गले लगने के तरीके और उनके अर्थ से जाने सामने वाले की फीलिंग्स

गले लगने के तरीके और उनके अर्थ से जाने सामने वाले की फीलिंग्स

आज के समय में गले लगना एक सामान्य सी बात हो गई है, जो काफी हद तक परिस्थिति पर भी डिपेंड करता है। लेकिन बार-बार गले लगने का अर्थ एक सामान नहीं होता है। किसी को गले लगाना या गले लगने से ख़ुशी की अनुभूति होती है। जब आप किसी को गले लगाते है तो वह व्यक्ति बहुत अच्छा और सेफ महसूस कराता हैं।

जब कोई बहुत ज्यादा परेशान या टेंशन में हो और ऐसे में कोई आकर उसे गले लगा ले, तो उसकी सारी परेशानियां चुटकी में दूर हो जाती है और उसे एक सुखद अनुभूति का एहसास होता हैं। आलिंगन रिश्ते, दोस्ती और प्यार को परिभाषित करने का सबसे अच्छा और बेहतर विकल्प होता है।

जादू की झप्पी. . . इस लाइन को आप कैसे भूल सकते हैं…फिल्मों में आपने इस लाइन को बखूबी बार-बार सुना होगा। आपको बता दें कि जादू की झप्पी में सच में एक जादू सा फील होता हैं। जब हम किसी रोते हुए बच्चे को सीने से लगाते हैं तो वो तुरंत चुप हो जाता हैं, इसके साथ ही कई बार गले लगने या लगाने से आपको काफी सुकून मिलता हैं।

इस बात में कोई दो-राय नहीं हैं कि गले लगने से  परेशानी का हल तो नहीं मिलता लेकिन अंदर से हमारे आत्म-विश्वास में वृद्धि जरूर होती हैं। गले मिलने के कुछ स्वस्थ लाभ भी है आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ऐसा करने से हार्ट रेट कन्ट्रोल में रहता हैं, मेटाबोलिज्म बढ़ता हैं और रक्तचाप कम करने में भी मदद मिलती हैं। आइये विस्तार से जानते है Types of Hug in Hindi.

 

Types of Hug in Hindi: जाने इसके प्रकार और उनके अर्थ

  types-of-hug-in-hindi  

सबसे पहले आप आलिंगन को एहसास के साथ जोड़कर देखें और इसके अर्थ को समझे। मान लीजिये कि आप किसी को डेट कर रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि आपका साथी आपको किस तरह से गले लगा रहा है तथा उसका मतलब क्या है। इसके अर्थ को जानकर आप यह पता लगा सकते है कि आप डेटिंग के किस स्तर पर है और अभी आपको उन्हें इम्प्रेस करने के लिए या अपने दिल के नजदीक लाने के लिए ओर क्या-क्या करना है। आइये जाने Types of Hugs और उनके अर्थ.

 

Friends Hugging - मित्र के गले लगना

यदि आपका दोस्त आपकी बाजू पकड़ कर साथ - साथ चलता हैं और आपकी किसी उपलब्धि या किसी दुःख में आपसे लगे लगकर पीठ थपथपाता हैं तो वह हाथ अच्छे दोस्त का होता हैं और वो यह बताता है कि मैं हमेशा तेरे साथ हूँ। हम आपको बता दें कि इस तरह के लोग आपका जिंदगी भर साथ निभाते हैं।

 

Sleepy Shoulder Hug - कंधे पर सिर रखकर गले लगना

यदि आपकी गर्लफ्रेंड, लाइफ पार्टनर या कोई खास आपके कंधे पर सर रखकर गले लगता है तो यहाँ वक्त बहुत ही खुशनुमा होता हैं। इन तरह का आलिंगन अक्सर लड़के और लड़कियों में होता हैं जब दोनों एक दूसरे की बाहों में लिपटे हुए होते हैं। तब लड़की अपना सिर लड़के के कंधो पर रखती हैं। इसे स्लीपी शोल्डर हग कहते हैं। यहाँ लड़की यह जताना चाहती है कि वो खुद को आपकी बाहों में सुरक्षित महसूस करती हैं।

 

Tight Hug – मजबूती से या कसकर गले लगना

इस आलिंगन को हम दो तरह से देखते है। आपको बता दें कि इस तरह के गले लगने से भावुकता झलकती हैं, इस प्रकार का आलिंगन आप अपने पार्टनर के साथ या बहुत समय बाद मिले किसी खास व्यक्ति से ही करते है। इसका अर्थ होता है अपनी खुशी का इजहार करना या धन्यवाद देना।

इस माहौल को देखकर ऐसा लगता है कि वह एक दूसरे को छोड़ना नहीं चाहते। ऐसे स्थिति में इस प्रकार का आलिंगन को देखकर मन प्रसन्ता से प्रफ़ुलित हो जाता है। ऐसा तब होता है जब आप किसी  अपने को बहुत दिनों से मिस कर रहे हो। यह आलिंगन सबसे अधिक मज़बूत या कसा हुआ आलिंगन होता है।

 

आप यह भी पढ़ सकते है:- लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को कामयाब बनाने की बेहतरीन टिप्स

 

Hugging People - नम्रता पूर्ण आलिंगन

यह केवल कहने मात्र के लिए एक आलिंगन होता है। दरअसल यह एक औपचारिकता होती है क्योंकि ऐसा करते समय इस बात का खास तौर पर ध्यान रखा जाता है कि दोनों एक दूसरे को स्पर्श न करें। इस तरह गले मिलते समय चेहरे पर एक हल्की-सी मुस्कान होती है।

 

Sleep Hug - लेट कर गले मिलना

इस तरह का आलिंगन तब होता है जब आप अपने साथी के साथ घर पर टीवी देख रहे हो और अचानक आपका पार्टनर आपसे चिपक कर आपकी बाहों में समां जाएं उसे स्लीप हग भी कहा जाता है। यह गले लगने का सबसे उत्तम प्रकार भी माना जाता है। इसका अर्थ होता है कि वो हमेशा आपके करीब रहना चाहते है।

 

आज आपने जाना Types of Hug in Hindi. आलिंगन के अलग-अलग तरीके और उनके अर्थ को समझकर आप ये जान सकते है कि आपका दोस्त, साथी या अन्य परिजन बारे में क्या सोचते है।

Subscribe to