आसान तरीको से घर पर पैरों की खूबसूरती निखारे

आसान तरीको से घर पर पैरों की खूबसूरती निखारे

सुंदर स्‍त्री वही होती है जिसके पैर सबसे खूबसूरत होते हैं। ज्‍यादातर महिलाएं अपने पैरों पर कम और चेहरे को सुंदर बनाने में ज्‍यादा ध्‍यान देती हैं। कई सोचती हैं कि ब्‍यूटी पार्लर में पेडीक्‍योर करवाने से पैसे खर्च होते हैं और यह बेकार का दिखावा भी है। हो सकता है कि आप इसे न करवाएं लेकिन यह हर महिला के लिये करवाना आवश्‍यक है। आज कल तो कई तरह के पेडीक्‍योर मार्केट में उपलब्‍ध है। साथ ही इन्‍हें करवाने के लिये तरह तरह की सामग्रियां भी इस्‍तमाल में लाई जाती है।

कभी कभार जब आप हफ्तेभर चूर हो कर काम करती हैं, तो मन करता है कि किसी स्‍पा में जा कर बॉडी मसाज या पेडीक्‍योर आदि करवा कर थकान मिटा ली जाए। मगर महंगाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है इसलिये महिलाओं को इस बात का खास ख्‍याल रखना पड़ता है कि वे जितने पैसे बचा लें, उसी में समझदारी है।

अगर आपको काले पड़ चुके पैरों को गोरा करना है तो इसके लिये एंटी टैन पेडीक्‍योर करवाएं, इससे आपके पैरों का रंग गोरा हो जाएगा। अगर आपके पैरों में बहुत दर्द रहता है तो आप हॉट स्‍टोन पेडीक्‍योर करवा सकती हैं। और अगर आपको साफ-सुथरे पैर चाहिये तो आप नार्मल पेडीक्‍योर करवा सकती हैं।

आप यह भी पढ़ सकते है:- Tips for Fair Skin in Hindi – गोरी त्वचा पाने के आसान तरीके
 

Pedicure At Home in Hindi: पैरों के लिए कुछ ख़ास तरह के पेडीक्योर

Pedicure At Home in Hindi

  घर पर पेडीक्योर करने से आपके पैसे भी बचेंगे और आपके पैर भी सुन्दर लगेंगे। बिना किसी चिंता के आप घर पर ही आराम से पेडीक्योर कर सकती है। तो आइये कुछ स्टेप में जानते है की घर पर कैसे करे सस्ते में पेडीक्योर।
हॉट वॉटर पेडीक्‍योर:-
गरम पानी में पैर डाल कर बैठना बहुत ही कष्‍ट निवारक लगता है। इससे न केवल पैर साफ होते हैं बल्कि पैर मुलायम भी हो जाते हैं। यह आपके पैरों को सुकून देता है।
अरोमाथैरेपी पेडीक्‍योर:-
इस तरह के पेडिक्‍योर में आपके पैरों को खुशबूदार तेल और बाथ सॉल्‍ट स्‍क्रब किया जाएगा। इससे पैरों में नमी आएगी और पैर खूबसूरत बनेगें।
फिश पेडीक्‍योर:-
इस पेडिक्‍योर में आपके पैरों को पानी में डाल दिया जाएगा जिसके साथ छोटी-छोटी मछलियां भी होंगी। यह मछलियां आपके पैरों की डेड स्‍किन को खाएंगी और आपके पैर चमक उठेगें।
पैराफिन पेडीक्‍योर:-
सौंदर्य सामग्री में पैराफिन वैक्‍स का बहुत महत्‍वपूर्ण योगदान होता है। इससे पैरों की गंदगी साफ की जाती है और पैरों में नमी पहुंचाई जाती है।
फ्रेंच पेडीक्‍योर:-
इसमें आपके पैर साफ, मसाज और मॉइस्‍ट किये जाएंगे। उसके बाद आपके पैरों के नाखूनों को काट कर सेट किया जाएगा और सफेद रंग की नेलपॉलिश लगाइ जाएगी।
वाइन पेडीक्‍योर:-
त्‍वचा पर वाइन का बहुत ही अच्‍छा असर पड़ता है। यह झुर्रियों को मिटाता है इसलिये वाइन फेशियल महिलाओं में खास है। पैरों को वाइन में डाल कर रखने से उनकी झुर्रियां मिटती हैं।
फूलों वाला पेडीक्‍योर:-
इसमें पैरों को फूलों से भरे पानी में डाल कर उसकी सफाई की जाती है। फूलों की खुशबू आपके तन मन को महका देती है और पैर मुलायम बनते हैं।
हॉट स्‍टोन पेडीक्‍योर:-
अगर पैरों में दर्द है तो यह पेडिक्‍योग बहुत उपयोगी है। गरम पत्‍थरों पर पैर रखने से पैरों की मासपेशियों को बहुत आराम मिलता है।

ऊपर आपने जाने Pedicure At Home in Hindi के बारे में कुछ जरुरी जानकारी। तो अगर आप भी अपने पैरों को खूबसूरत बनाना चाहती है तो इन् उपाय की मदद से बना सकती है।

Download our Health Tips in Hindi App to get easy access on Blogs