Anniversary Celebration Ideas: शादी की सालगिरह को यादगार कैसे बनाये

Anniversary Celebration Ideas: शादी की सालगिरह को यादगार कैसे बनाये

शादी एक बार होती है लेकिन उस दिन को याद करने का मौका आपको हर साल मिलता है। जिसे हम एनीवर्सरी (सालगिराह) कहते है। अपने प्यार तथा रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए यह सबसे अच्छा वक्त होता है।

जब आपका सोलमेट आपके जीवन में आ जाता है तो आप अकेले नहीं रहते| आपको कोई ऐसा मिल जाता है जिसके साथ आप अपने जीवन की सारी खुशियां और दुख शेयर करते हैं।

इसलिए एनीवर्सरी के दिन अपने प्यार को स्पेशल फील करवाना तो बनता है। शादी की सालगिराह सेलिब्रेट करने से आपके रिश्ते में नयापन आता है और आपके बिच प्यार भी बढ़ता है।

इसे यादगार बनाने के लिए आप कई सारी चीज़े कर सकते है। आज हम आपको बता रहे है Anniversary Celebration Ideas ताकि आप अपनी सालगिरह को पूरी तरह से एन्जॉय कर सके।

Anniversary Celebration Ideas: सालगिरह मनाये कुछ ऐसे अंदाज में

शादी के लम्हों को फिर से जिए

  • यदि आप अपनी सालगिरह को खास बनाना चाहते है तो अपने साथी को उस दिन की यादो से अवगत करवाए।
  • अपनी शादी के पलों को याद करने के लिए आप शादी के फोटोज और पर वीडियों देख सकते है।
  • अपने पुराने दिनों को याद करे की आप कैसे मिले थे और फिर रिश्ते में बंधे| इस तरह आपको आज का दिन भी स्पेशल लगेगा।

बस एक दूसरे के साथ रहे

  • शादी की सालगिरह को यादगार बनाने के लिए घर पर अकेले समय बिताने से अच्छा कुछ भी नहीं हो सकता है।
  • आप दोनों इस खास दिन साथ है, इससे ज्यादा स्पेशल भला और क्या हो सकता है।
  • घर पर बैठकर पिज्जा खाएं या फिर पसंदीदा खाना आर्डर कर ले, अपने साथी की फेवरेट मूवी देंखें, रोमांटिक डांस करें।

कही बाहर घूमने जाये

  • यदि आपके साथी को घूमने फिरने का बहुत शौक है तो फिर आपको उन्हें इस दिन बाहर घूमने ले जाना चाहिए।
  • आप उन्हें मूवी के साथ रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर करवाने ले जा सकते है।
  • साथ ही यदि आप उन्हें प्रपोज़ भी करते है तो इससे खास तो कुछ हो ही नहीं सकता।

एक खास तोहफा

  • शादी की सालगिरह का स्पेशल दिन तोहफे के बिना अधूरा है।
  • पति- पत्नी दोनों को ही एक दूसरे को कुछ न कुछ उपहार जरूर देना चाहिए।
  • साथ ही उपहार ऐसा हो की उसमें आपका पर्सनल टच हो। आप अपने हाथो से ही कार्ड या कोई आर्ट पीस तैयार कर सकते है।

कुछ अन्य तरीके:-

  1. आप अपने साथी को लव नोट लिखकर दे सकते है।
  2. आप शॉपिंग करने साथ जा सकते है और एक दूसरे के लिए अच्छे कपडे खरीद सकते है।
  3. यदि आप दोनों साथ में ज्यादा समय नहीं बिता पाते है तो ऐसे में आप सरप्राइज ट्रिप प्लान कर सकते है।
Subscribe to