Side Effects of Hair Color: बालों को रंगना पसंद है तो एक बार यह दुष्परिणाम जरूर जान ले

Side Effects of Hair Color: बालों को रंगना पसंद है तो एक बार यह दुष्परिणाम जरूर जान ले

बालों का रंगना आज के युग में फैशन बन चुका है यह क्रेज केवल महिलाओ तक सीमित नही है बल्कि पुरुषों में भी इसका रुझान काफी बढ़ गया है।

पहले जहाँ लोग केवल अपने सफ़ेद बालों को रंगने के लिए कलर करते थे आज युवा अलग अलग प्रकार के कलर का उपयोग केवल फैशनेबल दिखने के लिए करते है। बाजार में बहुत सारे हेयर कलर उपलब्ध होते है जैसे कि टेम्परेरी, सेमी परमानेंट और परमानेंट हेयर कलर।

बालों को कलर करने से वह सुन्दर दिखते है और लुक भी अट्रेक्टिव लगता है पर इसके उपयोग से यह हमारी सेहत को भी प्रभावित करते है। इसके निरंतर उपयोग से कैंसर होने का भी खतरा बढ़ जाता है।

इस कारण जब भी अपने लिए हेयर कलर का चुनाव करे तो बहुत ही सोच समझ कर ही हेयर कलर को खरीदे और हो सके तो हलके कलर के ही हेयर कलर खरीदे। जानते है Side Effects of Hair Color, क्या क्या है?

Side Effects of Hair Color: बालों से सेहत को होने वाले नुकसान

Harmful-Effect-of-Hair-Coloring

कैंसर होने का खतरा

  • नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के मुताबिक पर्मानेंट हेयर डाई से ल्यूकेमिया या लिम्फोमा जैसे रोग होने की आशंका बढ़ जाती हैं।
    शोध के दोरान पता चला की 1980 से पहले हेयर डाई का इस्तेमाल करने वाले लोगों को कैंसर के जोखिम का सामना करना पड़ा है।
  • विशेषकर जिन्होंने ज्यादा डार्क कलर का उपयोग किया है।

बालों का गिरना

  • हेयर कलर्स में अमोनिया का उपयोग किया जाता है। अमोनिया हेयर फायबर को खोलकर बालों पर अपना कार्य करता है।
  • अमोनिया कि मात्रा पर्मानेंट हेयर कलर में ज्यादा पायी जाती है, जो बालों को कमजोर बनाती है।
  • साथ ही इससे बालों में उपस्थित प्राकृतिक प्रोटीन ख़त्म हो जाता है।
  • इसी वजह से बालों कि क्वालिटी ख़राब हो जाती है और बाल टूटने लगते है।

एलर्जी का होना

  • हेयर कलर्स कई प्रकार के रासायनिक उत्पादों से बने होते है, जिस कारण यह एलर्जी का कारण बन जाता है।
  • एलर्जी के होने से खुजली, रूसी और आँखों के चारों ओर सूजन कि समस्या उत्पन्न हो जाती है।

बालों में रुखापन आना

  • हेयर डाई में अमोनिया होने के कारण यह बालों कि चमक को कम कर देता है।
  • यदि आप आवश्यकता से ज्यादा बार बालों को डाई करवाती है तो सर में रुसी ज्यादा होने लगती है।
  • इससे बालों को मुलायम करने के लिए मॉइस्चराइज नहीं मिलता।

बालों का विकास रुकना

  • हेयर कलर्स में रासायनिक पदार्थ उपस्थित होते है वह बालों के रोम को हानि पहुँचाते है।
  • जिसके कारण बालों कि वृद्धि रुक जाती है और बालों का तेजी से झड़ना शुरू हो जाता है और धीरे धीरे गंजापन आने लगता है।

इसके अतिरिक्त अन्य नुकसान

  • हेयर डाई से ल्‍युकेमिया या लिम्‍फोमा होने का खतरा ज्यादा होता है। साथ ही इससे मूत्राशय कैंसर के खतरे कि आशंका भी बढ़ जाती है।
  • गर्भवती महिलाओं को चिकित्‍सीय सलाह के बिना हेयर डाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इससे आपकी सेहत के साथ ही नवजात को भी नुकसान पहुंच सकता है।
Subscribe to