अपने हनीमून को ओर भी लविंग बनाने के लिए जाने कुछ टिप्स

अपने हनीमून को ओर भी लविंग बनाने के लिए जाने कुछ टिप्स

शादी को लेकर एक कहावत बहुत मशहूर है। जिसमें कहा जाता है कि 'शादी का लड्डू जो खाये वो पछताएं और जो ना खाये वो भी पछताएं', जिसका मतलब है जो इसे खायेगा वो भी पछतायेगा और जो न खायेगा वो भी पछतायेगा।

शादी में सभी को यह टेंशन रहती है कि सब कुछ अच्छे से हो जाये। शादी अच्छी तरह से निपटने के बाद हर जोड़े की यही इच्छा रहती है कि वह हनीमून पर जाये। लेकिन नए जोडों को इस बारे में कुछ खास आईडिया नहीं होता है कि इसकी शुरुवात कैसे करें?

शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए हनीमून बेहद जरूरी है लेकिन दिमाग में एक कंफ्यूजन रहता है कि 'क्या हम अच्छा और प्यार भरा हनीमून मना पाएंगे'। आपके इसी कंफ्यूजन को ध्यान में रखकर हम आपको कुछ टिप्स दे रहे है। जो आपके हनीमून को बनाएंगे कुछ खास। शादी से पहले दोनों बातचीत करने की कोशिश जरूर करें, आप दोनों के बीच झिझक और शर्म थोड़ी कम हो जाये और हनीमून पर जाने से पहले दोनों आपसी सलाह से डेस्टिनेशन का चुनाव करें। ऐसा करने से आप दोनों ही उस जगह पर बहुत ज्यादा एन्जॉय कर पाएंगे। तो आइये अब जानते है Tips For Honeymoon in Hindi.

 

Tips for Honeymoon in Hindi: जीवन के नए सफर को खुल कर करें एन्जॉय

  tips-for-honeymoon-in-hindi  

हनीमून लाइफ में बार-बार नहीं आता, इसलिए आपको ध्यान रखना है कि अपने हनीमून की जगह आप पहले से ही तय करके रखें। जिससे की आपको बाद में किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इसलिए अपने साथी से पहले ही इस विषय पर चर्चा कर लें। इसके बाद जगह का चुनाव करके आप टिकट और होटल की बुकिंग भी पहले से करके रखें, ताकि वह जाकर आप और आपके साथी को कोई समस्या न आये और आप आपने हनीमून को बिना किसी रूकावट के एन्जॉय कर सकें। आइये जानते है कुछ महत्वपूर्ण Honeymoon Tips in Hindi.

 

कैसे करें शुरुआत

किसी भी रिश्ते को आगे बढ़ाने से पहले अपने साथी के बारे में जानना बहुत जरुरी है, इसलिए हनीमून प्लेस पर पहुँच कर अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं और उनसे बातें करें तथा धीरे- धीरे माहौल को रोमांटिक बनाइए। अपने कमरे में विशेष प्रकार के रंग और खुशबू का भी प्रयोग करें। ये सेक्स हार्मोन को उकसाते हैं। इसके लिए आप हल्का म्यूजिक चलने दें, अरोमा कैंडल जलाइए और हल्की रोशनी अपने रूम में आने दें। सेक्स करने की  जल्दबाजी बिल्कुल ना करें। इससे पहले एक-दूसरे को समझने की कोशिश कीजिए। ऐसा करने से दोनों के एक-दूसरे के करीब आएंगे और सेक्स करने में ज्यादा झिझक नहीं होगी।

 

माहौल को रोमांटिक बनाएं

आप अपने हनीमून के लिए जिस जगह को चुन रहे है। उसे बहुत सोच-समझकर कर चुने। ताकि जिस मकसद से आप वहां गए है वो पूरा हो सके। इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं है। आज के समय में हर चीज ऑनलाइन अवेलेबल है। जिससे आप घर बैठे उस पेस और होटल की जानकारी ले सकते है। होटल तक पहुँचने के बाद आपका अगला टारगेट है अपने आसपास के माहौल को रोमांस से भर दें। इसके लिए आप अपने रूम को अच्छे से सजाएं और तरह-तरह के फूलों, रूम स्प्रे आदि का प्रयोग कर सकते है। ऐसा करने से फायदा यह होगा कि जितना आपके आस-पास का माहौल रोमांटिक होगा। आपका हनीमून उतना ही शानदार होगा और आप इसे खुलकर एन्जॉय कर सकेंगे।

 

सेक्स से पहले इन चीज़ों का रखें ध्यान

हनीमून का मतलब केवल सेक्स करना नहीं होता है इसलिए इस बात का बहुत ध्यान रखें और सेक्स करने के लिए जल्दबाजी न करें। इससे पहले एक-दूसरे को समझने की कोशिश कीजिए। ऐसा करने से आप दोनों के एक-दूसरे के करीब आएंगे और सेक्स करते समय किसी तरह की झिझक नहीं होगी। सेक्स करने से पहले अपने साथी से अच्छी तरह बात कीजिए। अपनी सारी बातों का समाधान बातचीत के जरिए पहले ही निकाल लीजिए नहीं तो सेक्स के दौरान मन में संकोच बना रहेगा।

  • सेक्स करने से पहले पार्टनर को सरप्राइज करने की कोशिश करें। इसके लिए आप उन्हें गिफ्ट देना बिल्कुल ना भूलें, आपन कुछ ऐसा गिफ्ट दें जो उनके लिए नया और अलग हो। ऐसा कर आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं। हनीमून पर सेक्स से पहले अपने साथी को खुश करना बहुत जरूरी है।
  • बातों-बातों में आप सेक्सुअल टिप्स का भी सहारा ले सकते हैं। सुहागरात में पार्टनर से सेक्सी बातें करें, इससे दोनों उत्तेजित होंगे और सेक्स की इच्छा बढ़ेगी।
  • हनीमून वाले दिन एल्कोहल और सिगरेट बिलकुल न पियें, क्योंकि सेक्स से तुरंत पहले ज्यादा एल्कोहल लेने से पुरुषों में इरेक्टाइल प्रॉब्लम्स और स्त्रियों में वजाइनल ड्राइनेस की समस्या हो सकती हैं। इससे सेक्स के दौरान समस्या होना संभव है। इसलिए अपने हनीमून को यादगार बनाने के लिए आप इस तरह के कामो से बचें।
 

आप यह भी पढ़ सकते है:- शादी की पहली रात को यादगार बनाने के तरीके

 

साथी से अनुमति लें

यहाँ एक बात का ध्यान अवश्य रखें की आपकी पत्नी अब उम्र भर के लिए आपकी ही है। इसलिए उसे पूरी तरह से सुरक्षित रखना भी आपका दायित्व बनता है अर्थात् बिना उसकी मर्जी के जोर जबरदस्ती का प्रयास बिलकुल ना करें। यह किसी भी किताब में नहीं लिखा है कि फर्स्ट नाईट या सुहागरात को सेक्स करना अति आवश्यक है। इसलिए पहले अपने पार्टनर आप अच्छी तरह घुलमिल जाएं, ताकि उन्हें आपके साथ सम्भोग करने में किसी तरह की परेशानी ना हो।

अपने लाइफ पार्टनर की मंजूरी लेने के बाद ही आगे कदम बढ़ाएं। छोटी मोटी शरारतों से शुरुआत करें। अपने साथी को कंफर्टेबल होने दें, इससे काम इच्छा जागृत होगी।

 

ड्रेस चेंज करें

अधिकतर महिलाए शर्मीली स्वभाव की होती है। इसलिए वह कभी भी स्टार्ट नहीं करेंगी और ना कभी जल्दी से तैयार होंगी। इसलिए आप अपने साथी को नाईट ड्रेस पहनने के लिए कहें और खुद भी चेंज कर लें। यह सब करने से आपके पार्टनर का मूड बनने के बहुत चांचेस है। इसके बाद आप किस करने के साथ अपने हनीमून की शरुवात कर सकते है।

 

आज हम आपको बता रहे है Tips for Honeymoon in Hindi. जिसके जरिये आप अपने जीवन के इन अहम् लम्हो को खुलकर जी सकेंगे और अपनी पहली रात को हसीं बना सकेंगे।

Subscribe to