वेलेंटाइन वीक स्पेशल में जाने प्यार से भरे इन सात दिनों का महत्व

वेलेंटाइन वीक स्पेशल में जाने प्यार से भरे इन सात दिनों का महत्व

वैसे तो प्यार के इजहार का कोई दिन या मौसम नहीं होता है। परंतु हमारी दुनिया में इसके लिए कुछ खास दिन निर्धारित कर दिए गए है। जिसका इंतजार हर उस व्यक्ति को होता है जो या तो किसी से अपने प्यार का इजहार करने वाला है या जो पहले से ही किसी के साथ रिलेशनशिप में है।

फरवरी माह आते ही सबके दिमाग में यही बात सबसे पहले घूमती है कि वाओ वैलेंटाइन डे आ रहा है और इसके लिए सभी अपनी-अपनी तरह से प्लानिंग करना शुरू कर देते है। प्यार भरे इस त्योहार की शुरुआत फूलों की महक यानी फ्लावर डे से होती है और फिर यह सिलसिला प्रोपोज़ डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और सबसे अंत में आता है वो स्पेशल डे जिसका नाम है वॉलेंटिंग डे।

वैलेंटाइन वीक बहुत ही खास होता है क्योंकि इसका हर दिन किसी न किसी के लिए खास होता है। अगर आपकी गर्लफ्रेंड को रोज या टेडी बियर पसंद है तो आप उसे रोज डे पर रोज और टेडी डे के दिन टेडी बियर दें सकते है। अगर किसी फ्रेंड से बिगड़ी हुई दोस्ती वापस निभानी है तो हुग डे पर उसे एक प्यारी सी झप्पी देकर दोबारा नई  शुरुआत कर सकते है।

इसलिए यह केवल प्रेमियों का दिन नहीं है बल्कि हर वो व्यक्ति जो अपने रिश्ते को पहले से ओर भी अच्छा तथा बेहतर बनाना चाहता है। उनके लिए ये दिन एक बाहुत अच्छा माध्यम हो सकता है। यहाँ हम Valentine Week 2017 में आप लोगों के लिए क्या खास लेकर आये है। आइये जानते है
 

Valentine Week 2017: सात दिन प्यार के नाम

 

 Valentine Week 2017

 

रोस डे (7 फरवरी)

प्यार के सप्ताह की शुरुआत रोज के साथ की जाती है। इस दिन का अपना एक अलग ही महत्व है, क्योंकि अगर आप किसी को पसंद करते है और अपने प्यार का इजहार करने वाले है तो क्यों न शुरुआत एक खूबसूरत रोज फ्लॉवर से की जाए ताकि आप अगले दिन उन्हें आसानी से प्रपोज़ कर सके।  

प्रपोज डे (8 फरवरी)

रोज तो आप दे ही चुके है, अब बारी है प्रोपोज़ करने की, जो लोग प्यार से शादी की दहलीज तक पहुँच चुके है। उनके लिए तो कोई प्रॉब्लम नहीं है, परंतु उनका क्या जो आज भी अपने अरमान दिल में छुपाकर बैठे है। अगर आप भी उन्ही लोगों में से एक है तो इस बार हिम्मत कर ही लीजिये और कर दीजिये अपने प्यार का इजहार प्रपोज़ डे पर, हो सकता है ये वीक आपके लिए ही हो।  

चॉकलेट डे (9 फरवरी)

रोज भी हो गया - प्रपोज़ भी हो गया, तो इस मौके पर कुछ मीठा तो जरुरी है ना और ये तो आप भी बहुत अच्छे से जानते है कि लड़कियों को चॉकलेट कितनी पसंद होती है। तो इंतजार किस बात का अब आप चॉकलेट खिलाकर अपने पार्टनर का मुंह मीठा कराएं।

 

टेडी बियर डे (10 फरवरी)

आपने सोचा है कि अब आप रिलेशनशिप में है। ऐसे में अगर आप कही बाहर जाते है तो आपके पार्टनर के पास कुछ तो ऐसा होना चाहिए ना जिसके साथ बैठकर वो अपने दिल की बात कर सकें और आपको मिस कर सके।

 

प्रॉमिस डे (11 फरवरी)

वैलेंटाइन वीक में इस दिन का सबसे अधिक महत्व है क्योंकि प्यार करना और उसे निभाना इतना आसान काम नहीं है। इसलिए प्रॉमिस डे पर आप उनसे कुछ ऐसा वादा करें, जिसे सुनकर वो पूरी उम्र के लिए केवल आपकी होकर रह जाएं।

 

हग डे (12 फरवरी)

यह दिन केवल प्रेमी जोड़ों के लिए ही नहीं बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है। जो किसी न किसी कारण अपने किसी खास से दूर हो चूका हो। अगर आप पुनः अपने रिश्ते को निभाना चाहते है तो इससे अच्छा दिन आपको कभी नहीं मिलेगा। एक प्यार भरी झप्पी के साथ भुला दीजिये उन भूरे पलों को और एक नई सुबह की शुरुआत करें।

 

आप यह भी पढ़ सकते है:- क्या एक साथ दो लोगो से प्यार होना मुमकिन है?

 

किस डे (13 फरवरी)

किसी भी प्रेम सम्बन्ध में किस के मायने काफी महत्वपूर्ण होते है। प्यार भरे इस सप्ताह को आप इस दिन ओर भी सशक्त बना सकते है। परंतु यह इस बात पर निर्भर करता है कि सही समय पर इसे किया जाए। तो सही मौके का इंतजार कर एक किस से पता लें अपनी पार्टनर को।

 

वैलेंटाइन डे (14 फरवरी)

वैलेंटाइन वीक का यह आखिरी दिन है। जिसका इंतजार हर प्रेमी जोड़े को होता है। इस दिन को यादगार और खास बनाना आपकी जिम्मेदारी है। इसलिए इस दिन के लिए आप जो भी प्लान कर रहे है। उसे कुछ स्पेशल बनाने की कोशिश करें।

यहाँ हमने आपको Valentine Week 2017 को एक अलग पहलू से दर्शाने की कोशिश की है। ताकि ये प्यार का सप्ताह केवल नाम के लिए ही न रह जाये। बल्कि इसके महत्व को समझकर आगे बड़ा जाये। तो अब आप भी एन्जॉय करें। हैप्पी वैलेंटाइन डे!!

Subscribe to