेल पिंक और एप्रिकाटशेड का प्रयोग करें।
  • गेहूंए रंग वालों को ब्राउन और पिंक शेड का उपयोग करना चाहिए और गहरे रंग वालों को ब्रॉन्ज और लाल रंग के शेड का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

खास दिखने के लिए कुछ दिन पहले ही करे यह तैयारियां

  1. यदि आपके बाल रूखे है तो आप स्पा का सहारा भी ले सकती है। इससे आपके बाल मुलायम और सुलझे हुए दिखने लगेगे।
  2. चेहरे कि रंगत के लिए आप फेशियल और मसाज का भी सहारा ले सकती है । नियमित दिनों के अंतराल में फेशियल करवाने से आपके रंग में निखार आएगा।
  3. पहले से ही यह जान ले कि आपकी त्वचा पर कौन सा कॉस्मेटिक्स शेड सूट करता है ताकि शादी वाले दिन वह भद्दा न लगे।
  4. चेहरे के साथ साथ अपने हाथ और पैरों कि भी देखभाल करे ताकि वह भी चमक उठे।
Subscribe to