How Smartphone is Ruining Your Relationship: मोबाइल से बढ़ रही है कपल्स में दुरी

How Smartphone is Ruining Your Relationship: मोबाइल से बढ़ रही है कपल्स में दुरी

किसी अपने क़रीबी से बात करने और अपने प्यार का इज़हार करने के लिए पुराने ज़माने से लेकर आज के युग तक कई साधनों का उपयोग किया गया है। जैसे पुराने ज़माने में संदेश के लिए पक्षियों का इस्तेमाल किया जाता था।

अपनों को और नज़दीक लाने के लिए आजकल मोबाइल फ़ोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाए गए है। इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का मकसद जीवन को सरल बनाना और अपनी बात दुसरो तक पहुँचाना है।

परन्तु इसके दुरुपयोग के कारण इसका प्रभाव विपरीत होता जा रहा है। रिश्ते बनने के बजाय बिगड़ते जा रहे है, रिलेशनशिप में दूरियाँ आती जा रही है। हर वक्त अपनों को खोने का डर बना रहता है।

आजकल के लोग इंसान को क़रीबी बनाने के जगह मोबाइल फ़ोन जैसी चीजों को अपना हम दर्द बना रहे है। इस लेख के द्वारा जानते है How Smartphone is Ruining your Relationship.

How Smartphone is Ruining Your Relationship: किस तरह रिश्ते हो रहे प्रभावित

Mobile-Internet-Effects-on-Relationship

रिश्तों में बढ़ाये दूरी

  • मोबाइल फ़ोन में लोग आजकल इतने व्यस्त हो गए है की वह अपने लोगो को समय नहीं दे पाते है। जिसके कारण भी रिश्तों में झगडे होने लगे है।
  • लोग मोबाइल के जरिये रीसेंट एक्टिविटीज और अपडेट्स को चेक करते रहते है परन्तु उसमे इतने इन्वॉल्व हो जाते है की अपने ही गर्लफ्रेंड या फिर पत्नी का जन्मदिन जैसे महत्वपूर्ण दिन भूल जाते है
  • जिसके कारण भी रिलेशनशिप में दरारें आने लगती है।

बढ़ती है झगड़ो की सम्भावनाये

  • मोबाइल फ़ोन पर बिजी रहने के कारण इंसान यह भी भूल जाता है उसके किसी अपने क़रीबी ने उसे कुछ लाने या फिर कुछ करने को कहा था। भूल जाने पर झगडे होना स्वाभाविक होता है।
  • मोबाइल के कारण लोगो को अपने पार्टनर के हाल चाल पूछने का भी समय नहीं रहता है।
  • वह दुःख दर्द और खुशी किसी में भी अच्छे से इन्वॉल्व नहीं हो पाते है जिसके चलते रिश्तो में झगडे अपनी जगह लेने लगते है।

आत्मविश्वास में कमी

  • मोबाइल फ़ोन होने के कारण आपके पार्टनर को लगता है की अब आपको उसकी कोई जरुरत नहीं है।
  • वह आपके जीवन में कोई मायने नहीं रखते जिसके चलते आपके पार्टनर का आपके प्रति आत्मविश्वास ख़त्म हो जाता है।
  • जिसके कारण वह पूरी तरह से हताश हो जाता है और खुद के रिश्तो को ख़त्म करने का मन बना लेता है।

इनसिक्योरिटी का आना

  • जब दूसरे लोग आपके पार्टनर को कमेंट और लाइक करते है तो उससे भी इनसिक्योरिटी और ग़लतफ़हमी पैदा हो जाती है।
  • इनसिक्योरिटी और ग़लतफहमी होने से रिश्तों की बुनियाद कमजोर पड़ने लगती है।

इंसान की अहमियत को करती है कम

  • मोबाइल फ़ोन का लगातार इस्तेमाल यह दर्शाता है की आपके जीवन में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कौन है?
  • इससे आपके पार्टनर को लगता है की जिस समय उसे आपके करीब होना चाहिए वहां पर अब मोबाइल फ़ोन ने अपनी जगह बना ली है।
Subscribe to