Reasons you are Still Single: नहीं रहना चाहते सिंगल तो इन कारणों को जरूर जान ले

Reasons you are Still Single: नहीं रहना चाहते सिंगल तो इन कारणों को जरूर जान ले

क्या आप अकेले है और इस अकेलेपन से परेशान है? बहुत से ऐसे लोग होते है जिन्हें अकेला रहना पसंद नहीं होता है।दूसरे कपल्स को देखकर उनकी भी इच्छा होती है की उनके साथ भी कोई साथी होना चाहिए जिससे वह अपनी बातों तो शेयर कर सके, टाइम स्पेंड कर सके आदि।

इस अकेलेपन को दूर करने के लिए वे कोई साथी की तलाश करते रहते है, परन्तु उनकी यह तलाश अधूरी रह जाती है।क्या वजह होती है की बाकी लोगो की तरह उनको कोई साथी नहीं मिल पाता।क्यों वह हमेशा अकेले रह जाते है?

इसकी सही वजह कहीं न कहीं आप में ही छुपी रहती है जिसे आप जान नहीं पाते है।और अकेलेपन का दुखड़ा रोते रहते है।आपको जरुरत है उस कारण को जानने की जिस वजह से आप अकेले हो जाते है।

यदि आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आप अपने इस अकेलेपन से बाहर आ सकते है। जानते है Reasons you are Still Single क्या क्या है और आप इससे कैसे बच सकते है?

Reasons you are Still Single: इन कारणों से आप अब तक अकेले है

Why-You-are-Alone

नकारात्मकता को अपने आप से दूर रखे

  • इस बात को कभी भी न सोचे की आप किसी के साथ खुश नहीं रह सकते और आप हमेशा अकेले ही रहने वाले है।
  • इस प्रकार की सोच रखना भी आपके आगे के कार्य में बाधा लाती है और आप अकेले ही रह जाते है।
  • निगेटिव थिंकिंग रखना किसी को भी अपनी ओर आकर्षित नहीं करती है इसलिए हमेशा पॉजिटिव थिंकिंग रखे ताकि लोग आप से बात करने में अच्छा महसूस करे।

केवल अपने बारे में न सोचे

  • कभी भी सिर्फ अपने बारे में नहीं सोचना चाहिए यह भावना भी आपको लोगो से दूर करती है।
  • जिस रिश्ते में अहंकार और खुद के स्वार्थ की भावना आती है वह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाता है।
  • प्रेम तभी पनपता है जब आप किसी दूसरे व्यक्ति से प्यार करते है, उसके बारे में सोचते है, उसका ध्यान रखते है।

हर चीज के लिए रोये नहीं

  • ऐसे व्यक्ति को कोई पसंद नहीं करता है जो हर वक्त किसी चीज के न मिलने पर रोता रहता है।
  • उसके लिए कुछ नहीं करता है दूसरे लोगो को कोसता रहता है की उसकी वजह से मुझे यह नहीं मिल पाया।
  • कोई भी व्यक्ति अपने जीवन साथी में यह चाहता है की वह हर परिस्थिति में खुश रहे ताकि वह उसके साथ ख़ुशी ख़ुशी जीवन बिता सके।

दुसरो को भी ध्यान से सुने

  • यदि कोई आप से बात कर रहा है तो सिर्फ सुनने के लिए उसकी बातें न सुने।
  • क्योंकि अक्सर ऐसा होता है की हम दुसरो की पूरी बातें नहीं सुनते और सिर्फ उसे क्या जबाब देना है इसी बारे में सोचते है।
  • कभी कभी वह आपसे कुछ पूछने के लिए बात नहीं करता बल्कि अपना मन हल्का करने के लिए भी कर सकता है।तो इस प्रकार का रवैया न अपनाये।

समझौता करने को तैयार रहे

  • कुछ लोगो को लगता है की हम जैसे है वैसे ही रहेंगे भले ही सामने वाले को यह अच्छा न लगता हो।
  • इस प्रकार का ईगो रखना भी किसी रिश्ते में अच्छा नहीं होता है ज़रुरी है की परिस्थिति के अनुसार अपने आप में बदलाव लाये।
Subscribe to