Trending Hairstyles for Men 2018: लेटेस्ट हेयर स्टाइल अपनाकर करे अपना लुक चेंज
क्या आप अपने आप को एक ही लुक में देख कर बोर हो चुके है ? क्या आप अपना लुक चेंज करना चाहते है ? लुक चेंज करने के लिए हेयर स्टाइल का महत्त्व ज्यादा होता है।
हेयर स्टाइल चेंज करने से चेहरे का लुक भी चेंज हो जाता है। जिस कारण लोग चलते फैशन के अनुसार अपने हेयर स्टाइल में बदलाव करते रहते है।
हेयर स्टाइल में परिवर्तन करने से व्यक्तित्व पर भी असर पड़ता है। खासकर यह पुरुषों के लिए बहुत मायने रखता है। हेयर स्टाइल के मामले में आज लड़के भी लड़कियों से पीछे नहीं हैं और फैशन के अनुसार पुरुषों की हेयर स्टाइल में भी परिवर्तन आते रहते हैं ।
कई पुरुष इस उलझन में रहते है की कौन सी हेयर स्टाइल अपनायी जाए जो चेहरे पर सूट कर सके। इस लेख के जरिये जानते है कुछ नए ट्रेंड जिसे आप आसानी से कैरी कर सकते है। जानिए Trending Hairstyles for Men 2018 के बारे में।
Trending Hairstyles for Men 2018: इन स्टाइल्स से पाए एक नया लुक
शोल्डर लेंथ हेयर स्टाइल - लम्बे बालों के लिए
- जहाँ लम्बे बालों का फैशन लड़कियों में ज्यादा प्रचलित था आज कल यह फैशन पुरुषों में भी देखा जाने लग गया है।
- अधिकतर सेलिब्रिटीज को भी आप इस स्टाइल में देख सकते है।
- इन दिनों शोल्डर हेयर का चलन ज्यादा पुरुषों को पसंद आ रहा है।
- बालों को लम्बे रखने के साथ साथ आप इस अपनी पसंदीदा कलर से कलर भी करवा सकते है।
- यदि आप बालों को स्ट्रेट या फिर कर्ल करना चाहते हैं, तो ये भी आप इन लम्बे बालों में आसानी से करवा सकते है।
- इन लम्बे बालों को कैरी करना भी आसान होता है।
टेक्सचर्ड क्रॉप हेयर स्टाइल - छोटे और लम्बे दोनों बालों के लिए
- यह हेयर स्टाइल हर तरह के बालों पर सूट करता है। यह एक लेटेस्ट हेयर स्टाइल है। जिसका पुरुषों में बहुत क्रेज है ।
- यदि आप अपने बालों को मोटा दिखाना चाहते है तो आप इस स्टाइल को आसानी से अपना सकते है।
- यदि आप अपने बाल लहराते हुए रखना चाहते है या फिर घुंघराले रखना चाहते है तो यह स्टाइल आपके लिए परफेक्ट रहेगा।
- टेक्सचर्ड क्रॉप हेयर स्टाइल को अपना कर आप एक अलग लुक पा सकते है साथ ही लोगों की तारीफ़ भी बटोर सकते है।
शार्ट और इवन कट - छोटे बालों के लिए
- यदि आप चाहते है की आप अपने बालों के साथ ज्यादा छेड़खानी न करे और आपका लुक भी चेंज लगे तो इसके लिए लिए शार्ट और इवन कट हेयर स्टाइल आपके लिए परफेक्ट चुनाव होगी।
- यह हेयर स्टाइल देखने में बहुत ही सिंपल लगती है और इसमें ज्यादा परिवर्तन भी नहीं किया जाता है।
- साथ ही यह आपको एक सिंपल जेंटलमेन वाला लुक देती है।
- यदि आपके बाल छोटे है तो यह स्टाइल बहुत ही प्राकृतिक लगती है।
- इस हेयर स्टाइल में यदि आप ऊपर के बालों को थोड़ा बड़ा और साइड के बालों को उससे थोड़ा छोटा रखते है तो यह आपको बहुत ही अट्रेक्टिव लुक देगा। जिसे आप बहुत हीं सरलता के साथ कैरी कर सकते है और यह आपके ऑफिस लुक में भी सूट करेगा।
- यदि आप अपने बालों पर कोई कलर कराना चाहते है तो सामने के थोड़े से बालों पर कलर भी करवा सकते है इससे आपको एक नयी स्टाइल मिल सकेगी। यह केजुअल लुक देगा।
क्लासिक स्पाइक्स हेयर स्टाइल - रफ एंड टफ लुक के लिए
- इस तरह की हेयर स्टाइल खिलाड़ियों में ज्यादा पसंद की जा रही है।
- यदि आप भी छोटे बालों के शौकीन है तो इस स्टाइल को अपना सकते है।
- क्लासिक स्पाइक्स हेयर स्टाइल में सर के पीछे और साइड के बाल छोटे होते है और सामने के बाल थोड़े बड़े होते है। इस समय यह स्टाइल ज्यादा प्रचलन में है।
- इस हेयर स्टाइल को कई तरीके से किया जा सकता है जिसमे आप अपने बालों पर टैटू बनवा सकते है या फिर बालों को हाईलाइट भी करवा सकते है।
- यह लुक पुरुषो को रफ एंड टफ लुक प्रदान करता है।
फॉरवर्ड फ्रिंज हेयर स्टाइल - गर्लिश लुक के लिए
- फ्रिंज कट को ज्यादातर लड़कियों की पसंद माना जाता है। परन्तु अब यह कट लड़को को भी अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।
- अगर आपका माथा बड़ा है तो ये हेयर स्टाइल आपके लिए बहुत अच्छा होगा। इस हेयर स्टाइल में माथे पर ज्यादा बाल रहते हैं।
- बड़े माथे को इस स्टाइल के साथ ढक दिया जाता है जिससे वो अट्रेक्टिव दिखते है।
- खासकर यह स्टाइल कॉलेज जाने वाले लड़कों में ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
- इस तरह की हेयर स्टाइल का फैशन कभी भी ख़तम नहीं होता है।
मेसी शार्ट क्रॉप - पतले बालों के लिए
- इस तरह की हेयर स्टाइल उन लोगो के लिए अच्छी होती है जिनके बाल पतले होते है।
- लेयरिंग, टेक्सचर और मेसी हेयर स्टाइल उनके लुक को पूरी तरह से चेंज कर देती है। साथ ही बाल भी बाउंसी दिखने लगते है।
शार्ट हेयर कट -घुंघराले बालों के लिए
- जिन पुरुषों के बाल घुंघराले होते है उन्हें हेयर स्टाइल के चुनाव में बहुत कठिनाई होती है।
- ऐसे लोगो के लिए शार्ट हेयर कट बहुत परफेक्ट ऑप्शन होता है जो उनको अलग लुक देता है।
- इस तरह की हेयर स्टाइल में पीछे और साइड के बाल बहुत ही छोटे होते है और ऊपर के बालों को भी छोटा रखा जाता है परन्तु यह सिर के नीचे के बालों की तुलना में थोड़े बड़े रखे जाते है। सिर के ऊपर के बालों की लेंथ इतनी रखी जाती है की जिसमे वह घुंघराले नहीं लगते है।
- इस तरह पुरुषों को घुंघराले बालों से कुछ समय के लिए मुक्ति मिल जाती है।
नोट- पुरुषों के लिए भी बालों को स्टाइल देने के साथ साथ बालों की देखभाल करना ज़रुरी होता है। इसके लिए अपने बालों को पोलुशन से बचाये और संतुलित आहार भी ले ताकि आपके बाल स्वस्थ रहे और आप अपने मनचाहे हेयर स्टाइल को कैरी कर सके।