आइये बनाये अपनी अरेंज मैरिज सबसे बेहतर

आइये बनाये अपनी अरेंज मैरिज सबसे बेहतर

अरैंज्ड मैरिज एक पुरानी परंपरा है, जो भारत में आज भी बरकरार है। इसके जरिए दो व्यक्ति एक दूसरे के पास आते हैं। दोनों में से किसी को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि सामने वाला व्यक्ति कैसा है। पेरेंट किसी अच्छे पार्टनर की तलाश करते हैं और फिर एक दो बार मिलकर जिंदगी भर का फैसला कर लिया जाता है। शादी से पहले दोनों पार्टनर एक दूसरे के बारे में बहुत कम ही जान पाते हैं।

आपके लिए जीवनसाथी की तलाश, आपके परिवार के द्वारा की जाती है। परिवार, आपके जीवनसाथी का चयन करके पूरी विधि-विधान के साथ विवाह कर देता है, उसके बाद निभाने और रिश्‍ते को बनाएं रखने की जिम्‍मेदारी आपकी है।

अरैंज्ड मैरिज को आप लॉटरी के रूप में ले सकते हैं। अगर आपकी किस्मत अच्छी हुई तो आपका पार्टनर आपके जैसा ही होगा। वहीं अगर आपकी अच्छी नहीं हुई तो सारी जिंदगी आपको ​कुछ चीजों से समझौता करना पड़ेगा। हालांकि शादी से पहले एक दूसरे से अजनबी रहना रोमांचक भी होता है, क्योंकि एक दूसरे को जानने के साथ-साथ प्यार धीरे-धीरे पनपता है।

अरैंज मैरिज में अपने पार्टनर को समझना और उनकी आदतों को जानना बड़ी चुनौती होती है। ये अगर बहुत मुश्किल नहीं है तो बहुत आसान भी नहीं है। ऐसे कई तरीके हैं जिससे आप अरैंज मैरिज पार्टनर को जल्दी समझ सकते हैं।

आप यह भी पढ़ सकते है:- Kam Umra Mai Shadi ke Fayde aur Nuksaan

इन् तरीको से बनाये अपने अरेंज मैरिज को सबसे बेहतर

arrange-marriage

दोस्त बनकर रहे:-
शादी के बाद आप अपने पार्टनर का अच्छा दोस्त बनकर रहे। इससे आप दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह से समझ पायेगे और आप दोनों का प्यार दिन पर दिन बढ़ता रहेगा।
पारिवारिक संबंध:-
अरेंज मैरिज करने के बाद आपको किसी से भी मुंह छिपाने की जरूरत नहीं पड़ती है और न ही किसी को कुछ बताने या वर्णन करने की। परिवार के साथ रिश्‍ते हमेशा मधुर रहते हैं। इससे दोनों परिवार ले दिल को बिलकुल भी ठेस नहीं पहुचती है। यह आपके जीवन में मधुरता लाता है।
सामाजिक रूप से अनुकूल:-
परिवार के द्वारा ढूंढा गया जीवनसाथी आपके समाज और समुदाय आदि से मेल खाता हुआ होता है, ऐसे में आपको संस्‍कृति आदि मूलभूत कारणों में समझौता नहीं करना पड़ता है। त्‍यौहार से लेकर संस्‍कार तक में आपको नयापन नहीं लगता, जिसके कारण खींचतान नहीं होती है।
आपसी सम्‍मान:-
परिवार के द्वारा ढूंढे गए जीवनसाथी के प्रति सम्‍मान हमेशा बना रहता है क्‍योंकि कहीं न कहीं अप्रत्‍यक्ष रूप से पारिवारिक दबाव आप पर रहता ही है। आप दोनों दाम्‍पत्‍य में बंध जाते हैं लेकिन बाकी रिश्‍तों को कभी दरकिनार नहीं कर पाते हैं।
प्रतिबद्ध रहना:-
अरेंज मैरिज के बाद आप फ्री बर्ड नहीं रहते हैं। आपको एडजस्‍ट करने के बाद, अपने पार्टनर के प्रति प्रतिबद्ध रहना पड़ता है। ऐसे में परिवार भी आपका साथ देता है और आपका पार्टनर भी आपकी सहायता करता है। यहे परिवार वालो के साथ रिश्ते को मजबूत बनता है।
Subscribe to