गर्लफ्रेंड करने लगी है आपको इग्नोर? जानिए क्या है इसके कारण

गर्लफ्रेंड करने लगी है आपको इग्नोर? जानिए क्या है इसके कारण

बहुत से लड़कों के साथ ऐसा होता है की वह किसी लड़की को पसंद करते है और उसके साथ अच्छा समय गुज़ारते है, परन्तु कुछ समय के बाद उनकी गर्लफ्रैंड उनके नज़दीक आने की जगह उनसे दूरियाँ बनाने लगती है।

और इस तरह उनकी गर्लफ्रैंड का अचानक से उनसे दूरियाँ बना लेना, उन्हें परेशान कर देता है। आखिर उन्हें पता होना चाहिए की ऐसा क्यों हो रहा है?

दरअसल कुछ ऐसे कारण भी जिसमे लड़कों को लगता है की यह करने से उनकी गर्लफ्रैंड उनके करीब आ जाएगी पर जैसा वो समझते है उसके बिलकुल विपरीत हो जाता है? और तो और वे इसका सही कारण भी नहीं जान पाते।

कभी कभी ऐसा अनजाने में हुयी ग़लतियों के कारण भी हो जाता है जिसे हम समझ नहीं पाते और उसके कारण हमारी गर्लफ्रैंड को खो बैठते है। जानते है कुछ ऐसे ही कारण When Your Girlfriend Ignores You.

When Your Girlfriend Ignores You: इन कारणों से गर्लफ्रेंड बना लेती है दुरी

Know-Why-Your-Girlfriend-Ignoring-You

उसके प्रति ज्यादा पज़ेसिव होना

  • यदि आपकी गर्लफ्रैंड बने ज्यादा टाइम नहीं हुआ है और वह आपसे दूरी बनाने लगी है तो इसका कारण आपका उसके प्रति इस प्रकार का व्यवहार भी हो सकता है ।
  • हद से ज्यादा उसके लिए पज़ेसिव होना भी आपके पार्टनर को अच्छा फील नहीं कराता । उसे लगता है की जैसे वह बंदिश में है और उसे आपके हिसाब से ही रहना पड़ेगा।

ज्यादा टोका - टाकी करना

  • हर समय उसकी निगरानी करना, उससे पूछताछ करना और उसके हर कार्य के बारे में जानकारी रखने की कोशिश करना भी उसे आपसे दूर कर सकता है।
  • जिस प्रकार आप चाहते है की आपके साथ कोई टोका - टाकी न करे ठीक उसी प्रकार की अपेक्षा आपकी पार्टनर भी करती है।

असमंजस की स्थिति में होना

  • कभी कभी कुछ लोगो को निर्णय लेने में समय लगता है इसलिए हो सकता है की आपकी गर्लफ्रैंड भी इसी स्थिति में हो।
  • वह यह सोचने में समय लगा रही हो की वह आपको चाहती है की नहीं ।
  • आपको बता दे की किसी भी रिलेशन में अपने पार्टनर को थोड़ा समय देना चाहिए ताकि आपका रिश्ता और मजबूत हो सके।

चीजे जल्दी में होना

  • यदि आपके रिश्ते में सारी चीजे जल्दी जल्दी होती है तो इस बात से भी आपकी गर्लफ्रैंड आपको इग्नोर कर करती है।
  • कभी कभी जब हम कुछ चीजे इतने जल्दी होने की उम्मीद नहीं करते है तो उस बात से परेशान हो जाते है इस प्रकार की दुविधा आपकी गर्लफ्रैंड के साथ भी हो सकती है ।
  • इसलिए अपने रिश्ते में थोड़ा स्पेस ज़रूर दे।

चीजों को समझने की जरूरत

  • कुछ लोग कुछ चीजों को समझने के बाद ही आगे के कदम उठाना पसंद करते है ।
  • हो सकता है की आपकी गर्लफ्रेंड के मन में भी यही चल रहा हो। वह आपको पसंद तो करती है पर इस रिश्ते के लिए तैयार होने में समय लग रहा हो।
Subscribe to