Impact of Social Media: जाने सोशल मीडिया का इस्तेमाल अच्छा या बुरा

सोशल मीडिया मतलब आजकल का फेसबुक, इन्स्टाग्राम, व्हाट्सएप, ट्वीटर आदि जिसके माध्यम से आज हम ना सिर्फ अपने परिवार से बल्कि विश्व के किसी भी कोने में रहने वाले लोगों से भी कनेक्टेड रहते हैं।

हम आज सोशल मीडिया के माध्यम से अपने परिवार, रिश्तेदारों तथा मित्रों को अपनी फोटो और अपने विचार भेजते रहते हैं। मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट की इस डिजिटल दुनिया ने आज हमारे जीवन शैली को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है।

आज कल हम हर ओर से मोबाइल, इंटरनेट आदि के सिग्नलों से घिरे हुए रहते हैं। इन सबसे ऊपर सोशल नेटवर्किंग साइट्स ने तो जैसे हम सभी को ऐसा लगता है अपने वश में कर लिया है।

इसमें भी खासकर की युवा वर्ग के छात्र-छात्राएं तो आज कल 24 घंटे में 14 से 16 घंटो तक अपना वक्त इस पर बिता देते हैं। सही मायनों में सोशल मीडिया का असर बहुत ज्यादा पड़ा है हमारे जीवन पर। पढ़ें Impact of Social Media के बारे में विस्तार से।

Impact of Social Media: सोशल मीडिया का कैसा रहा है लोगों पर प्रभाव

मोबाइल फ़ोन, इंटरनेट और सोशल मीडिया ने हमारी खूबसूरत दुनिया में एक अलग दुनिया बना लिया है, ये नै दुनिया ना तो पूरी तरह से काल्पनिक है और ना हीं पूरी तरह से वास्तविक हीं है। अगर इसके असर की बात करें तो जैसे हर सिक्के के दो पहलु होते हैं वैसे हीं इसका असर भी दोनों तरह से पद रहा है। बहुत जगहों पर इसका असर बहुत व्यापक और साकारात्मक हो रहा है लेकिन साथ हीं साथ कई मौकों पर सोशल मीडिया नाकारात्मक भी हो जाता है। तो नाकारात्म्कता और साकारात्मक्ता को पहचानते हुए अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है तो ये आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है परन्तु अगर आप इसके भेद को नहीं समझ पाते तो सोशल मीडिया की यह दुनिया आप पर हावी हो सकती है।

आज के वक़्त में शायद ही ऐसा कोई होगा जो इन सोशल मीडिया की नई दुनिया से अछूता होगा। हर कोई फेसबुक, व्हाट्सअप और ट्विटर जैसे प्लेटफोर्म पर अपना अकाउंट बनाये हुए है और हर रोज इसका उपयोग भी करता रहता है। अगर आकड़ो की माने तो एक व्यक्ति एक दिन में औसतन 4-5 घंटे का समय सोशल मीडिया पर गुजार देता है। इसके बहुत सारे फायदे भी है और साथ हीं कई नुकसान भी हैं।

सोशल मीडिया के फायदे

हमेशा जानकारी मिलती रहती है

  • आज के वक़्त में हर कोई अपने अपने कामों में बहुत ज्यादा व्यस्त रहता है ऐसे में आपके पास टीवी पर न्यूज़ चैनल को खोलकर किसी तरह की जानकारी देखने का समय नहीं रहता है।
  • ऐसे में आप अपने व्यस्त लाइफ में भी अपने फोन में सोशल मीडिया को खोल कर बहुत सारी जानकारियाँ पता कर लेते हैं।
  • सोशल मीडिया पर जहाँ आपको अपने परिवार के लोगो की प्रोफाइल दिख जाती है तो वहीं साथ हीं साथ वहां आपको कई सारे न्यूज़ चैनल के अकाउंट भी दिखते हैं।
  • ऐसे में आप अपने घर परिवार की जानकारियों के साथ दुनिया भर के जरुरी ख़बरों को भी तुरंत जान सकते हैं।
  • यहाँ न्यूज़ अकाउन्ट्स पल पल की खबरों की अलर्ट अपडेट करती रहती है जिससे आप हमेशा दुनिया भर से कनेक्टेड रह सकते हैं।

अपनों से जोड़े रखता है

  • जी हाँ, सोशल मीडिया के शुरुआत पर अगर नजर डाले तो उसका मुख्य मकसद अपनों को आपस में जोड़े रखना हीं था।
  • और इसी मकसद को ध्यान में रखते हुए हीं ऑरकुट फेसबुक और व्हाट्सअप आदि को बनाया गया था।
  • इन साइट्स के माध्यम से दूर रहने वाले परिवार के लोग आपस में हमेशा कनेक्टेड रहते हैं और बाते करते रहते हैं।
  • सोशल मीडिया पर पुराने दोस्तों से मिलना जुलना, नए दोस्त बनाना और साथ हीं वर्तमान दोस्तों से चैट आदि करना बहुत प्रचलित है।
  • बस एक बटन पर आप दुनिया के किसी भी कोने में रह कर अपने अपनों से जुड़ सकते हैं यही है सबसे बड़ा Effects of Social Media.

सोशल मीडिया के नुकसान

वैसे अगर Social Networking Effects की बात करें तो आज के वक़्त में इसके फायदों जहाँ हैं तो इसके काफी सारे नुक्सान भी हैं। जिसकी वजह से बहुत सारे लोग परेशान भी हो जाते हैं।

टाइम वेस्ट होना

  • आज के वक़्त में अगर को आपका सबसे ज्यादा टाइम बर्बाद करता है तो वो है सोशल मीडिया। यह आपका सबसे ज्यादा समय बर्बाद करता है और आपको यह बात मान लेनी चाहिए।
  • अगर कोई व्यक्ति सिर्फ न्यूज़ देखने के लिए या फिर किसी दुसरे इंसान से बात हीं करने के लिए सोशल मीडिया के किसी साईट पर आता है तो वो उस सोशल मीडिया पर कम से कम आधा एक घनता तो बीता कर हीं जाता है।
  • इसका मुख्य कारण होता है वह एक साथ बहुत सारी बातों से एक बार में सामना पड़ जाना यहाँ उस व्यक्ति को ऐसी ऐसी चीजे दिखाई देने लगती है की वो उन्हें भी देखने या पढने को मजबूर होता चला जाता है।
  • छात्र अपना बहुत सारा अमूल्य टाइम इन सोशल मीडिया साइट्स के ऊपर बर्बाद कर देते है जो की एक तरह से उनके फ्यूचर के साथ खिलवाड़ की तरह होता है यह सबसे बड़ा Negative Impact of Social Media है।

नकारात्मकता

  • सोशल मीडिया पर सकारत्म बातो की अपेक्षा नकारात्मक बातें ज्यादा देखने को मिलती है।
  • आये दिन यहाँ विश्व भर में हो रही हिंसा और तनाव की ख़बरों को मीडिया और दुसरे प्रोफाइल्स के माध्यम से शेयर किया जाता है जिससे लोगों के बीच नकारात्मकता बढती चली जाती है ।
  • कई बार अफवाहों और गलत खारों को भी सोशल मीडिया पर सच बना कर पेश किया जाता है। यह भी एक सोशल मीडिया का एक नाकारात्मक चेहरा दिखाती हैं।

अपनों से दूरी बढ़ना

  • सोशल मीडिया का निर्माण अपनों को करीब लाने के लिए किया गया था पर इससे बहुत दूर रहने वाले लोगों से तो थोड़ी बहुत करीबी बढ़ी पर हमारे आस पास रहने वाले लोगों से हमारी दूरी बढती चली गई।
  • हम अपना ज्यादातर समय इन सोशल मीडिया साइट्स पर हम से दूर रह रहे लोगों से बात करते हुए बिता देते पर हमारे साथ रहे लोगों को हम इग्नोर करने लग जाते हैं जिससे हमारे सोशल मीडिया के प्रोफाइल में तो दोस्तों की संख्या बढ़ जाती है पर वास्तविक जिन्दगी में हम अकेले होते चले जाते हैं।

इसके अलावा सोशल मीडिया के बहुत ज्यादा उपयोग से पैसे भी खर्च होते हैं। वैसे तो कोई भी चीज ना तो एक दम से बुरी या अच्छी होती है इसीलिए खुद पर नियंत्रण रखते हुए अगर हम सोशल मीडिया का इस्तेमाल सकारात्मक हो कर करें तो ये ज्यादा अच्छा होगा।