Hair Instyler: स्ट्रैट से लेकर कर्ली, आपके बालों को दें अलग अंदाज

Hair Instyler: स्ट्रैट से लेकर कर्ली, आपके बालों को दें अलग अंदाज

बालों को खूबसूरत और अलग अलग लुक देने के लिए बाजार में कई प्रकार के उत्पाद उपलब्ध होते है जिनमे से एक है इन्स्टाइलर। इन्स्टाइलर के जरिये आप आसानी से अपने बालों को एक नया लुक दे सकते है।

इन्स्टाइलर मल्टीपर्पस काम करता है जिससे आप अपने बालों को कर्ल कर सकते है या अपने बालों को स्ट्रेट भी कर सकते है। आप चाहे तो कोई अन्य स्टाइल भी एक ही इन्स्टाइलर के द्वारा कर सकते है।

आजकल इन्स्टाइलर को लोग ज्यादा पसंद कर रहे है। क्योंकि उन्हें एक ही प्रोडक्ट में सब कुछ मिल जाता है जो वह चाहते है। फिर चाहे आपके बाल छोटे हो, पतले हो, लम्बे हो, घने हो या घुंघराले बाल हो यह हर बालों की हेयर स्टाइल बनाने में सक्षम होता है।

इन्स्टाइलर में नेक चारों ओर घूमता या रोटेट करता हुआ बेलन या सिलेन्डर के आकार का एक उपकरण होता है जो बालों को चारों ओर से हीट या गर्मी देता है। इन्स्टाइलर पर सिरेमिक की एक परत होती है जब बाल इसके संपर्क में आते हैं। तो यह बालों को डैमेज होने से बचाती है। जानते है Hair Instyler के बारे में विस्तार से।

Hair Instyler - हेयर इन्स्टाइलर क्या है? कैसे काम करता है

Benefit-of-using-Instyler-for-Hair

इन्स्टाइलर और फ्लैट आयरन में भिन्नता

बालों को फ्लैट आयरन में दो प्लेट्स के मध्य रखा जाता है जिससे दोनों ओर से तेज गर्मी बालों पर पड़ती है। फ्लैट आयरन में बालों पर दबाव बनाकर तेज गर्मी दी जाती है जिसका प्रभाव बालों की सेहत पर भी पड़ता है।

जबकि इन्स्टाइलर में हीट सिलेन्डर होता है जो बालों पर घूमता हुआ चारों ओर से गर्मी देकर बालों को स्टाइल देता है। इन्स्टाइलर आपके बालों को वॉल्यूम देता है जबकि फ्लैट आयरन में यह सुविधा नहीं होती है।

छोटे बालों को देता है नया लुक

  • यदि आपके बाल छोटे है तो भी आप इन्स्टाइलर की मदद से कई स्टाइल कर सकते है।
  • आप छोटे बालों को वेव दे सकती है, अपने बालों को घना दिखा सकती है और चाहे तो उन्हें कर्ल भी कर सकती है।

पतले बालों के लिए भी है उपयोगी

  • यदि आपके बाल पतले है तो इन्स्टाइलर से आप अपने बालों को हेवी लुक दे सकती है।
  • अपने बालों में वेव बनाकर भी बालों को घना लुक दे सकती है।

लटों को बनाने के लिए

  • कुछ लोगो के फेस पर लट अच्छी दिखती है। इन्स्टाइलर की मदद से आप लट भी बना सकती है।
  • इसके लिए बालों को सेक्शन बना कर इन्स्टाइलर का उपयोग करे।
  • यदि आपके बाल लेयर्ड या स्टेप्स हैं तो उन पर हलके कर्ल कर सकती है।

बिना उलझाए बालों को सुलझाने में मददगार

  • इन्स्टाइलर का उपयोग करने से बाल उलझते नहीं है। और इसके उपयोग से बाल ख़राब भी नहीं होते है।
  • इन्स्टाइलर से आप अपनी मनपसंद हेयर स्टाइल को बिना किसी मुश्किल के कर सकती है।

अब तो आप समझ ही गए होंगे की इन्स्टाइलर आपके बालों की हेयर स्टाइल बनाने के लिए कितना फ़ायदेमंद है। तो इसे खरीदने का विचार जल्द बना लीजिये।

Subscribe to