Ways to Gain Partners Attention: फिर से पाना है उनका अटेंशन तो आज़माए यह तरीके

Ways to Gain Partners Attention: फिर से पाना है उनका अटेंशन तो आज़माए यह तरीके

रिश्ते बनाना हर किसी को अच्छा लगता है पर उसे निभाना बहुत ही कठिन होता है। जब आप किसी रिलेशनशिप में रहते है तो अपने पार्टनर को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कुछ न कुछ तरकीबें करते है।

रिलेशनशिप में आने पर आप अपने पार्टनर के इतने आदि हो जाते है की उससे बात किये बिना एक दिन भी नहीं गुजार सकते है। दिन की शुरुआत भी उससे बात करने के बाद ही शुरू होती है।

परन्तु जब आपको लगने लगे की आपका पार्टनर अब आपको उतना अटेंशन नहीं देता जितना की पहले देता था। तो आपको इसके लिए चिंता करने की जरुरत नहीं है।

इस लेख के द्वारा आप कुछ टिप्स अपना सकती है जो आपके रिश्ते को खुशनुमा बनाए रखने में मददगार है। जानते है Ways to Gain Partner's Attention के बारे में।

Ways to Gain Partner's Attention: ऐसे खींचे अपने पार्टनर का ध्यान

Tips-to-Win-Your-Partner

अपने आत्मविश्वास को बढ़ाये

  • लड़कों को लगता है की लड़कियाँ उनके बिना कुछ नहीं कर सकती है। क्योंकि लड़कियाँ इमोशनल होती है।
  • इसलिए अपने अंदर के आत्मविश्वास को जगा कर रखे। अपने अंदर के डर और कमज़ोरी को किसी के सामने न आने दे ।
  • आपको बता दे की लड़के उन लड़कियों की तरफ जल्दी अट्रेक्ट होते है जो आत्म विश्वास से भरपूर होती है।

खुश रहने का प्रयास करे

  • गंभीर और उदास रहने वाली लड़कियाँ लड़कों को पसंद नहीं आती है। यदि आप भी अपने रिश्ते में खुश नहीं रहते तो आपका पार्टनर भी आपसे दूरी बना सकता है।
  • ऐसे में आपका पार्टनर अपने फ्रेंड या किसी नजदीकी रिश्तेदार से घुलने मिलने लगता है और आपको टाइम नहीं देता है।
  • इसलिए हमेशा खुश रहे और अपने रिश्ते को खुल कर जिये ताकि आपके पार्टनर को आपको छोड़कर कहीं और जाने का मन न करे।

पार्टनर को थोड़ा स्पेस दे

  • कई लड़कियाँ ऐसी होती है की वह अपने पार्टनर से हर वक्त चिपके रहना चाहती है।
  • वह जो भी करता है उसे हर चीज जानने की इच्छा रहती है जिसके चलते वह उनसे काफी सवाल भी पूछती है जैसे की ये क्या कर रहे हो ? कहाँ जा रहे हो ? बात क्यों नहीं कर रहे? आदि।
  • इस तरह के सवाल भी बार बार पूछने से आपका पार्टनर आपसे इरिटेड हो सकता है जिसके कारण वह आपसे दूरी बनाने लगता है।

पार्टनर के कामों की सराहना करे

  • तारीफे तो हर किसी को पसंद होती है, फिर चाहे वह लड़की हो या लड़का।
  • जितना हो सके अपने पार्टनर की तारीफ ज़रूर करे ।
  • ऐसा करने से भी नजदीकियां बढ़ती है।

नुस्क निकलना बंद कर दे

  • अधिकतर लड़कियों की आदत होती है की वह हर बात पर सामने वाली की कमियाँ गिनाने लगती है।
  • पार्टनर को हर बात पर बोलना की तुम मे यह सही नहीं है, तुम यह चीज सही से नहीं करते । इस तरह से उसे नीचा दिखाने की कोशिश करना बंद कर दे।
  • इस वजह से भी लड़के लड़कियों से दूर होने लगते है।
Subscribe to