आँखो के नीचे के काले घेरे (डार्क सर्कल्स) दूर करने के घरेलु उपचार

आँखो के नीचे के काले घेरे (डार्क सर्कल्स) दूर करने के घरेलु उपचार

खूबसूरत आँखे हर किसी को अपनी और आकर्षित कर लेती है| अगर आपका रंग गोरा हो और आँखों के निचे काले घेरे हो, तो गौरे होने के बावजूद भी आपके चेहरे का आकर्षण कम हो जाता है| यह काले घेरे डार्क सर्कल्स कहलाते है|

दरहसल हमारे आँखों के निचे की त्वचा बेहद नाजुक होती है| नींद की कमी, देर रात तक जागना, तनाव, घंटो कंप्यूटर पर बैठे रहना, यह सारी बाते आपकी आँखों को नुकसान पहुचाती है| इसके अलावा अनुवांशिक कारणों या फिर उम्र बढ़ने के कारण भी यह समस्या सामने आती है|

वैसे तो इस समस्या से निपटने के लिए बाजार में कई प्रोडक्ट्स उपलद्ध है| लेकिन हमारी आँखों के निचे की त्वचा बेहद पतली और संवेंदशील होती है| हो भी सकता है की रसायन वाले प्रोडक्ट्स आपके आँखों को सूट न करे और इसके चलते डार्क सर्कल्स कम होने के बजाय उल्टा बढ़ जाये| इसलिए बेहतर होगा यदि आप घरेलु उत्पादों का इस्तेमाल करेंगे| प्राकृतिक उपायो का इस्तेमाल करने से आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे और आपको किसी तरह के साइड इफेक्ट्स की चिंता भी नहीं सताएगी| तो आइये जानते है Home Remedies for Dark Circles , काले घेरे कम करने के घरेलु उपाय|
 

इन् घरेलु उपचारो से ठीक करे आँखो के काले घेरे 

 

Home Remedies for Dark Circles

 

आँखों को आराम दे

आपके डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए कोई भी औषधि तभी काम आएगी, जब आप अपनी आँखों को आराम देंगे| अगर आप रात रात भर जागते रहे तो सिर्फ घरेलु औषधियों के जरिये आँखों का कालापन ठीक कर पाना थोड़ा मुश्किल है| इसलिए आज से ही 7-8 घंटे सोने का नियम बना ले|

इसके अलावा अपनी आँखों की थकावट को दूर करने के लिये रात को सोने से पहले आँखों को गुनगुने पानी से धुलें और इसके बाद इसे ठंडे पानी से धोयें। इससे आँखों की सफाई के साथ-साथ जकड़न दूर होती है तथा आँखों में रक्त संचार बढ़ता है और उन्हें आराम मिलता है। यही प्रक्रिया आप सुबह के वक्त भी दोहराए, लेकिन सुबह के वक्त केवल ठंडे पानी का उपयोग करे|

गुलाब जल का इस्तेमाल

ये तो हम सभी काफी वक्त से देखते हुए आ रहे है की गुलाब जल का इस्तेमाल आंखो को ताजगी प्रदान करने के लिए किया जाता है। गुलाब जल की कुछ बुँदे आँखों में डालने से आँखों के निचे के डार्क सर्कल्स खत्म होते है| तो हम आपको बता दे की इसके इस्तेमाल से आप आँखो के नीचे के काले घेरे को भी कम कर सकते है|

लगाने की विधि:

  1.  गुलाब जल में रूई के गोले को २ मिनट भिगोकर रखे|
  2. आँखे बंद करकर आँखों के चारो और अच्छी तरह लगाये|
  3. पंद्रह मिनट के लिए रख दें, उसके बाद पानी से धो लें।
  4.  रोज सुबह और शाम इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करे|
  5. आप कुछ ही हफ्तों में फरक महसूस करेंगे|
 
आप यह भी पढ़ सकते है:- Eye Makeup Tips In Hindi: आँखों के आकार के अनुरूप करे मेकअप
 

खीरा

Dark Circle Removal के लिए खीरे का इस्तेमाल भी बेहतर विकल्प है| खीरा ठंडी प्रकृति का होता है| इसे आँखों पर रखने से यह आँखों को ठंडक पहुचाने के साथ साथ त्वचा की रंग निखारने में भी मदद करता है।आप चाहे तो खीरे का इस्तेमाल अलग तरीके से भी कर सकती है|

इस्तेमाल विधि:

  1. खीरे को पीसकर उसका रस निकाल लें और रुई की मदद से आँखो के चारों तरफ लगाकर बीस मिनट के बाद धो लें।
  2. अगर खीरे के रस में आलू का रस भी मिलाकर लगाया जाये तो सूजन दूर होने के साथ-साथ काले घेरे की समस्या भी दूर होगी।
  3. खीरे को स्लाइस में काटकर फ्रीज में तीस मिनट तक रख दें और उसके बाद आँखो के ऊपर धीरे से रख दें।
  4. खीरे और नींबू का रस भी समान में मात्रा में मिलाकर लगा सकते हैं। खीरा काले घेरे को कम करेगा और नींबू ब्लीचिंग एजेन्ट का काम करेगा। बस 15 मिनट लगाकर रखे और फिर पानी से धो ले|

Remedies for Dark Circles इन्हे भी जाने

  1. पुदीने के पत्तो को मसलकर आँखो के नीचे लगाने से भी डार्क सर्कल्स कम होते है|
  2. मकई के आटे में दही मिलाएं। आँखो के आसपास इस पेस्ट से मालिश करे|
  3. बादाम का तेल और शहद मिलाएं और आँखो के नीचे इस मिश्रण को लगायें।
  4. अनानास के रस में हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बनायें और आँखों के नीचे लगायें|
  5. रात को सोने से पूर्व बादाम के तेल से मालिश करने पर आँखों के निचे का कालापन कई हद तक कम होता है|
  6. एक ताजा गुलाब ले| फिर उसकी पंखुड़ियों को मसलकर पेस्ट बनायें| इसमें दूध मिलाकर आँखों कि पलकों और आँखों के निचे लगाये|
  7. आँखो के आसपास ठंडी चाय बैग लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। ठंडे टी-बैग आँखों के नीचे के हिस्से को पुनर्जीवित करते हैं और सूजन भी कम करते हैं।
  8. 1 बड़े चम्मच दही में चुटकी भर हल्दी और नींबू के रस का आधा चम्मच डाले| इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं और काले घेरों पर लगायें। सूखने के बाद एक बार इस मिश्रण को वापिस लगाये और कुछ देर के लिए छोड़ दें| सादे पानी से धोकर तौलिया से थपथपाकर साफ़ करें।
 

Download our Health Tips in Hindi App to get easy access on Blogs

Subscribe to